जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने दी समर्थन वापस लेने की धमकी, जालौर प्रकरण से आहत

Google Oneindia News

जयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान के जालौर जिले में दलित छात्र की मौत के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों की अगुवाई कर रहे राजेंद्र गुढ़ा ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार से समर्थन वापस लेने की धमकी दी है। गुढ़ा ने कहा कि जालौर के दलित छात्र को न्याय नहीं मिलता है तो गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। जयपुर में बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोषी साबित होने पर दलित बच्चे के हत्यारे को सरेआम फांसी दे दो। उन्होंने यहां तक कह दिया कि न्याय नहीं मिला तो गहलोत सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। लेकिन अपराधी के साथ राजपूत समाज को जोड़कर विलेन बनाने की कोशिश हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। मंत्री गुढ़ा ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर भी निशाना साधा। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि दलित के साथ अन्याय हो तो राजेंद्र गुढ़ा अपनी जान दे सकता है। लेकिन जो नेता अब इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। वह जब डांगावास प्रकरण हुआ और वहां 5 दलितों की जघन्य हत्या की गई थी। तब कहां थे। चाहे हमारे वर्तमान अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हो या फिर पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट उस समय भी दोनों प्रमुख पदों पर थे। लेकिन उस समय उन्होंने एक भी बात नहीं कही।

rajendra gudha

Rajasthan : सीएम गहलोत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, कहा- गुजरात में सरकार बनाएगी कांग्रेसRajasthan : सीएम गहलोत दो दिवसीय गुजरात दौरे पर, कहा- गुजरात में सरकार बनाएगी कांग्रेस

राजपूत समाज पर सवाल उठाए तो बर्दाश्त नहीं

मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि इस्तीफा देने वाले पानाचंद मेघवाल डांगावास दलित हत्याकांड के समय चुप क्यों थे। दलित बालक की हत्या की हर कोई निंदा करता है और अगर इस बालक को सरकार की ओर से न्याय नहीं मिलता है तो हम सभी बसपा से आए हुए साथी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे। भले ही इसके लिए हमारी विधानसभा सदस्यता क्यों नहीं चली जाए। गुढ़ा ने कहा कि इस बच्चे के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाए और अपराधी को दोषी होने पर सरेआम फांसी पर लटका दिया जाए। लेकिन अगर इस मामले में राजनीति करते हुए किसी ने पूरे राजपूत समाज पर सवाल उठाए तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।

bsp mla

सहयोगी मंत्री मेघवाल से नाराज हुए गुढ़ा

मंत्री गुढ़ा ने कहा कि अपराधी के साथ राजपूत समाज को जोड़कर विलेन बनाने की कोशिश हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयपुर में प्रेस वार्ता में गुढ़ा ने कहा कि राजपूत समाज को खलनायक बनाने की कोशिश ना करें। गुढ़ा अपनी ही कैबिनेट में सहयोगी मंत्री गोविंद मेघवाल से भी नाराज नजर आए। उन्होंने कि हमारे मंत्रिमंडल में साथी गोविंद मेघवाल भी आज मोबाइल पर कह रहे थे कि ठाकुरों ने हमें पीट-पीटकर हमारी पीठ तोड़ दी। राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मेरी गोविंद मेघवाल से हाथ जोड़कर विनती है कि किसी भी अपराधी की कोई जाति नहीं होती और इस मामले में एक समाज को विलेन बनाने की कोशिश नहीं की जाए।

bsp mla

Comments
English summary
Rajasthan: Minister Rajendra Gudha threatens to withdraw support, hurt by Jalore episode
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X