क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ब्रिटेन के अति दक्षिणपंथी समूहों को रिट्वीट करने पर ट्रंप ने मांगी माफी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

दावोस। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने माफी मांगी है। यह माफी उन्होंने ब्रिटेन के अति दक्षिणपंथी समूहों को रिट्वीट पर मांगी है। ब्रिटेन में ITV पर प्रसारित उनके एक साक्षात्कार में ट्ंप ने माफी मांगी है। ट्रंप ने अति दक्षिणपंथी समूहो के वीडियो को रिट्वीट किया था, जिसमें इस्लामी हिंसा दिखाई गई थी। ट्रंप ने कहा वो इसके जरिए किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे। दावोस में गुड मॉर्निंग ब्रिटेन्स के एक कार्यक्रम में दिए गए साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा कि अगर आप मुझे यह बता रहा रहे हैं कि वो लोग बहुत ही खतरनाक हैं तो मैं निश्चित माफी मागूंगा। ट्रंप ने कहा कि वो इन समूहों के बारे में बहुत कम जानते हैं। उन्होंने कहा कि वो बहुत ही कम नस्लवादी इंसान हैं और उनकी ओर से किए गए रिट्वीट का मलब किसी का प्रचार प्रसार करना नहीं है।

Donald trump,america,usa,डोनाल्ड ट्रंप,अमेरिका,ब्रिटेन

गौरतलब है कि बीते साल नवंबर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले साल नवंबर में ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे के खिलाफ गलत ट्वीट कर बवाल खड़ा कर दिया था। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था, 'थेरेसा मे मुझे पर ध्यान नहीं दें। ब्रिटेन में पनप रहे विध्वंसक कट्टर इस्लामिक आतकंवाद पर ध्यान दें। हम ठीक ठाक हैं।' हालांकि, ट्रंप ने अपने उस ट्वीट में दो बड़ी गलतियां की थी, एक तो यह कि उन्होंने किसी अन्य थेरेस को टैग कर दिया और ट्वीट मे जो वीडियो थे, उनका ब्रिटेन से कोई ताल्लुक नहीं था। ट्रंप के इस ट्वीट के बाद ब्रिटेन सरकार ने तुरंत कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए फरवरी में होने वाले दौरे को रदद् करने की भी मांग की गई।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना यूके दौरा रद्द कर दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप अगले महीन यूके का दौरा करने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने खुद ही इसे रद्द करने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश सरकार ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए ज्यादा प्यार नहीं दिखाया है, इसलिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने फरवरी में होने वाले अपनी यात्रा दरकिनार कर दिया है। बता दें कि पिछले साल ट्रंप ने एक गलत ट्वीट को रिट्वीट कर यूके पीएम थेरेसा मे को लताड़ लगाई थी, जिसके बाद ब्रिटेन में काफी बवाल हुआ था।

English summary
Us President donald trump makes apology for his tweets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X