क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पहले डोनाल्‍ड ट्रंप को एक और झटका, सलाहकार स्‍टीफन मिलर कोविड पॉजिटिव

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। तीन नवंबर को होने वाले अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों से पहले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को एक और तगड़ा झटका लगा है। उनके एक और करीबी और नीतिगत मसलों पर राष्‍ट्रपति को सलाह देने वाले स्‍टीफन मिलर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। मंगलवार को मिलर ने एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की है। चुनावों से पहले व्‍हाइट हाउस कोविड-19 की चपेट में आ गया है। मिलर से पहले ट्रंप की एक और सलाहकार होप हिक्‍स भी कोविड-19 से ग्रसित हैं।

miller.jpg

<strong>यह भी पढ़ें-साउथ कोरिया में एक ही दिन में कोरोना के 114 नए मामले</strong>यह भी पढ़ें-साउथ कोरिया में एक ही दिन में कोरोना के 114 नए मामले

मंगलवार को अचानक पहुंच गए व्‍हाइट हाउस

मिलर ने अपने बयान में कहा, 'पिछले पांच दिनों से मैं एकांत में काम कर रहा हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रोज मेरे टेस्‍ट्स निगेटिव आ रहे थे लेकिन कल मेरा कोविड-19 टेस्‍ट पॉजिटिव आया है और अब मैं क्‍वारंटाइन हूं।' मिलर पिछले कर्इ दिनों से घर से ही काम कर रहे थे लेकिन मंगलवार को वह ऑफिस आए थे। इसी दौरान वह कोविड पॉजिटिव हुए। सीएनएन ने व्‍हाइट हाउस के एक सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों की मानें तो मिलर व्‍हाइट हाउस में एक और ऑफिशियल हैं जो कोविड पॉजिटिव हैं।

व्‍हाइट हाउस पर कोरोना का हमला

पिछले 10 दिनों में व्‍हाइट हाउस के कुछ और अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव आ चुके हैं। मिलर, राष्‍ट्रपति ट्रंप के उस टीम एक और सदस्‍य हैं जो कोरोना से संक्रमित हैं जो पिछले दिनों चुनावी बहस के लिए उनके साथ गई थी। न्‍यू जर्सी के पूर्व गर्वनर क्रिस क्रिस्‍टी, पूर्व व्‍हाइट हाउस काउंसलर केलाएने कॉन्‍वे, ट्रंप के कैंपेन मैनेजनर बिल स्‍टीफन, उनकी करीबी होप हिक्‍स और अब मिलर कोविड पॉजिटिव आए हैं। मिलर एयरफोर्स वन में ट्रंप के साथ मिनेसोटा कैंपेन के लिए गए थे और हिक्‍स भी उनके साथ थीं। अधिकारियों के मुताबिक फंडरेजर इवेंट और कैंपेन रैली से वॉशिंगटन लौटने के बाद ही हिक्‍स की तबियत खराब थी। उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था।

Comments
English summary
US President Donald Trump's policy adviser Stephen Miller tests positive for Covid 19.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X