कोरोना महामारी को लेकर राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, मेहंदीपुर बालाजी धाम में दिखा असर
दौसा। राजस्थान सरकार की कोविड- 19 को लेकर जारी की गई नई एडवाइजरी का असर अब दौसा जिले के मेहंदीपुर बालाजी धाम में भी दिखने लगा है। बता दें कि होली के मौके पर हमेशा यहां लक्खी मेले का आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने आराध्य मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए आते हैं।

24 मार्च 2021 तक तक मेहंदीपुर बालाजी में लोगों का हुजूम उमड़ रहा था, मगर 25 मार्च से कोरोना महामारी की वापसी के चलते जारी हुई नई एडवाइजरी के बाद अब गिनती के लोग मेहंदीपुर बालाजी में नजर आ रहे हैं। हालांकि मेहंदीपुर बालाजी में जो इस वक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए जा रहे हैं।
उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई खास एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। ना ही किसी भी तरह की कोई रोक-टोक है, लेकिन राजस्थान सरकार की नई एडवाइजरी के चलते अब विश्व प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी धाम में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी है।