जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मर्डर मिस्ट्री: कार के अंदर लड़की का क़त्ल, न्यूज़ चैनल की ID और पिस्टल...लड़के ने क्यों कर दिया कांड

पुलिस ने देखा कि कार के पीछे वाली सीट पर एक लड़की के सीने से खून बह रहा था और वही आज तक 24/7 लिखी न्यूज चैनल की आईडी, पिस्टल और खाली खोखा मिला। लड़की की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस की FSL टीम को बुलाया गया।murder

Google Oneindia News

जबलपुर, 24 जुलाई: ब्लेक फिल्म लगी कार के अंदर एक न्यूज़ चैनल की आईडी, पिस्टल, गायब वो लड़का... और लड़की के क़त्ल का राज ने जबलपुर में सनसनी मचा दी। मंगेली हाईवे नर्मदा पुल पर खड़ी स्विफ्ट कार में यह वारदात हुई। थ्रिलर मूवी की कहानी की तरह लड़की को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। कार की छत पर मोबाइल और बाहर एक चप्पल भी मिली जिसके सहारे पुलिस क़त्ल करने वाले आरोपी तक पहुंचेगी।

हाईवे ब्रिज पर खड़ी मिली स्विफ्ट कार

हाईवे ब्रिज पर खड़ी मिली स्विफ्ट कार

जबलपुर के मंगेला हाईवे पर नर्मदा ब्रिज पर जब सफ़ेद रंग की लावारिस स्विफ्ट कार पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी की नजर पड़ी तो वारदात का पता चला। कार की छत के ऊपर एक एक मोबाइल और बाहर एक चप्पल पड़ी देख पुलिस को किसी घटना की आशंका हुई। जहाँ पुलिस ने देखा कि कार के पीछे वाली सीट पर एक लड़की के सीने से खून बह रहा था और वही आज तक 24/7 लिखी न्यूज चैनल की आईडी, पिस्टल और खाली खोखा मिला। लड़की की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस की FSL टीम को बुलाया गया।

IT पार्क स्थित कंपनी में टीम लीडर थी मृतिका

IT पार्क स्थित कंपनी में टीम लीडर थी मृतिका

सनसनीखेज इस हत्या का शिकार मृतिका की पहचान 25 वर्षीय अनिभा केवट के रूप में हुई। पुलिस ने जब उसके बारे में पता लगाया तो मालूम हुआ कि वह IT पार्क स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत थी और टीम लीडर थी। उसके दफ्तर में काम करने वाले सहयोगियों से पुलिस को जानकारी लगी कि अनिभा को उसके जान-पहचान वाला कोई बादल पटेल नाम का युवक कार से लेकर गया था। दोपहर लगभग तीन बजे वह ऑफिस छोड़कर बादल के साथ चली गई थी।

कौन है बादल पटेल ?

कौन है बादल पटेल ?

वारदात की पड़ताल में पुलिस ने कार से जिस कथित आजतक 24/7 नाम के न्यूज़ चैनल की आईडी मिली, उसके साथ एक आई कार्ड भी मिला, जिसमें संभागीय ब्यूरो के रूप बादल पटेल का नाम दर्ज था। ये वही बादल पटेल है जो कुछ समय पहले शहर में फर्जी पत्रकारों की गैंग में शामिल रहा और पुलिस ने अवैध वसूली के मामले में उसे भी गिरफ्तार किया था। शहर के रांझी इंद्रा नगर इलाके में रहता है।

किसी विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड है कार

किसी विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड है कार

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने वारदात वाली कार के नंबर को जब ट्रेस किया तो वह शहर के बजरंग नगर निवासी थियोफिल विजय कुमार लाल के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। कार मालिक से जब पुलिस ने पूछताछ की, उसने बताया कि बादल पटेल उसका दोस्त है और अक्सर वह उसकी कार मांगकर ले जाता था। शनिवार को भी वह किसी काम का कहकर उससे कार ले गया था।

बादल और अनिभा में था लव-अफेयर

बादल और अनिभा में था लव-अफेयर

कार की छत पर बादल के मिले मोबाइल फोन से कॉल डिटेल और मैसेज बॉक्स की पड़ताल से पता चला कि बादल और अनिभा के बीच काफी समय से संबंध थे। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था, इस बात की मृतका के घर वालों से पुलिस पूछताछ में भी पुष्टि हुई है। लेकिन कुछ महीनों पहले फर्जी पत्रकार गैंग में शामिल बादल पटेल जब पुलिस के हत्थे चढ़ा तो अनिभा ने बादल से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था।

बादल ने लगाईं मौत की छलांग या फिर कुछ और...

बादल ने लगाईं मौत की छलांग या फिर कुछ और...

फ़िल्मी अंदाज में हुई इस हत्या की कहानी में कई पेंच है, जिसे सुलझाने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कई टीम गठित की है। कई एंगल पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार के बाहर एक चप्पल और बादल का मोबाइल मिलने से पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि बादल ने ही वारदात को अंजाम दिया फिर पुल से उसने नर्मदा में छलांग लगा दी हो। रविवार को गोतोखोरों की मदद से नर्मदा में खोजबीन जारी रही।

ये भी पढ़े-कलयुगी बेटा: बाप को किया अधमरा, फिर कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया

English summary
murder mystery in jabalpur Girl murdered inside car aaj tak news channel badal patel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X