क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: भांगड़ा की धुन पर भारतीय सैनिकों के साथ थिरकते चीनी सैनिक

Google Oneindia News

बीजिंग। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वीडियो में भारतीय सैनिक चीनी सैनिकों को भांगड़ा के गुर सिखाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो भारत और चीन के बीच चीन के शहर चेंगदू में जारी मिलिट्री ड्रिल हैंड इन हैंड का है। दोनों देशों के बीच चेंगदू में संबंधों को सुधारने के मकसद से मिलिट्री ड्रिल का आयोजन हो रहा है। पिछले वर्ष डोकलाम विवाद की वजह से यह ड्रिल नहीं हो पाई थी। एक वर्ष चीन में तो एक वर्ष भारत में इस ड्रिल का आयोजन होता है। यह भी देखें-Video: पाकिस्‍तानी सिंगर हसन जहांगीर के गाने 'हवा हवा' पर डांस करते इंडियन आर्मी के जवान

दोनों देशों के 100 सैनिक ड्रिल का हिस्‍सा

हैंड इन हैंड मिलिट्री ड्रिल का इस वर्ष यह सांतवां संस्‍करण है। इस बार दोनों देशों की ओर से 100 सैनिक हिस्‍सा ले रहे हैं। इंटरनेशनल काउंटर इंसर्जेंसी और काउंटर टेररिस्‍ट एनवायरमेंट को ध्‍यान में रखकर इस एक्‍सरसाइज को पूरा किया जा रहा है। जो वीडियो सामने आया है उसे व्‍हाट्स एप, ट्विटर और फेसबुक पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

डोकलाम की वजह से पिछले वर्ष नहीं हुई ड्रिल

डोकलाम की वजह से पिछले वर्ष नहीं हुई ड्रिल

यह मिलिट्री ड्रिल हर एक वर्ष के अंतराल में होती है। साल 2015 के बाद इसे 2017 में होना था लेकिन जून 2017 से अगस्‍त 2017 तक दोनों देशों के बीच डोकलाम में तनाव था। तनाव का नतीजा था कि 73 दिनों तक चीन और भारत की सेनाएं आमने सामने थीं। यह मिलिट्री ड्रिल 23 दिसंबर को खत्‍म होगी।

सोमवार को पहुंचा भारतीय दल चीन

कर्नल पुनीत तोमर की अगुवाई में भारतीय सैनिकों का एक दल सोमवार को चेंगदू पहुंचा है। लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल यानी एलएसी जो कि करीब 3488 किलोमीटर तक है, उस पर शांति कायम रखने के लिए ही यह एक्‍सरसाइज हो रही है। चीन में भारतीय दूतावास की ओर से एक्‍सरसाइज को लेकर ट्वीट किया गया और इसकी जानकारी दी है।

 पाकिस्‍तानी सिंगर के गाने पर डांस

पाकिस्‍तानी सिंगर के गाने पर डांस

एक दिन पहले ही इंडियन आर्मी के जवानों का एक और वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में जवान पाकिस्‍तान के सिंगर हसन जहांगीर के गाने हवा-हवा पर डांस करते हुए नजर आ रहे थे। यह वीडियो भी व्‍हाट्स एप और सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा था।

Comments
English summary
Watch: Indian soldiers give Bhangra lessons to Chinese troops during ‘Hand-In-Hand' drills.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X