जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: 15 IPS अफसरों के तबादलों की इनसाइड स्टोरी, जानिए 8 जिलों के SP बदलने की असली वजह

Google Oneindia News

जयपुर, 8 जून। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने सोमवार रात करीब सवा 11 बजे पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस के तबादले कर दिए।इनमें 8 जिलाें के एसपी बदले गए हैं। हाल ही में शराब तस्करी के मामले में विवादाें में आए सिराेही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक काे हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर में लगाया है।

नागौर एसपी श्वेता धनखड़ को हटाया

नागौर एसपी श्वेता धनखड़ को हटाया

वहीं, नागाैर एसपी श्वेता धनखड़ काे जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। नागौर एसपी श्वेता धनकड़ पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने तीन दिन पहले ही सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया था और इसकाे लेकर वे डीजीपी से मिले थे। अब नागाैर एसपी अभिजीत सिंह काे लगाया है।

चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव को भी हटाया

चित्तौड़गढ़ एसपी दीपक भार्गव को भी हटाया

चित्ताैड़गढ़ में भी सीआईडी क्राइम ब्रांच ने लाॅकडाउन के दाैरान मादक पदार्थाें की तीन चार बार बड़ी खेप पकड़ी थी। इसकाे लेकर चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस दीपक भार्गव की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। अब चिताैडगढ़ एसपी काे हटा दिया गया। वहीं, जयपुर के वैशाली नगर में सुरंग खाेदकर चाेरी की गई चांदी की सिल्लियाें काे बरामद करने वाले एसओजी में एसपी लगे राजेश सिंह काे सवाई माधाेपुर में एसपी लगाया।

 इनके भी तबादले

इनके भी तबादले

सीआईडी सीबी उदयपुर में तैनात एसपी राजेन्द्र प्रसाद गाेयल काे चित्ताैडगढ़, प्रहलाद सिंह कृष्णियां काे डीसीपी ईस्ट जयपुर कमिश्नरेट, आदर्श सिधू काे डीसीपी जयपुर ट्रैफिक से एसपी प्रतापगढ़ और धर्मेन्द्र सिंह काे जाेधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी पूर्व से सिराेही एसपी लगाया। वहीं, लंबे समय से पोस्टिंग का इंतेजार कर रहे आईपीएस पंकज कुमार चाैधरी काे पाेस्टिंग देकर राज्य सरकार ने स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फाेर्स में कमांडेंट लगाया है।

 पंकज कुमार चौधरी को बर्खास्त किया गया था

पंकज कुमार चौधरी को बर्खास्त किया गया था

बता दें कि आईपीएस पंकज कुमार को दो शादी के मामले में पिछली भाजपा सरकार के समय केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद उन्हाेंने कैट में इस फैसले को चुनाैती दी थी। कैट की प्रधान पीठ ने पंकज कुमार काे बहाल करने के आदेश दिए थे। इसके बाद पंकज कुमार ने राज्य सरकार काे उपस्थिति दी थी। अब राज्य सरकार ने उन्हें पाेस्टिंग दी है।

15 IPS officers in Rajasthan

ASP Sanjay Gupta : राजस्थान पुलिस के एएसपी संजय गुप्ता के पीछे क्यों पड़ गए कांग्रेस, BJP व RLP के छह MLA?ASP Sanjay Gupta : राजस्थान पुलिस के एएसपी संजय गुप्ता के पीछे क्यों पड़ गए कांग्रेस, BJP व RLP के छह MLA?

Comments
English summary
Inside story of transfers of 15 IPS officers in Rajasthan Pankaj Chaudhary got posting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X