जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब फ्रूट बॉक्स से फलों की जगह निकला मोटा लंबा अजगर, तो पहुंची स्नेक कैचर गर्ल, फिर...

Google Oneindia News

जबलपुर, 24 अगस्त: बारिश के मौसम में जीव जंतुओं की भी बाढ़ आ जाती हैं और इंसानी इलाकों में हर वक्त खतरा मंडराता रहता है। सांप अरु मोटे अजगर का नाम सुनते ही इंसान को कपकपी छूटने लगती है। कुछ ऐसा ही मप्र के जबलपुर में हुआ, जब एक दुकानदार फल की पेटी से फल निकाल रहा था, लेकिन उसमें आठ फुट लंबा मोटा अजगर कुंडली मारे बैठा था। यह देख दुकानदार और ग्राहक दोनों के होश उड़ गए।

पेटी में से फल की जगह अजगर

पेटी में से फल की जगह अजगर

शाम के वक्त शहर के रामपुर चौराहे पर एक फल की दुकान में उस वक्त हडकंप मच गया, जब पता चला कि फल में पेटी में अजगर है। दरअसल एक ग्राहक को फल देने के लिए दुकानदार वहां रखी पेटी से फल निकाल रहा था। जैसे ही उसने पेटी के अंदर हाथ डाला तो उसके हाथ में अजगर लिपट गया। किसी तरह उसने पेटी के साथ अजगर से हाथ हटाया और घबराकर दूर भाग खड़ा हुआ। यह माजरा देख ग्राहक के भी होश उड़ गए।

एनिमल वेलफेयर सोसायटी को की गई खबर

एनिमल वेलफेयर सोसायटी को की गई खबर

दुकान में इस तरह से अजगर मिलने की खबर एनिमल वेलफेयर सोसायटी को की गई। थोड़ी देर बाद सोसायटी की अंकिता पांडे नाम की स्नेक कैचर गर्ल पहुंची। अजगर का रेस्क्यू किया गया, फिर उसे व्यवस्थित ढंग से एक छोटे ड्रम में डाला गया। इसके बाद सोसायटी के जरिए इस अजगर को जंगली क्षेत्र के एक जलाशय में छोड़ा गया।

8 फुट का था मोटा अजगर

8 फुट का था मोटा अजगर

स्नेक कैचर अंकिता पांडे बताती है कि अजगर विशाकाय सांपों की एक प्रजाति हैं। लेकिन बारिश के मौसम में बिलों से ये बाहर निकलने लगते है। खुराक की तलाश में इन्हें जहां जगह मिलती है, वहां विचरण करने लगते है। यह सांपों की दुनिया में विषहीन माना जाता है। वन्य प्राणियों को ही यह अपनी खुराक बनाता हैं। जबलपुर में फल दुकान में मिला अजगर करीब फुट का था।

बारिश के मौसम में सतर्क रहने की जरुरत

बारिश के मौसम में सतर्क रहने की जरुरत

एनिमल वेलफेयर सोसायटी का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरह के जीव जंतु अपना ठिकाना बदलते थे। बारिश का पानी बिलों में पहुंचते ही सांप या अन्य तरह के जीव बाहर आ जाते है। नदी नाले से बहकर भी ये अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढने की तलाश में रहते हैं। इस वजह से कई बार यह विचरण करते हुए रहवासी क्षेत्रों घरों में पहुंच जाते है। जीव जंतु विशेषज्ञों कहते है कि ऐसे मौसम में घर के सभी दरवाजे खिड़की बंद रखना चाहिए। यदि कही पर सांप अजगर जैसे जीव जंतु प्रवेश भी कर जाए तो सावधानी पूर्वक उस जगह से हट जाना चाहिए। फिर इसकी विशेषज्ञों को सूचना दें ताकि बगैर कोई नुकसान पहुंचाए ऐसे जीव जंतुओं को उनकी सही जगह पहुँचाया जा सकें।

ये भी पढ़े-गालीबाज भव्या रॉय के बाद जबलपुर की ड्रंकर स्कूटी गर्ल का Video Viral, मचाया हंगामाये भी पढ़े-गालीबाज भव्या रॉय के बाद जबलपुर की ड्रंकर स्कूटी गर्ल का Video Viral, मचाया हंगामा

Comments
English summary
Python came out of fruit box in Jabalpur snake Catcher rescued and caught him lost everyone's senses
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X