क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका को नाराज़ कर क्या ईरान से भी रूस की तरह तेल ख़रीदेगा भारत

रूस-यूक्रेन जंग के दौरान भारत ने भारी दबाव के बावजूद रूस से तेल ख़रीदना जारी रखा था, क्या ईरान के मामले में भी भारत ये क़दम उठा सकता है?

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह बुधवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं.

यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब बीजेपी के दो प्रवक्ताओं की पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के कारण भारत सरकार मुस्लिम देशों की नाराज़गी झेल रही है. हालाँकि बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं को पार्टी से निकाल दिया है.

ईरान ने इस मामले में भारतीय राजदूत को तलब करके अपना विरोध दर्ज कराया था. ऐसे में ईरानी विदेश मंत्री के दिल्ली दौरे को काफ़ी अहमियत के साथ से देखा जा रहा है.

ईरानी विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, इस यात्रा का उद्देश्य दोनों मुल्कों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय मुद्दों एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए रणनीतिक विचार-विमर्श करना है.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करके कहा है कि "ये यात्रा हमारे ऐतिहासिक संबंधों और साझेदारी को और बढ़ावा देगी."

अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि इस यात्रा के दौरान ईरान से तेल ख़रीदने के मुद्दे पर कोई ठोस फ़ैसला लिया जाएगा या नहीं.

लेकिन साल 2019 से पहले तक ईरान भारत का तीसरा सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता देश था. अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भारत ने ईरान से तेल ख़रीदना बंद कर दिया था.

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मौजूदा तनाव के बीच भारत आए ईरानी विदेश मंत्री के साथ तेल ख़रीद के मुद्दे पर कोई कारगर बातचीत हो सकती है.

भारत अपनी ज़रूरत का 80 फ़ीसदी तेल आयात करता है
Getty Images
भारत अपनी ज़रूरत का 80 फ़ीसदी तेल आयात करता है

विवादित टिप्पणी का असर

बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने 26 मई को एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी.

इसके बाद दर्जन भर से ज़्यादा इस्लामिक देशों ने इस पर आपत्ति जताई थी. लेकिन ईरान ने भारतीय राजदूत को तलब करके अपना विरोध दर्ज कराया था.

ऐसे में आशंका जताई जा रही थी कि इस विवाद का ईरानी विदेश मंत्री के भारत दौरे पर असर पड़ सकता है.

https://twitter.com/MEAIndia/status/1534354545102446593

लेकिन इन आशंकाओं के विपरीत ईरानी विदेश मंत्री बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे और आगामी तीन दिनों में उनकी भारतीय अधिकारियों से मुलाक़ात होगी.

मध्य-पूर्व मामलों के जानकार क़मर आग़ा मानते हैं कि पैग़ंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद उपजे हालात में ईरानी विदेश मंत्री का भारत दौरा काफ़ी अहम है.

वह कहते हैं, "मध्य-पूर्व में ये एक ज्वलंत मुद्दा है. वहाँ के अख़बारों से लेकर नेताओं के लिए ये मुद्दा अहम बना हुआ है. लेकिन ईरान एक मित्र देश है. मैं समझता हूँ कि ईरान को इस मुद्दे पर जो भी कुछ कहना-सुनना होगा, वो उनके विदेश मंत्री के ज़रिए होगा. वे इस यात्रा के दौरान सीधी बातचीत करेंगे.

ईरान के विदेश मंत्री अपनी बात रखेंगे और भारत सरकार अपना पक्ष रखेगी जिसके बाद बातचीत दूसरे मुद्दों पर आगे बढ़ जाएगी."

भारत को तेल निर्यात करने वाले देश
BBC
भारत को तेल निर्यात करने वाले देश

ईरान से सस्ता तेल मिलेगा?

ईरानी विदेश मंत्री की भारत यात्रा द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफ़ी अहम मानी जा रही है.

भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय एक बेहद चुनौतीपूर्ण दौर से गुज़र रही है.

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध छिड़ने के बाद से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं.

इसकी वजह से भारत में पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी की क़ीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है. माल के आवागमन में लगने वाला ख़र्च बढ़ने की वजह से महंगाई का स्तर भी बढ़ता जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के बढ़ते दाम भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है
Getty Images
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के बढ़ते दाम भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है

इन तमाम समस्याओं का हल कम क़ीमतों पर तेल की ख़रीद से निकल सकता है. ईरान इस दिशा में भारत की मदद कर सकता है.

लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से भारत साल 2019 के बाद से ईरानी तेल आयात नहीं कर पा रहा है. हाल ही में रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत ने पश्चिमी देशों के दबाव के बावजूद रूस से तेल ख़रीदना जारी रखा था.

इसके बाद ये संभावनाएं जताई जा रही हैं कि भारत ईरान के मामले में भी अमेरिकी प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ कर सकता है.

इन संभावनाओं पर क़मर आग़ा कहते हैं, "यूक्रेन जंग ने स्थिति को पूरी तरह बदल दिया है. जिस तरह से खाने-पीने की चीज़ों के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं, पूरी दुनिया की आर्थिक वृद्धि धीमी होती जा रही है.

भारत समेत पूरी दुनिया में बेरोज़गारी भी बढ़ रही है. हालात बेहद ख़राब हैं. ऐसे हालात में भारत को अपनी अर्थव्यवस्था संभालने के लिए जहाँ से भी अवसर मिलेगा, वहाँ से उसे भुनाने की कोशिश करेगा. भारत ईरान से तेल ख़रीदने पर पुनर्विचार कर सकता है. ईरान का तेल भारत को सस्ते दाम पर भी मिलता है.

अगर भारत को अपनी आर्थिक वृद्धि दर छह से आठ फ़ीसद बनाए रखनी है तो उसे बग़ैर किसी रुकावट के सस्ती दरों पर तेल की आपूर्ति होनी चाहिए. अगर कच्चे तेल के दाम में प्रति बैरल के हिसाब से एक डॉलर की भी बढ़त होती है तो इससे भारत को प्रतिदिन करोड़ों रुपए का नुक़सान होता है."

एस जयशंकर
Getty Images
एस जयशंकर

ईरान की भौगोलिक स्थिति को देखें तो पता चलता है कि भारत के लिए ईरान से तेल ख़रीदना कितना मुफ़ीद है.

क़मर आग़ा इसे समझाते हुए कहते हैं कि "ईरानी तेल सस्ती दरों पर उपलब्ध होने की कई वजहें हैं. पहली वजह ये है कि ईरान तेल निर्यातक देशों में भारत के सबसे क़रीब स्थित है. इस वजह से ईरान से भारत तेल लाने में ट्रांसपोर्ट का ख़र्च कम होता है. भारत में ईरानी तेल को ध्यान में रखते हुए बनी तीन रिफायनरी भी मौजूद हैं."

भारत और ईरान के बीच वस्तु विनिमय प्रणाली (बार्टर मकैनिज़म) के तहत व्यापार हुआ करता था. इसके तहत भारतीय रिफायनरी कंपनियां ईरान को भारतीय मुद्रा में भुगतान करती थीं.

और ईरान उस भारतीय मुद्रा को भारत से सामान आयात करने में इस्तेमाल करता था. इस वजह से ईरान भारत के लिए तेल की ख़रीद के मामले में सबसे बड़ा निर्यातक बनकर उभरा था.

ऐसा माना जाता है कि अगर तेल ख़रीदने को लेकर सहमति बनती है तो एक बार फिर इस प्रणाली का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें - भारत और ईरान का चाबहार प्रोजेक्ट क्या खटाई में गया?

https://www.youtube.com/watch?v=WZOfnv8OSvo

अमेरिकी नाराज़गी

लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या भारत सरकार अमेरिकी नाराज़गी का जोखिम उठाकर इस दिशा में क़दम बढ़ा सकती है.

रूस के मामले में भारत ने अमेरिका के साथ-साथ पश्चिमी देशों के दबाव को नज़रअंदाज़ करते हुए रूसी तेल ख़रीदना जारी रखा था.

तेल मामलों के जानकार नरेंद्र तनेजा मानते हैं कि भारत ईरान के मामले में इस विकल्प का चुनाव नहीं करेगा.

वह कहते हैं, "मुझे नहीं लगता है कि भारत इस दिशा में क़दम उठाएगा क्योंकि अमेरिका और पश्चिमी देश पहले ही रूस से तेल ख़रीदने की वजह से भारत से नाराज़ हैं. ऐसे में भारत इस बात का इंतज़ार करेगा कि अमेरिका ईरान पर लगे प्रतिबंधों में ढील दे."

लेकिन सवाल ये उठता है कि भारत ईरान से तेल ख़रीदने के मामले में अमेरिकी प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ क्यों नहीं कर सकता जबकि भारत ने रूस और यूक्रेन युद्ध के दौरान पश्चिमी दबाव को बर्दाश्त कर लिया था.

https://www.youtube.com/watch?v=wyU7_uoEKrE&t=19s

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मध्य-एशिया और रूस विभाग के प्रोफ़ेसर राजन कुमार इस सवाल का जवाब देते हैं.

वह कहते हैं, "अभी तक मुझे जानकारी नहीं है कि भारत सरकार ने इस बारे में क्या फ़ैसला लिया है. आने वाले दिनों में हमें सरकार के रुख़ की जानकारी मिल जाएगी. लेकिन हमें ये समझने की ज़रूरत है कि भारत के लिए रूस और ईरान की स्थिति एक जैसी नहीं है.

ईरान भारत के लिए एक ख़ास देश है लेकिन रूस भारत के लिए एक भू-राजनीतिक और सामरिक दृष्टि से एक बेहद अहम देश है. भारत रक्षा क्षेत्र से जुड़े आपूर्ति को लेकर रूस पर निर्भर है. रक्षा क्षेत्र के आपूर्तिकर्ताओं के विकल्प तलाशने और उनमें विविधता लाने की प्रक्रिया काफ़ी जटिल होती है. अब भी रूस पर भारत की निर्भरता 60-70 फीसद तक है. ऐसे में रूस हमारे लिए सामरिक दृष्टिकोण से एक अहम देश हो जाता है.

इसके साथ ही भू-राजनीतिक स्तर पर भी मध्य एशिया में रूस का एक विशेष प्रभाव है. चीन पर भी रूस का एक प्रभाव है. रूस भारत और चीन के बीच तनाव के दौरान अनाधिकारिक रूप से मध्यस्थता करने की कोशिश करता है. ऐसे में रूस के साथ ईरान की तुलना नहीं की जा सकती है.

क्योंकि भारत अगर ईरान के मामले में भी अमेरिकी प्रतिबंधों को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश करता है तो अमेरिका कह सकता है कि पहले रूस के मामले में प्रतिबंधों को नहीं माना गया और अब ईरान के मामले में भी अमेरिकी प्रतिबंधों की अवहेलना की जा रही है."

ये भी पढ़ें -

चीन, सऊदी अरब, भारत और जापान जैसे देश कब तक अमेरिकी पेट्रोडॉलर पर निर्भर रहेंगे

पुतिन की मांग के सामने क्या झुकने लगे हैं यूरोप के देश

जंग के माहौल में भारत रूस से तेल ख़रीदना तो चाहता है, पर लाएगा कैसे?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Will India buy oil from Iran like Russia by angering America?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X