क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में क्या-क्या होगा

19 मई को दुनिया भर की निगाहें ब्रिटेन पर होंगी. यही वो दिन होगा जब शाही परिवार के शहजादे हैरी अपनी अमरीकी गर्लफ्रैंड मेगन मर्कल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ये शादी बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी दादी-नानी के किस्से-कहानियों में हुआ करती है.

इस शाही शादी के दिन क्या-क्या होने वाला है, ये जानने की उत्सुकता आप सभी में होगी. 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

19 मई को दुनिया भर की निगाहें ब्रिटेन पर होंगी. यही वो दिन होगा जब शाही परिवार के शहजादे हैरी अपनी अमरीकी गर्लफ्रैंड मेगन मर्कल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

ये शादी बिल्कुल वैसी ही होगी जैसी दादी-नानी के किस्से-कहानियों में हुआ करती है.

इस शाही शादी के दिन क्या-क्या होने वाला है, ये जानने की उत्सुकता आप सभी में होगी. तो आइए हम आपको बताएं वो हर चीज़ जो आप जानना चाहते हैं.

शादी के दिन क्या होगा?

शादी समारोह लंदन से 34 किलोमीटर दूर विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल चर्च में होगा. शादी की रस्में 19 मई को ब्रिटेन के स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर को शुरू होगी.

शादी समारोह के बाद नवविवाहित जोड़ा ख़ास शाही गाड़ी में सवार होकर विंडसर शहर से निकलेगा. विंडसर में ही विंडसर कैसल है, जो महारानी के आधिकारिक आवासों में से एक है.

यहां से निकलकर ये लोग सेंट जार्ज हॉल पहुंचेंगे. यहां महारानी की ओर से दावत दी जाएगी, जिसमें क़रीब 600 मेहमान शिरकत करेंगे.

इसके बाद शाम को नवविवाहित जोड़ा अपने 200 क़रीबी दोस्तों के साथ फ्रोगमोर हाउस में जश्न मनाएगा.

गर्लफ़्रेंड के मुद्दे पर हैरी ने मीडिया को आड़े हाथों लिया

शाही शादी
BBC
शाही शादी

क्या उस दिन थम जाएगा ब्रिटेन?

शाही शादी के दिन ब्रिटेन की रफ्तार पर ब्रेक तो नहीं लगेगा. लेकिन शाही शादी के चलते विंडसर में काफी भीड़-भाड़ होगी.

उस दिन शनिवार है तो लोग घरों से घूमने भी निकलेंगे. ब्रिटेन के फुटबॉल फैन्स के लिए भी वो दिन ख़ास है क्योंकि उस दिन एफ़ए कप का फाइनल मैच होगा. और ये मैच उनके लिए ज़्यादा अहम होगा.

इसलिए ब्रिटेन बंद तो नहीं होगा लेकिन हलचल ज़रूर देखने को मिलेगी.

क्या मेगन मर्कल प्रिंसेस बन जाएंगी?

प्रिंसेस बस वहीं महिला कहला सकती है जिसका जन्म राजघराने में हुआ हो.

इसलिए मर्कल "हर रॉयल हाईनेस प्रिंसेस हेनरी ऑफ वेल्स" कहलाएंगी.

ऐसा हो सकता है कि महारानी प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी को ड्यूक और डचेज़ का दर्जा दे दें, जैसा उन्होंने प्रिंस हैरी के भाई और भाभी को ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज का दर्जा दिया है.

ये दर्जा मिलने के बाद मेगन मर्कल डचेज़ मेगन कहलाएंगी.

डायना को कभी भी आधिकारिक तौर पर प्रिंसेस डायना नहीं कहा गया. वो प्रिंसेस ऑफ वेल्स कहलाती थीं.

क्या मेगन मर्कल शाही ताज पहनेंगी?

भले ही मर्कल शाही परिवार से ताल्लुक नहीं रखती हैं, फिर भी वो शादी में शाही ताज पहनेंगी. जब लेडी डायना का निधन हुआ तब वो अपने गहनें अपनी बहुओं के लिए छोड़ गई थीं.

डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज ने आधिकारिक समारोहों में कई बार उनके और महारानी, दोनों के गहने पहने हैं.

मर्कल शादी में कौन से गहने पहनेंगी, ये फिलहाल किसी को नहीं पता. ये देखने के लिए आपको शादी वाले दिन अपना टीवी ऑन करना होगा.

ब्रितानी शाही परिवार में आया तीसरा नन्हा मेहमान

मेहमानों की लिस्ट में किस-किस का नाम?

कुछ हस्तियों ने शादी का आमंत्रण मिलने की पुष्टि की है, जबकि अभी भी कई लोगों ने ये नहीं बताया कि उन्हें आमंत्रण मिला है या नहीं.

सर एल्टन जॉन के कंसर्ट की तारीख शाही शादी की तारीख के साथ पड़ रही थी. जिसके चलते एल्टन ने अपने दो कंसर्ट रद्द कर दिए.

ब्रिटेन की गायिका और अभिनेत्री मेल बी ने संकेत दिया है कि वो और पॉप ग्रुप स्पाइस गर्ल्स की सदस्य शादी में शामिल होंगी.

टेनिस स्टार सरीना विलियम्स और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मर्कल की अच्छी दोस्त हैं. वो भी इस शादी में आ सकती हैं.

इनके अलावा भी मर्कल के कई खास दोस्त इस शादी में देखे जा सकते हैं.

जहां तक बात प्रिंस हैरी की है, तो उनकी ओर से कई शाही चेहरे शादी में नज़र आएंगे.

इनके अलावा सामाजिक कार्यों से जुड़े क़रीब 1200 आम लोगों को भी चर्च में होने वाले शादी समारोह का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है.

ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर गूंजेगी किलकारी

किसे शादी में नहीं बुलाया जाएगा?

सुनने में आ रहा था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को इस शाही समारोह से दूर रखा जा सकता है. डोनल्ड ट्रंप ने एक बार मज़ाक में कहा था कि वो प्रिंस हैरी की मां डायना के साथ डेट पर जाते तो उन्हें बहुत मज़ा आता.

वहीं कयास ये भी लगाया जा रहा था कि अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को बुलाया जा सकता है, क्योंकि बराक ओबामा प्रिंस हैरी के दोस्त हैं.

लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होगा. क्योंकि इस शाही शादी में किसी भी राजनेता को नहीं बुलाया गया है. यहां तक की ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और विपक्षी नेता जेरेमी कोर्बिन को भी न्यौता नहीं मिला है.

मर्कल के दो सौतेले भाई बहन भी हैं, इन दोनों के भी शादी में आने की संभावना कम ही है.

'नहीं लगता शाही परिवार से कोई किंग या क्वीन बनना चाहेगा'

शादी की पार्टी में कौन-कौन होगा?

पार्टी में शाही दूल्हे को अटेंड करने के लिए एक शख्स होता है, उसे बेस्ट मैन कहा जाता है. इस व्यक्ति को दूल्हा खुद चुनता है. प्रिंस हैरी ने अपने भाई विलियम को अपने बेस्ट मैन के तौर पर चुना है.

विलियम ने 2011 में अपनी शादी में प्रिंस हैरी को अपना बेस्ट मैन बनाया था.

बेस्ट मैन की तरह ही दुल्हन को अटेंड करने के लिए मेड ऑफ ऑनर होती है. लेकिन मर्कल ने किसी को मेड ऑफ ऑनर चुनने से इनकार कर दिया है.

क्या बैठने का कोई प्रोटेकॉल है?

परिवार के करीबी सदस्य शाही जोड़े के नज़दीक बैठते हैं. जब 2011 में प्रिंस विलियम की शादी केट से हुई थी तो केट की मां महारानी के पास बैठी थीं.

शाही शादी में महिलाएं अजीब हैट्स क्यों पहनती हैं?

शाही शादियों में आने वाली महिलाएं अलग-अलग आकार और डिज़ाइन के हैट्स पहनती हैं.

लेकिन ऐसे हैट्स पहनने की ये परंपरा कहां से आई?

सदियों से महिलाएं सार्वजिनक तौर पर दिन के समय बालों को ढँक कर रखती आईं हैं. लेकिन 1950 के दशक में ये परंपरा ख़त्म सी हो गई. लेकिन आज भी ख़ास आयोजनों विशेष रूप से चर्च जाते समय महिलाएं बालों को ढँक लेती हैं.

ये रॉयल प्रोटोकॉल है कि आधिकारिक शादी-ब्याह के दौरान महिलाओं को सर ढँकना होता है.

खाने-पीने का क्या इंतजाम होगा?

अभी तक दोपहर और रात के खाने का मेन्यू तय नहीं किया गया है. लेकिन ये ज़रूर कहा जा सकता है कि शैम्पेन का पूरा इंतजाम रहेगा.

शैम्पेन की बोतलें भी ख़ास जगह से आएंगी.

डीजे या बैंड?

शाही जश्न में बैंड परफॉरमेंस की संभावना है.

अटकलें हैं कि स्पाइस गर्ल्स पॉप बैंड को समारोह में आमंत्रित किया गया है. हो सकता है कि इस बैंड के हिट गाने टू बिकम वन पर शाही कपल कदम थिरकाता नज़र आए.

या सर एल्टन जॉन आकर 'कैन यू फील द लव टूनाइट' गा सकते हैं.

ब्रिटेन के बाहर बैठे लोग शाही शादी के गवाह कैसे बन सकते हैं?

बीबीसी अमरीका, बीबीसी कनाडा और बीबीसी वर्ल्ड इस आयोजन की ख़ास कवरेज करेगा. इसके अलावा आप बीबीसी वर्ल्ड सर्विस रेडियो पर भी आयोजन की सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

बीबीसी के फेसबुक पेज पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
What will happen in the marriage of Prince Harry and Megan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X