क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लीथियम के कारण क्या मुश्किल में पड़ जाएगा हमारा भविष्य? - दुनिया जहान

सतत ऊर्जा की दिशा में बढ़ती दुनिया में लीथियम की मांग लगातार बढ़ रही है, लेकिन इसके स्रोत सीमित हैं. क्या भविष्य की अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

लीथियम बैटरी
Wan Shanchao/VCG via Getty Images
लीथियम बैटरी
Click here to see the BBC interactive

बीते एक साल में लीथियम की क़ीमतों में चार गुना से ज़्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वजह ये कि लकड़ी से भी हल्की इस धातु के बिना इलेक्ट्रिक कारें नहीं बनाई जा सकतीं. ऐसी कारें ख़ास लीथियम बैटरी से चलती हैं जिन्हें बार-बार चार्ज किया जा सकता है.

कारों के अलावा लीथियम बैटरी का इस्तेमाल फ़ोन और लैपटॉप में भी होता है और आने वाले वक्त में ग्रीन एनर्जी यानी सतत ऊर्जा स्टोर करने के लिए भी इनके इस्तेमाल की योजना है.

कई देश अब पेट्रोल-डीज़ल छोड़ ग्रीन एनर्जी की तरफ़ बढ़ने की कोशिश में हैं. यानी भविष्य में लीथियम बैटरियों का इस्तेमाल और बढ़ेगा.

लेकिन चिंता का विषय ये है कि दुनिया में लीथियम के भंडार सीमित हैं. 2021 में इंवेस्टमेंट बैंक यूबीएस ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक़ लीथियम के मौजूदा भंडार 2025 तक ख़त्म हो सकते हैं.

तो दुनिया जहान में इस सप्ताह सवाल ये कि क्या भविष्य की अपनी बढ़ती ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?

इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क
BBC
इलेक्ट्रिक चार्जिंग नेटवर्क

क्यों ज़रूरी है बैटरी?

सुज़ैन बाबिनिक अमेरिका के आर्गोन नेशनल लेबोरेटरी में प्रोग्राम लीड हैं. वो इलेक्ट्रिक एनर्जी को केमिकल में स्टोर करने के तरीकों पर काम करती हैं.

वो कहती हैं, "बैटरी एनर्जी स्टोर करने का एक तरह का उपकरण है. थर्मल, ग्रेविटेशनल, काइनेटिक जैसी कई तरह की एनर्जी होती हैं. इनके अलावा एक और तरह की एनर्जी होती है जिसे हम केमिकल एनर्जी कहते हैं. बैटरी एनर्जी को केमिकल के रूप में स्टोर कर सकती हैं."

वो बताती हैं कि दुनिया की पहली बैटरी क़रीब दो सौ साल पहले बनाई गई थी. इसमें एक तरफ तांबे के तार थे तो दूसरी तरफ जस्ते के. इनके बीच में नमकीन पानी था. ये अधिक चार्ज स्टोर नहीं कर पाती थी. इसके बाद 1860 में पहली लीड-एसिड बैटरी बनाई गई. हालांकि कारों में इनका इस्तेमाल इसके दशकों बाद ही किया जा सका.

वो कहती हैं, "ये बैटरी चार्ज स्टोर करने में सक्षम थी और कम तापमान में काम कर सकती थी. सर्दियों में कार स्टार्ट करने में इनकी मदद ली जाती थी. लेकिन लीड-एसिड बैटरी आकार में बड़ी और भारी होती थी. दरअसल हेनरी फोर्ड ने सौ साल पहले जो इलेक्ट्रिक कार बनाई उसमें लीड-एसिड बैटरी का इस्तेमाल किया, लेकिन ये बड़ी थी और ज़रुरत के अनुसार अधिक चार्ज नहीं रख पाती थी."

बैटरी के इतिहास में अहम मोड़ 1980 के दशक में आया जब लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन के लिए लीथियम आयन बैटरियां बनने लगीं. पहले की बैटरियों के मुक़ाबले इनका वज़न कम था और ये अधिक चार्ज स्टोर कर पाती थीं.

वो बताती हैं, "वैज्ञानिक कंज़्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स में इस्तेमाल होने वाली लीथियम आयन बैटरी को और बेहतर बनाना चाहते थे, ताकि इसे इलेक्ट्रिक कारों में लगाया जा सके. ये सच है कि इसके लिए कई बदलावों की ज़रूरत थी, लेकिन इससे ये उम्मीद बंधी कि इलेकट्रिक कारें वाकई में संभव हैं."

सामान्य भाषा में समझें तो एक आम बैटरी में एक तरफ धातु का कैथोड होता है और दूसरी तरफ ग्रेफाइट का एनोड होता है. इनके बीच में इलेक्ट्रोलाइट नाम का केमिलक होता है. बैटरी चार्ज करते वक्त धातु के आयन कैथोड से एनोड की तरफ जाते हैं और किसी डिवाइस जुड़ने पर उल्टी दिशा में बहते हैं.

सुज़ैन बताती हैं, "लीथियम आयन बैटरी के मामले में ये धातु लीथियम होता है जिसके आयन इलेक्ट्रोलाइट में तैरते हुए एक तरफ से दूसरी तरफ आते या जाते रहते हैं. और जब बैटरी के भीतर आयन मूव करते हैं तो बाहर सर्किट में इलेक्ट्रॉन भी उसी दिशा में तैरते हैं. इस तरह इलेक्ट्रिसिटी या उर्जा पैदा होती है."

सुज़ैन कहती हैं कि हर बैटरी में लीथियम का ही इस्तेमाल हो ये ज़रूरी नहीं. लेकिन लीथियम आयन बेहद नन्हे होते हैं और इस कारण वो कैथोड को प्रभावित नहीं करते.

वो कहती हैं, "कैथोड की तरफ आने वाले आयन जितने नन्हे आकार के होंगे, उसके घनत्व में उतना ही कम बदलाव होगा. इसका असर बैटरी की ज़िंदगी पर पड़ेगा. आकार छोटा होने के कारण लीथियम आयन तेज़ी से मूव करते हैं और कैथोड को अधिक नुक़सान नहीं पहुंचाते. लेकिन अगर सोडियम या कैल्शियम का इस्तेमाल होगा, तो आयन का आकार बड़ा होने से बैटरी की ज़िंदगी कम होगी."

यानी भविष्य में ग्रीन एनर्जी की ज़रूरतें पूरी करने के लिए लीथियम बेहद महत्वपूर्ण है. और अगर ऐसा है तो सवाल ये कि क्या ये पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में लीथियम का मौजूदा भंडार अगले तीन सालों में ख़त्म हो सकता है. इसका खनन तेज़ी से बढ़ रहा है और आने वाले वक्त हमें इसके और स्रोत या विकल्प तलाशने होंगे.

चिली के सॉल्ट फ्लैट्स

दुनिया में लीथियम का सबसे बड़ा भंडार चिली में है. इसके अलावा अर्जेंटीना, बोलिविया, ऑस्ट्रेलिया में भी इसका खनन होता है.

हमारी दूसरी एक्सपर्ट हैं डॉक्टर थिया रियोफ्रेंकोस, जो रोड आइलैंड के प्रोविडेंस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की एसोसिएट प्रोफ़ेसर हैं.

वो बताती हैं कि बोलिविया और अर्जेंटीना से सटी चिली की सीमा के पास अटाकामा में ऐसी विशाल प्रागैतिहासिक झीलें हैं जो अब सूख चुकी हैं. इनका खारा पानी अब नमक की चादर में तब्दील हो गया है. इन्हें सॉल्ट फ्लैट्स कहते हैं. नमक के कारण सफेद दिखने वाली इस ज़मीन में लीथियम के बड़े भंडार हैं.

उनके अनुसार, "नमक की परत के कई मीटर नीचे ज़मीन में खारा पानी मौजूद है. इसमें बड़ी मात्रा में लीथियम के कण हैं. ड्रिलिंग के ज़रिए ये खारा पानी निकाला जाता है और इसे पास ही बने बड़े-बड़े तालाबों में फैला दिया जाता है. वाष्पीकरण से पानी सूखता है तो लीथियम कॉन्संट्रेट तैयार होता है. फिर इसे रीफाइन कर इसका निर्यात किया जाता है."

चिली के लीथियम के ये मैदान कंपनियों को काफी आकर्षित करते हैं लेकिन इसके खनन से जुड़ी अलग समस्याएं हैं.

थिया रियोफ्रेंकोस कहती हैं, "यहां पानी पहले ही कम है. हज़ारों सालों से यहां रहने वाले आदिवासी समुदाय अपनी ज़रुरतों के लिए इन्हीं सीमित जलस्रोतों पर निर्भर हैं. लीथियम के खनन के कारण यहां जलस्तर और नीचे चला गया है और इन समुदायों को पानी के लिए अब पहले से अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है."

विरोध प्रदर्शन
REUTERS/Ailen Diaz
विरोध प्रदर्शन

एक तरफ सॉल्ट फ्लैट्स के आसपास रहने वाले लोग लीथियम के खनन का विरोध कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनेता इस बहस में उलझे हैं कि खनन से होने वाला लाभ किसे मिलना चाहिए.

उनके अनुसार, "चिली के वामपंथी मध्यमार्गी और वामपंथी नेता लीथियम व्यव्साय के राष्ट्रीयकरण की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि खनन पर कंपनियों का नहीं बल्कि सरकार का नियंत्रण होना चाहिए ताकि इसका लाभ नागरिकों को मिल सके. लेकिन राष्ट्रपति सेबास्टियन पिनेयेरा लीथियम के खनन में अधिक विदेशी निवेश चाहते हैं और नीतियों में बदलाव के लिए तैयार हैं."

किसी देश में इस तरह की बहस होना आम बात है, लेकिन चिली के मामले में बात अलग है. वो इसलिए क्योंकि दुनिया अब ग्रीन एनर्जी की तरफ बढ़ रही है और लीथियम बेहद महत्वपूर्ण होता जा रहा है.

वो कहती हैं, "दरअसल चिली सतत उर्जा की तरफ बढ़ने के हमारे सफर के केंद्र में है. एक तरफ मुल्कों को कार्बन उत्सर्जन कम करने का अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में बड़े बदलाव करने हैं, तो दूसरी तरफ इसके लिए ज़रूरी लीथियम के खनन से पैदा होने वाली पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से भी जूझना है."

इस विषय को लेकर बहस जारी रखी जा सकती है, लेकिन बात करते हैं चीन की जो दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाज़ार है.

लीथियम
Getty Images
लीथियम

लीथियम बाज़ार में चीन का प्रभुत्व

चीन ने साल 2030 तक 40 फीसदी इलेक्ट्रिक कारों का लक्ष्य रखा है. दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाली हर 10 लीथियम बैटरी में से चार का इस्तेमाल चीन में होता है. इसके उत्पादन में भी चीन दूसरों से आगे है. दुनियाभर के लीथियम बैटरी के कुल उत्पादन का 77 फीसदी चीन में होता है.

शर्ली मंग, यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो के प्रिज़्कर स्कूल ऑफ़ मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग में प्रोफ़ेसर हैं. वो समझाती हैं कि आख़िर लीथियम बाज़ार का बड़ा हिस्सा चीन के नियंत्रण में क्यों है?

वो कहती हैं, "चीन ने साल 2001 से ही एक दीर्घकालिक योजना बना ली थी. अपनी 10वीं पंचवर्षीय योजना में उसने सतत उर्जा को अपनी अहम प्राथमिकता माना था. 2002 से ही उसने इलेक्ट्रिक कारें बनाने की योजना में निवेश शुरू कर दिया था. उसने दो दशक पहले से ही इसके लिए रणनीति बना ली थी."

चीन ने फैक्ट्रियां तो बनाई हीं, उसने ये भी सुनिश्चित किया कि कच्चे माल की कमी न हो. इसके लिए उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका में लीथियम के खनन में निवेश किया.

2021 के नवंबर-दिसंबर में ग्लासगो में हुए 26वें जलवायु शिखर सम्मेलन में 40 से अधिक मुल्क पेट्रोल और डीज़ल कारों की बिक्री 2040 तक बंद करने पर सहमत हुए. लेकिन चीन के इस इंतज़ाम के कारण दूसरे मुल्कों को लीथियम की सप्लाई प्रभावित हो रही है. एक कारण ये भी है कि वैश्विक बाज़ार में चीन में बनी बैटरियां पसंद की जा रही हैं.

शर्ली मंग कहती है, "मुझे याद है कि 2010-11 में हम कहा करते थे कि क्वालिटी के मामले में जापान की लीथियम बैटरी चीन से बेहतर होती हैं. लेकिन 2015-16 से हम चीन में बनी बैटरियों की क्वालिटी कहीं बेहतर पा रहे हैं. ये दक्षिण कोरिया या जापान में बनी बैटरियों से मुक़ाबला कर सकती हैं."

चीन के निवेश का परिणाम ये हुआ कि टेस्ला और ऐप्पल समेत दूसरी कंपनियों ने अपनी फैक्ट्रियां चीन में लगाईं.

वो कहती हैं, "चीन के बारे में हम कह सकते हैं कि यहां उत्पादन भी है और उपभोक्ता भी, लेकिन अमेरिका के मामले में यह नहीं कहा जा सकता. यहां कारों का उत्पादन तो हो रहा है लेकिन उनके लिए बैटरियां चीन से मंगाई जा रही हैं."

अमेरिका और दूसरे मुल्कों की इलेक्ट्रिक कार इंडस्ट्री के लिए ये फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती है.

इसका एक हल ये हो सकता है कि चीन से आयात की गई बैटरियों को दूसरे मुल्क रीसाइकल कर सकें. लेकिन ऐसा करना अब तक संभव नहीं हो पाया है.

शर्ली मंग के अनुसार, "अभी की बात करें तो कच्चे माल के लिए संघर्ष अभी उतना तेज़ नहीं है. लेकिन 2030 के आते-आते उत्तरी अमेरिका और यूरोप में भी बैटरियों की फैक्ट्रियां लगाई जाएंगी. आपको अभी से कच्चे माल की व्यवस्था करनी होगी, या फिर कोई विकल्प खोजना होगा."

2012 में दुनियाभर में क़रीब एक लाख 30 हज़ार इलेक्ट्रिक कारें बेची गईं. 2020 तक ये आंकड़ा बढ़ कर 30 लाख और 2021 में 66 लाख पहुंच गया.

जानकारों का कहना है कि साल 2035 तक दुनिया की सड़कों पर चलने वाली आधी गाड़ियां इकेट्रिक कारें होंगी और आने वाले वक्त में ये बाज़ार 100 अरब डॉलर से अधिक का होगा. तो फिर जो देश इस रेस का हिस्सा बनना चाहते हैं उनके पास क्या विकल्प होंगे.

क्या हैं विकल्प?

रॉबर्ट रेपियर केमिकल इंजीनियर हैं. उन्होंने दो दशकों तक उर्जा के क्षेत्र में काम किया है.

वो कहते हैं कि लीथियम की सबसे अधिक रीफाइनिंग चीन में होती है और बैटरी उत्पादन में भी वो दूसरों से आगे है. ऐसे में चीन ने कीमतें बढ़ाई तो दूसरे मुल्कों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या लीथियम का कोई विकल्प है?

वो कहते हैं, "कई और बैटरी तकनीक हैं. पिरीयोडिक टेबल में जितने एलिमेन्ट हैं, उतने तरह के तरीके हैं. आप दूसरे धातुओं से भी बैटरी बना सकते हैं लेकिन हर किसी में कोई न कोई खामी है. लीथियम के इस्तेमाल की एक ख़ास वजह है."

ऑटो इंडस्ट्री में हाइड्रोजन फ्यूल सेल का भी इस्तेमाल बढ़ा है. हालांकि रॉबर्ट कहते हैं कि इससे अधिक उम्मीद लगाना सही नहीं.

वो कहते हैं, "सतत उर्जा के भविष्य में हाइड्रोजन महत्वपूर्ण ज़रूर है लेकिन ये महंगा है और अधिक उर्जा स्टोर करने में सक्षम नहीं है. इसके मुक़ाबले लीथियम बैटरी दशक भर पहले महंगे होते थे लेकिन इसकी कीमतें अब 90 फीसदी तक गिर गई हैं."

तो क्या कार इंडस्ट्री अब तक एक ख़ास तरीके के ग्रीन फ्यूल तकनीक का इस्तेमाल ही सीख सकी है और क्या इसका कोई विकल्प नहीं.

वो कहते हैं, "मुझे लगता है कि भविष्य में लीथियम ही सतत उर्जा का केंद्र बना रहेगा. बैटरी के मामले में ये अभी से बेहद महत्वपूर्ण बन गया है. और चीन भी इस इंडस्ट्री को भारी सब्सिडी देकर इस क्षेत्र में अपना एकाधिकार सुनिश्चित करेगा. पश्चिमी मुल्कों के लिए इसे चुनौती देना मुश्किल होगा."

तो क्या आने वाले वक्त में लीथियम के लिए दूसरे देशों को चीन पर निर्भर होना होगा?

वो कहते हैं, "सोलर पैनल सप्लाई चेन की तरह इस मामले में भी चीन दूसरों से आगे रहेगा. आप मानें या न मानें हमें उस पर निर्भर करना ही होगा. चीन इस इंडस्ट्री को रणनीतिक तौर पर अहम मान रहा है. लेकिन अमेरिका ऐसा नहीं कर रहा. इस बाज़ार में चीन की हिस्सेदारी कम करने के लिए अमेरिका को इसमें बड़ा निवेश करना होगा."

एलन मस्क
Reuters
एलन मस्क

लौटते हैं अपने सवाल पर क्या भविष्य की अपनी बढ़ती ज़रूरतें पूरी करने के लिए हमारे पास भरपूर मात्रा में लीथियम है?

जानकार मानते हैं कि लीथियम के मौजूदा भंडार कुछ सालों तक हमारी ज़रूरतों को पूरा कर सकेंगे और वक्त के साथ तकनीक की मदद से हम इसके और भंडार भी खोज सकेंगे.

ग्रीन एनर्जी के भविष्य की रेस में चीन पश्चिमी मुल्कों के आगे है, उसके पास लीथियम है, उसकी रीफाइनिंग के इंतेज़ाम हैं और विश्व मानक के अनुसार बैटरी उत्पादन की व्यवस्था भी है.

लेकिन पश्चिमी मुल्क भी इस रेस में अपने कदम बढ़ा रहे हैं. टेस्ला अमेरिका के नेवादा में बैटरी उत्पादन के लिए गीगाफैक्ट्री बना रहा है और इसके लिए स्थानीय स्तर पर लीथियम खरीदेगा. ब्रिटेन में भी लीथियम के भंडार मिले हैं और वहां भी गीगाफैक्ट्री बनाने की योजना है.

लेकिन भविष्य में उर्जा की अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अभी यूरोप और अमेरिका को लंबा सफर तय करना है और तब तक दुनियाभर के कार निर्माताओं को चीन में बनी बैटरियों पर ही निर्भर करना होगा.

ISOWTY
BBC
ISOWTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will our future be in trouble because of lithium?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X