क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किचन के रास्ते घर में घुसा भालू, सबकुछ छोड़ सिर्फ ताजा केक खाया, पूल में नहाया और फिर.....

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 08 सितंबर। इंसान ही नहीं जानवर भी खाने-पीने के शौकीन होते हैं। इसका अंदाजा यूएसए के सिमी वैली पुलिस विभाग की तरफ से फेसबुक पर शेयर किए गए एक भालू के वीडियो से लगाया जा सकता है। सिमी वैली पुलिस विभाग की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में एक भालू किचन के रास्ते घर में प्रवेश करता है और सबकुछ छोड़कर ताजा केक खाता है और इसके बाद स्विमिंग पूल में नहाने लगता है। भालू घर में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को नुकसान न पहुंचाए इसलिए विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और भालू वापस घाटियो में चला गया है।

bear

ये भी पढ़ें- जो बाइडेन ने जब पकड़ी इंस्ट्रक्शन सीट, नेटिजन्स बोले यूएस प्रेसीडेंट को ये क्या हुआ?

करीब शाम 6 बजे आबादी वाले इलाके में घुसा भालू

करीब शाम 6 बजे आबादी वाले इलाके में घुसा भालू

जानकारी के मुताबिक भालू सिमी वैली रेजिडेंस में शनिवार, 3 सितंबर 2022 को शाम करीब 6 बजे घुस गया था। इसके बाद सिमी घाटी पुलिस विभाग को स्थानीय लोगों के फोन आए। इस भालू को चेरोकी सर्क के 5700 ब्लॉक में घरों के पिछले यार्ड में देखा गया था। निवासियों में एक ने बताया कि भालू अपनी आवाज से लोगों को डरा रहा था और पूल में तैर रहा था। जिस वक्त भालू घर के अंदर प्रवेश किया था, उस वक्त मालिक का बेटा घर में शो रहा था।

रेस्क्यू अधिकारियों को देख पेड़ पर चढ़ा भालू

रेस्क्यू अधिकारियों को देख पेड़ पर चढ़ा भालू

भालू का रेस्क्यू करने के लिए जैसे ही अधिकारियों ने आवास में प्रवेश किया, उन्हें लगा की भालू रसोई में गया था और बेक्ड केक खाया है। अधिकारियों की मौजूदगी से भालू डर गया और पीछे के दरवाजे भाग गया। इसके बाद फिर एक पेड़ पर चढ़ गया। 10 मिनट के बाद भालू नीचे गया और वापस पहाड़ियों में चला गया। भालू के जाने के बाद कैलिफोर्निया मछली और वन्यजीव विभाग ने स्थानीय लोगों को भालू से बचाव के टिप्स भी दिए।

स्थानीय ने फोन करके दी थी जानकारी

स्थानीय ने फोन करके दी थी जानकारी

शनिवार, 3 सितंबर, 2022 को शाम करीब 6 बजे सिमी घाटी पुलिस विभाग फोन आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि चेरोकी सर्क के 5700 ब्लॉक में घरों के पिछले यार्ड में एक भालू घुस गया है। निवासियों में से एक ने बताया कि भालू अपने आवाज से दहशत फैला रहा था और पूल में तैर रहा था। इसके बाद यूएसए पुलिस ने कैलिफ़ोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ फिश एंड वाइल्डलाइफ़ से संपर्क किया और रेस्क्यू के लिए बुलाया।

वीडियो अब तक इतने लोगों ने देखा

वीडियो अब तक इतने लोगों ने देखा

पुलिस विभाग की तरफ से भालू के वीडियो को साझा किए जाने के बाद से 42,000 से अधिक बार देखा जा चुका है। हालांकि देखने वालों की संख्या अब भी लगातार बढ़ रही है। वहीं, वीडियो पर 600 लोग कमेंट्स भी कर चुके हैं। लोगों द्वारा भालू का यह वीडियो घूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा कई यूजर्स लोगों से सतर्क रहने की भी अपील कर रहे हैं।

Comments
English summary
USA's Simi Valley viral video of a bear enter house and eat freshly baked cake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X