जयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gaurav Budania AIR 13 UPSC 2020 : दो माह में 2 बार अफसर बना गौरव बुडानिया, RAS के बाद अब IAS

Google Oneindia News

जयपुर, 25 सितम्बर। मिलिए इनसे ये हैं गौरव बुडानिया। राजस्थान का वो शख्स जो देश व प्रदेश की सबसे मुश्किल में से एक आईएएस व आरएएस दोनों में कामयाबी हासिल की है। आरएएस 2018 में 12वीं हासिल करने वाले गौरव बुडानिया ने अब आईएएस 2020 में 13वीं रैंक पाई है। ऐसे में राजस्थान का एसडीएम गौरव बुडानिया अब किसी ना किसी जिले में बतौर कलेक्टर काम करते नजर आ सकते हैं।

आईएएस गौरव बुडानिया की जीवनी

आईएएस गौरव बुडानिया की जीवनी

यूपीएएसी 2020 में 13वीं रैंक हासिल करने वाले गौरव बुडानिया मूलरूप से झुंझुनूं जिले की अलसीसर तहसील के गांव कबीरसर के रहने वाले हैं। इनका बचपन चूरू में ​बीता। इनके पिता रामप्रताप सिंह बुडानिया चूरू में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत है। गौरव बुडानिया ने आईआईटी (बीएचयू) से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गए थे।

 दो माह दो बार अफसर बने गौरव बुडानिया

दो माह दो बार अफसर बने गौरव बुडानिया

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने दो माह पहले ही आरएएस 2018 का परिणाम घोषित किया था, जिसमें गौरव बुडानिया ने 12वीं रैंक हासिल की थी और 13 रैंक प्राप्त करते हुए यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर डाली। संभवतया ये राजस्थान के पहले शख्स हैं, जो महज दो माह में दो बार टॉप लेवल के अफसर बने हैं।

कटनी बिहार के शुभम ने किया टॉप

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससपी ने सिविल सेवा परीक्षाा 2020 (UPSC CSE-2020 Results) का रिजल्ट 24 सितम्बर को घोषित किया है, जिसमें 761 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया है। कटनी बिहार के शुभम कुमार ने टॉप किया है। भोपाल की जागृति अवस्थी दूसरे और आगरा की अंकिता जैन ने तीसरा स्थान पाया है। राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी का 15वीं रैंक पर चयन हुआ है।

यूपीएससी 2020 के टॉप 100 में राजस्थान के अभ्यर्थी

यूपीएससी 2020 के टॉप 100 में राजस्थान के अभ्यर्थी

अलवर की देवयानी - 11वीं रैंक

चूरू के गौरव बुडानिया - 13वीं रैंक
जयपुर के दिव्यांशु - 30वीं रैंक
अजमेर के वैभव रावत - 25वीं रैंक
जयपुर के प्रणव विजयवर्गीय - 65वीं रैंक
जयपुर की खुशबू लाठर - 111वीं रैंक

यूपीएससी सिविल सेवा 2020 के टॉपर

1 शुभम कुमार

2 जागृति अवस्थी
3 अंकिता जैन
4 यश जालुका
5 ममता यादव
6 मीरा को
7 प्रवीण कुमार
8 जीवनी कार्तिक नागजीभाई
9 अपाला मिश्रा
10 सत्यम गांधी

 यूपीएससी 2020 के टॉपर इंजीनियर

यूपीएससी 2020 के टॉपर इंजीनियर

Shubham Kumar AIR 1 UPSC 2020 : यूपीएससी 2020 टॉप करने वाले कटनी बिहार के शुभम कुमार इंजीनियर हैं। मुम्बई आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की प्राप्त कर चुके हैं। शुभम पूर्व में भी 290वीं रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा कर चुके हैं। वर्तमान में आईपीएस हैं।

Jagrati Awasthi AIR 2 UPSC 2020 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 की सेकंड टॉपर रहीं जागृति अवस्थी भी इंजीनियर हैं। ये मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली हैं। जागृति ने महारत्न कंपनी की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी शुरू की। चार साल से टीवी नहीं देखा।

Ankita Jain AIR 3 UPSC 2020 : यूपीएससी में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली अंकिता जैन उत्तर प्रदेश के आगरा की बहू हैं। ये भी इंजीनि​यर हैं। इसी साल जुलाई में डिफेंस एस्टेट निवासी डॉ. राकेश त्यागी और डॉ. सविता त्यागी के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस बेटे अभिनव त्यागी से अंकिता की शादी हुई है। ये वर्तमान में ऑडिट एंड अकाउंट सर्विसेज में मुंबई पोस्टेड हैं।

Om Prakash Gupta : किराना स्टोर संचालक का बेटा बना IAS, पहले BPSC Topper अब UPSC 2020 AIR 339Om Prakash Gupta : किराना स्टोर संचालक का बेटा बना IAS, पहले BPSC Topper अब UPSC 2020 AIR 339

{document1}

Comments
English summary
IAS Gaurav Budania Biography in Hindi After RAS 2018 now got 13 rank in UPSP 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X