क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

China: दुनिया की सबसे बड़ी Apple फैक्ट्री में लड़ाई, मजदूरों का सब्र किस बात पर टूटा?

चीन स्थित एपल फैक्ट्री में कर्मचारियों का सुरक्षा कर्मियों के साथ संघर्ष हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण लागू कठोर लॉकडाउन और विवाद के कारण मजदूर नाराज हो गए जिसके बाद संघर्ष हुआ।

Google Oneindia News

चीन के झोंगझोउ शहर में दुनिया की सबसे बड़ी एपल आईफोन फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में कोरोना वायरस के कारण लागू प्रतिबंधों के बीच संविदा संबंधी विवाद के चलते कर्मचारियों के उग्र विरोध प्रदर्शन की खबर है। इसे लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं। सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में कई श्रमिकों के घायल होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कई वीडियो में हंगामे की झलकी देखी जा सकती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वीडियो में सैकड़ों कर्मचारी फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों संग संघर्ष करते दिख रहे हैं। इस दौरान नकाब पहने हजारों प्रदर्शनकारी सफेद सुरक्षात्मक सूट पहने पुलिसकर्मियों का सामना करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखता है कि एक व्यक्ति के सिर पर डंडा मारा गया और एक अन्य को उसके हाथ पीछे की ओर बांधकर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर की गई इस पोस्ट में कहा गया कि ये लोग संविदा के उल्लंघन का विरोध कर रहे थे।

कोरोना पाबंदियों के कारण रहना हुआ मुश्किल

फॉक्सकॉन के एक प्रतिनिधि ने इस घटना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। आपको बता दें कि चीन के झेंगझोऊ स्थित इस एपल संयंत्र में अक्तूबर से तनाव देखा जा रहा था। कोरोना पाबंदियों के कारण लागू लॉकडाउन से श्रमिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा था। आईफोन सिटी में 2,00,000 से अधिक श्रमिकों में से कई को आइसोलेट किया जा चुका था। उन्हें भोजन व दवाओं की मुश्किल हो रही थी।

फैक्ट्री में कोविड फैलने का खतरा!

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेतन भुगतान नहीं होने और कोरोना संक्रमण फैलने की आशंकाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। एक वीडियो में उग्र श्रमिक एक प्रबंधक को घेरे हुए नजर आए। एक श्रमिक ने कहा कि सभी श्रमिकों के कोविड पॉजिटिव होने का खतरा है। मजदूर अपने फैकट्री में रह रहे थे। इस दौरान उनका बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं था। इसके बाद पिछले महीने हजारों कर्मचारी कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा के अपर्याप्त उपायों और बीमार पड़ने वाले सहकर्मियों को कोई मदद नहीं मिलने की शिकायतों के कारण कारखाना छोड़कर चले गए।

बीते महीने पैदल ही फैक्ट्री छोड़ भागे थे मजदूर

बीते महीने पैदल ही फैक्ट्री छोड़ भागे थे मजदूर

दरअसल चीन में बढ़ते कोरोना के बीच लोगों को बचाने के लिए जिनपिंग सरकार ने कई शहरों में कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं। जिससे लोगों में गुस्सा पनप रहा है। इससे पहले आईफोन फैक्टरी से ही सैकड़ों मजदूर भागकर अपने घरों की ओर पैदल जाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। लगभग एक महीने पहले ये मजदूर किसी तरह फैक्ट्री से भाग कर पैदल ही सैंकड़ों किलोमीटर दूर अपने घर जा रहे थे। ऐसा उन्होंने लॉकडाउन और प्रतिबंधों से बचने के लिए किया था।

सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान खान को घड़ी गिफ्ट की, बीवी ने चोरी से 20 लाख डॉलर में बेच डाला!

Comments
English summary
Workers clash with security personnel at giant iPhone factory in China
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X