क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सदी के सबसे भयावह बर्फीले तूफान का सामना कर रहा अमेरिका, 50 मरे, बाइडेन ने न्यूयॉर्क में लगाई इमरजेंसी

तूफान का असर जापान से लेकर मेक्सिको तक देखने में आ रहा है। सर्दियों में आए इस भयंकर तूफान को साइक्लोन बम कहा जा रहा है। यह कुछ ही घंटों में जानलेवा बन जाता है।

Google Oneindia News

US winter storm traps New York

Image: ANI

अमेरिका अपने इतिहास में सबसे भयानक बर्फीला तूफानों में से एक का सामना कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में तूफान से अब तक कम से कम 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। चक्रवाती तूफान 'बम' के कारण अमेरिका में करीब 20 करोड़ लोग बुरी तरह प्रभावित हैं। न्यूयॉर्क में सरकार ने इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है।

सबसे अधिक बफैलो प्रभावित

सबसे अधिक बफैलो प्रभावित

अमेरिका में बर्फबारी से सबसे अधिक बफैलो प्रभावित हुआ है। बफैलो का पूरा इलाका 3 से 4 फीट मोटी बर्फ में धंसा हुआ है। राहत एवं बचावकर्मी सड़कों से बर्फ हटाने के काम पर लगे हैं हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ बफैलो में ही मरने वालों की संख्या 28 हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि मंगलवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में नौ इंच (23 सेमी) तक और हिमपात होने की संभावना है।

बाइडेन ने आपातकाल को दी मंजूरी

बाइडेन ने आपातकाल को दी मंजूरी

Image: twitter/@DDNewslive

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा से मैक्सिको की सीमा तक फैले इस तूफान ने अब तक 56 लोगों की जान ले ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने न्यूयॉर्क राज्य के लिए संघीय समर्थन की अनुमति देने वाली एक आपातकालीन घोषणा को मंजूरी दी। उन्होंने ट्वीट किया, "मेरा दिल उन लोगों के साथ है, जिन्होंने इस छुट्टियों के सप्ताहांत में अपनों को खोया है।"

बर्फ में दबे मिल रहे लोगों के शव

बर्फ में दबे मिल रहे लोगों के शव

न्यूयॉर्क के बफेलो में पुलिस कमिश्नर जॉसेफ ग्रामगलिया ने सीएनएन को बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में लोगों की गाड़ियों में या फिर बर्फ में दबे हुए शव मिल रहे हैं। संभवतः इन सबकी मौत ठंड में जम जाने की वजह से हुई है। कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि वो घरों में ही रहें। वहीं न्यूयॉर्क के एरी काउंटी के एक्जीक्यूटिव ने कहा कि एमेरजेंसी सर्विसेज को गाड़ियों में शव मिल रहे हैं। कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

सदी का सबसे भयावह तूफान

अमेरिकी अधिकारी इस तूफान को सदी का सबसे भयानक तूफान बता रहे हैं। लाखों घरों की बिजली गुल है, आवाजाही ठप है और चारों ओर बर्फ जमा है। नौ राज्यों में कम से कम 49 मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क और मोटाना जैसे शहर है जहां तापमान मायनस 45 डिग्री तक पहुंच गया है। इसके अलावा आइओवा, विस्कोन्सिन, मिनेसोटा और मिशिगन में भी हालात खराब हैं।

जापान से मैक्सिको तक फैला तूफान

तूफान का असर जापान से लेकर मेक्सिको तक देखने में आ रहा है। सर्दियों में आए इस भयंकर तूफान को साइक्लोन बम कहा जा रहा है। यह कुछ ही घंटों में जानलेवा बन जाता है। इस दौरान तूफान का प्रेशर एकदम से गिरता है। इलाके में भारी बर्फ गिरती है और तेज हवाएं चलती हैं। बम चक्रवात की स्थिति श्रेणी-1 चक्रवात जैसी ही होती है।

'क्या मैं Twitter का CEO बन सकता हूं?' Youtuber ने पूछा सवाल, एलन मस्क ने कर दी बेइज्जती'क्या मैं Twitter का CEO बन सकता हूं?' Youtuber ने पूछा सवाल, एलन मस्क ने कर दी बेइज्जती

Recommended Video

US Snow Storm: America में 100 साल का सबसे भयंकर बर्फीला तूफान, 15000 फ्लाइट्स रद्द | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
US winter storm traps New York State, Biden imposed emergency
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X