क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संभल जाएं पश्चिमी देश! रूस ने दागा 'घातक' मिसाइल, पुतिन बोले- कोई तोड़ नहीं है इसका

जंग के बीच रूस ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। यह शक्तिशाली मिसाइल 6,670mph की रफ्तार से निकलकर 625 मील दूर व्हाइट सागर में स्थित टारगेट को तबाह कर दिया।

Google Oneindia News

मास्को, 28 मई : रूस ने आज अपनी नई हाइपरसोनिक परमाणु सक्षम जिरकोन मिसाइल का परीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक यह शक्तिशाली मिसाइल 6,670mph की रफ्तार से निकलकर 625 मील दूर व्हाइट सागर में स्थित टारगेट को तबाह कर दिया। रूस ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण कर पश्चिमी देशों को चुनौती दे डाली है। वह उन्हें यह एहसास दिलाना चाहता है ,वह अब भी उनसे ज्यादा शक्तिशाली है।

Recommended Video

Russia-Ukraine War: जंग के 3 महीने पुरे, Putin के Plan C ने फिर बदल दिए समीकरण | वनइंडिया हिंदी
जंग में अकेला रूस!

जंग में अकेला रूस!

यूक्रेन पर हमला करने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन समेत अन्य कई शक्तियां रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परास्त करने की रणनीति बना रहे हैं। इसके लिए यूक्रेन को समय समय पर मदद भी की जा रही है। रूस पहले भी कह चुका है कि वह यूक्रेन जंग में किसी अन्य देश का हस्तक्षेप बर्दाशत नहीं करेगा। अगर ऐसा होता है तो दुश्मन देश को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।

किसी भी शक्ति के आगे नहीं झुकेगा रूस

किसी भी शक्ति के आगे नहीं झुकेगा रूस

बता दें कि, यूक्रेन रूसी हमले के कारण तबाही के कगार पर आ पहुंचा है। युद्ध को तीन महीने होने को हैं लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला है। अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई शक्तिशाली देश रूस के खिलाफ हो चुके हैं।

रूस को हराने में जुटे कई शक्तिशाली देश!

रूस को हराने में जुटे कई शक्तिशाली देश!

जंग में जीत हासिल करने और रूस को मात देने के इरादे से यूक्रेन को शक्तिशाली देशों से सहायता मिल रही है। इन सबके बीच दुश्मनों को चेतावनी देते हुए रूस ने नई हाइपरसोनिक परमाणु-सक्षम क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। रूस दिखाना चाहता है कि वह मजबूती के साथ दुश्मनों का सामना करने की ताकत रखता है।

सबसे घातक मिसाइल है

सबसे घातक मिसाइल है

रूसी रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि, ऑब्जेक्टिव कंट्रोल डेटा के अनुसार, जिरकोन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ने लगभग 1,000 किमी की दूरी पर स्थित लक्ष्य का भेदन किया। जानकारी के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नई परमाणु सक्षम मिसाइलों को विकसित करने में अथाह पैसा लगाया है।

पुतिन का दावा

पुतिन का दावा

पुतिन का दावा है कि पश्चिमी देश उनके इस मिसाइल का मुकाबला नहीं कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक रूस के इस खतरनाक जिरकोन मिसाइल की डिलीवरी कुछ ही हफ्तों के भीतर हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : आखिरकार तीन महीने के बाद जीत की दहलीज पर पहुंचा रूस, फंस गये जेलेंस्की, बचे सिर्फ दो विकल्पये भी पढ़ें : आखिरकार तीन महीने के बाद जीत की दहलीज पर पहुंचा रूस, फंस गये जेलेंस्की, बचे सिर्फ दो विकल्प

Comments
English summary
Russia today tested its new hypersonic nuclear-capable Zircon missile. Putin threatens the west with new 6,670mph hypersonic nuclear-capable cruise missile after it hits target 625 miles away in successful test...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X