जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jabalpur News: बिशप पीसी सिंह ने स्कूलों की राशि का भी किया गोलमाल, खरीद ली डेढ़ करोड़ की गाड़ियां

Google Oneindia News

(Jabalpur News) चर्च लैंड स्केम और मिशनरी शैक्षिणक संस्थानों की करोड़ों की राशि का गोलमाल करने के आरोपी बिशप पीसी सिंह के घर छापे में 8 लग्जरी गाड़ियों का पता चला था। ईओडब्ल्यू जांच में 5 गाड़ियां स्कूलों की राशि से खरीदने का खुलासा हुआ हैं। जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। सभी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है। EOW बिशप से जुड़े दस्तावेजों को अभी भी खंगालता ही जा रहा है।

इतनी गाडियां जैसे कोई ट्रेवल एजेंसी हो

इतनी गाडियां जैसे कोई ट्रेवल एजेंसी हो

करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति के मामले में आरोपी द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया चेयरमैन रहे बिशप पीसी सिंह के बंगले में महंगी जिन लग्जरी गाड़ियों की लाइन लगी रहती है, उसमें से कई गाडियां स्कूलों की राशि से खरीदी गई। महंगी गाड़ियों का शौक़ीन बिशप हमेशा लग्जरी लाइफ के सपनों को पूरा करता रहा। गाड़ियों को देखकर ऐसे लगता था जैसे कोई ट्रेवल एजेंसी हो। इसी चमक दमक के सहारे बिशप से कई प्रभावशाली लोग भी जुड़ते गए।

अन्य संस्थाओं में राशि ट्रांसफर करवाकर खरीदी गाडियां

अन्य संस्थाओं में राशि ट्रांसफर करवाकर खरीदी गाडियां

बिशप की हर कारगुजारी को बेनकाब करने में जुटी EOW की जांच टीम ने एक और बड़ा खुलासा किया है। ईओडब्ल्यू जबलपुर एसपी देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि बिशप से संबंधित जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, उसमें पता चला कि लग्जरी गाड़ियों को खरीदने में स्कूलों की राशि का इस्तेमाल किया गया। मिशनरी स्कूलों की राशि पहले अन्य संस्थाओं में ट्रांसफर करवाई जाती थी। फिर उस ट्रांसफर राशि का उपयोग बिशप की फैमली अपनी निजी खरीदारी में करती आई। आठ में से 5 गाडियां ऐसी ही रकम से खरीदना पाई गई।

EOW में जब्त 5 गाड़ियों की कीमत डेढ़ करोड़

EOW में जब्त 5 गाड़ियों की कीमत डेढ़ करोड़

जांच टीम ने दस्तावेजों की पड़ताल के आधार पर जिन पांच गाड़ियों को जब्त किया, उसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। जिसमें ट्रेवलर, डिस्कवरी जैसी महंगी गाडियां भी शामिल है।
1. Land Rover Discovery
2. Toyota Innova
3. Ford Endeavour
4. Force Traveler
5. Mahindra TUV

घर से बरामद हुई थी करोड़ों की नकदी, ज्वैलरी

घर से बरामद हुई थी करोड़ों की नकदी, ज्वैलरी

ठीक एक महीने यानी 8 सितंबर को पीसी सिंह के जबलपुर स्थित बंगले में पड़े छापे में करोड़ों की नकदी, विदेशी मुद्रा और गोल्ड ज्वैलरी बरामद हुई थी। इतना कैश था कि नकदी गिनने के लिए जांच टीम को मशीन तक बुलाना पड़ी था। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में करोड़ों की बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी मिले थे।

शैक्षणिक संस्थाओं की कमाई से कई जमीने भी खरीदी

शैक्षणिक संस्थाओं की कमाई से कई जमीने भी खरीदी

इस कार्रवाई में बिशप और उसके रिश्तेदारों, खास लोगों के नाम बेशकीमती जमीनों के दस्तावेज भी बरामद हुए थे। साथ ही स्कूलों के नाम खरीदी गई जमीनों को पीसी सिंह बैंक और वेयरहॉउस को किराए पर दे दिया। इसके प्रमाण भी जांच टीम ने बरामद किए थे। साथ ही धार्मिक संस्थाओं के नाम कितनी जमीने रही और वर्तमान में उनकी क्या स्थिति है, इस बारे में पड़ताल जारी है। आशंका है कि उन जमीनों में से भी कुछ बेशकीमती जमीन इसने बेच दी। जिसकी किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। हालांकि इसकी हकीकत जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगी।

ये भी पढ़े-Jabalpur News: बिशप पीसी सिंह के जरोहा ट्रस्ट खाते में करोड़ों रुपए, बोगस लोगों के नाम ट्रांसफर हुई राशिये भी पढ़े-Jabalpur News: बिशप पीसी सिंह के जरोहा ट्रस्ट खाते में करोड़ों रुपए, बोगस लोगों के नाम ट्रांसफर हुई राशि

Comments
English summary
jabalpur bishop pc singh crores of luxury vehicles purchased amount of missionary school
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X