क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विश्व के सबसे बड़े खरगोश की चोरी, खोजने वाले के लिए इनाम की घोषणा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है नाम

लंदन में विश्व का सबसे बड़ा खरगोश डैरियश गायब हो गया है, जिसकी तलाश में लंदन पुलिस दिन रात कोशिश कर रही है।

Google Oneindia News

लंदन, अप्रैल 13: इंग्लैंड की पुलिस इन दिनों बेहद अजीब केस को लेकर काफी ज्यादा परेशान है। मामला है, विश्व के सबसे बड़े खरगोश के गायब हो जाने की। विश्व का सबसे बड़ा खरगोश अचानक अपने घर से गायब हो गया है और लाख कोशिशों के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। डैरियश नाम का जो खरगोश गायब हुआ है वो विश्व का सबसे बड़ा जिंदा खरगोश है और उसके गायब होने के बाद उसकी मालकिन के दुखों का ठिकाना नहीं है। वहीं, लंदन की पुलिस चप्पे-चप्पे पर इस खरगोश को खोजने की कोशिश कर रही है लेकिन उसे डैरियश कहीं नहीं मिल रहा है।

विश्व का सबसे बड़ा खरगोश

विश्व का सबसे बड़ा खरगोश

डैरियश...विश्व का सबसे बड़ा जिंदा खरगोश। जो 4 फीट 3 इंच यानि 129 सेंटीमीटर लंबा है। डैरियश के नाम विश्व का सबसे बड़ा खरगोश होने का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज है। लेकिन पिछले हफ्ते डैरियश अचानक अपने घर वर्सेस्टशायर से गायब हो गया और रिपोर्ट में कहा गया है कि किसी ने इस खरगोश को चुरा लिया है। जिसके बाद डैरियश की मालकिन एनेट एडवर्ड्स काफी ज्यादा परेशान और दुखी हैं। डैरियश की चोरी के बाद लंदन पुलिस ने लंदन के लोगों से अवार्ड जीतने वाले इस खरगोश को सुरक्षित खोजने में मदद करने की अपील की है। द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात को अचानक डैरियश गायब हो गया और बाद में पता चला है कि डैरियश को किसी ने चुरा लिया है।

2010 में मिला था अवार्ड

2010 में मिला था अवार्ड

इंग्लैंड की वेस्ट मर्शिया पुलिस का मानना है कि विश्व के सबसे लंबे खरगोश डैरियश को उसके घर से आधी रात को चुराया गया है। साल 2010 में डैरियश को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व का सबसे बड़ा खरगोश होने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था। डैरियश की मालकिन एनेट एडवर्ड्स ने डैरियश को खोजने वाले के लिए इनाम की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि जो भी डैरियश को खोजकर लाएगा उसे 1 हजार पाउंड यानि करीब एक लाख भारतीय रुपये का इनाम दिया जाएगा। एनेट एडवर्ड्स ने कहा है कि डैरियश के गायब हो जाने के बाद वो बिल्कुल अकेला महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि डैरियश उनके परिवार का हिस्सा है और परिवार का अगर कोई सदस्य गायब हो जाए तो जितना दुख होता है, अभी उन्हें इतना ही दुख हो रहा है। वो डैरियश को खोजने के लिए व्याकुल हैं।

डैरियश की तलाश जारी

डैरियश की तलाश जारी

पुलिस के मुताबिक डैरियश को उस वक्त चुराया गया है जब घर में सभी लोग सो रहे थे और डैरियश घर के लॉन में बने अपने छोटे से घर में था। पुलिस के मुताबिक 10 अप्रैल और 11 अप्रैल की दरम्यानी रात किसी ने उसे चुराया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि 'खरगोश डैरियश अपने आप में काफी अद्भुत है और अलग है। वो चार फीट से ज्यादा लंबा है और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम शामिल है, लिहाजा इस खरगोश की तलाश करना बेहद जरूरी है'। वहीं, डैरियश की मालकिन एनेट एडवर्ड्स ने सोशल मीडिया पर लोगों से डैरियश को जल्द से जल्द खोज देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक हजार पाउंड इनाम देने की भी घोषणा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर डैरियश के चोरी हो जाने को सबसे दुखभरा वक्त बताया है। डैरियश के नाम पिछले 11 सालों से विश्व का सबसे लंबा खरगोश होने का रिकॉर्ड है और उसे ये अवार्ड 6 अप्रैल 2010 को मिला था।

महामारी के दौरान धरती पर भारी संख्या में उतरे एलियन, 7200 UFO के उतरने की पुष्टि, दहशत में दुनियामहामारी के दौरान धरती पर भारी संख्या में उतरे एलियन, 7200 UFO के उतरने की पुष्टि, दहशत में दुनिया

Comments
English summary
In London, the world's largest rabbit, Darius, has gone missing, London police searching Darius worlds biggest rabbit day and night
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X