डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला, हजारों भारतीयों को होगा फायदा
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कुशल श्रमिकों को वीजा दिए जाने के लिए अब तक प्रचलित लॉटरी सिस्टम को खत्म करने का प्रस्ताव अमेरिकी संसद के सामने रखा है। ट्रंप के इस कदम से उन हजारों भारतीय आईटी पेशेवरों को भी फायदा होगा जो अमेरिका में ग्रीन कार्ड मिलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

अभी तक हर साल 50 हजार लोगों को मिलता है वीजा
यदि अमेरिकी संसद डोनाल्ड ट्रंप के इस प्रस्ताव को पास कर देती है तो अमेरिकी ग्रीन कार्ड के लिए लंबे समय से प्रतीक्षासूची में खड़े भारतीयों की संख्या में गिरावट आएगी। बता दें कि अभी डायवर्सिटी इमिग्रेंट वीजा प्रोग्राम के तहत अमेरिका में हर साल 50 हजार लोगों को वीजा दिया जाता है। और इन 50 हजार लोगों का चयन एक लॉटरी के जरिए किया जाता है जिसे खत्म करने का ट्रंप ने प्रस्ताव दिया है।

डायर्वसिटी वीजा प्रोग्राम के विरोधी रहे हैं ट्रंप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही डायर्वसिटी वीजा प्रोग्राम के विरोधी रहे हैं। ट्रंप चाहते हैं डायवर्सिटी वीजा की जगह अच्छे और प्रतिभावान लोगों को वीजा देने में प्राथमिकता दी जाए। ट्रंप इसके पीछे कई अमेरिका में हुई कई आतंकवादी घटनाओं का भी जिक्र करते हैं जिसके आरोपी इसी डायवर्सिटी वीजा प्रोग्राम के तहत अमेरिका में आए थे।

पहले भी किया था ट्रंप ने ऐलान, पर हो गई काफी देर
डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल सितंबर में ही लॉटरी सिस्टम पर आधारित वीजा खत्म करने का ऐलान किया था, लेकिन इसे लागू कराने में देरी हो रही है। बहरहाल, अब उन्होंने इस समस्या का हल निकालने के लिए यूएस कांग्रेस को मार्च तक का समय दिया है। इस समय अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के 'शिटहोल' वाले बयान की काफी चर्चा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि हैती से अमेरिका में रहने आए नागरिकों के बारे में ट्रंप ने इस शब्द का प्रयोग किया था। ऐसे में लॉटरी सिस्टम से वीजा को लेकर आया उनका ट्वीट इशारा करता है कि छोटे गरीब देशों से अमेरिका में आने वाले लोगों की मुश्किलें अब और बढ़ने वाली हैं।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!