जबलपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP निकाय चुनाव: छिंदवाड़ा में CM शिवराज का विमान ख़राब, सिंगरौली का कार्यक्रम रद्द, जबलपुर से पहुंचे सतना

छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर विमान ख़राब हुआ है। विमान में क्या खराबी आई है, अभी तक यह स्पष्ट नही हो सका है। फिलहाल जबलपुर के लिए सड़क मार्ग से सीएम के रवाना होने के बाद उक्त मार्ग में सुरक्षा के प्रबंध किए गए है।

Google Oneindia News

छिंदवाड़ा, 01जुलाई: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का शुक्रवार को छिंदवाड़ा में रोड-शो था। आयोजन के बाद जब वह विमान से जब वह रवाना होने वाले थे, तो विमान में अचानक खराबी आ गई। जिससे हडकंप मच गया। उसके बाद सीएम को सड़क मार्ग से जबलपुर फिर वहां हेलीकाप्टर से सतना के लिए रवाना होना पड़ा।

cm

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी जगहों पर रोड-शो के लिए जा रहे है। शुक्रवार को भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में भी सभाएं थी, जहाँ छिंदवाड़ा से उड़ान भरने के पहले विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से वह सड़क मार्ग से जबलपुर फिर हेलीकाप्टर से आगे सतना के लिए रवाना हुए। सीएम शिवराज ने इस बारे में ट्वीट भी किया। ख़राब हालत में विमान छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर ही खड़ा है।

cm 2

सिंगरौली की जनता से माँगी माफी
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट किया कि शुक्रवार को उनका भोपाल, छिंदवाड़ा, सतना और सिंगरौली में रोड-शो जन सभाओं का कार्यक्रम था। लेकिन छिंदवाड़ा में विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण देर हुई। सतना में भी सीएम अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंचे। उसके बाद उन्हें सिंगरौली पहुंचना था, लेकिन देरी की वजह वहां का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि 'आज सिंगरौली पहुंच पाना अब संभव नहीं है, मैं सिंगरौली की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं कि आज आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूँ'।

सड़क मार्ग पर किए गए सुरक्षा के प्रबंध
अचानक सीएम शिवराज के सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना होने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन एक्टिव हो गया। जबलपुर तक पहुँचने वाले रूट पर आनन-फानन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। जब वह जबलपुर पहुँचने के बाद हेलीकाप्टर से सतना के लिए रवाना हो गए तब प्रशासन ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़े-MP Nikay Chunav 2022: जबलपुर में भाजपा के 15 बागियों पर चला अनुशासन का कोड़ा, 6 साल के लिए सस्पेंड

Comments
English summary
After the road-show in Chhindwara, CM Shivraj's plane broke down, left for Jabalpur by road
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X