क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US Midterm Election Results LIVE Updates: ट्रंप की पार्टी को झटका, हार कर भी जीत रहे बाइडेन

जानकारी के मुताबिक 154 सीटों पर बढ़त के साथ रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत लगभग तय माना जा रहा है। 435 सीटों के सदन में बहुमत के लिए किसी एक पार्टी को 218 सीटों की आवश्यकता होती है। बाइडेन इस समय मुश्किल में नजर आ रहे हैं।

Google Oneindia News

US Midterm Election Results 2022 LIVE Updates: अमेरिका में मंगलवार को संपन्न हुए मध्यावधि चुनाव के परिणाम पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है क्योंकि ये चुनाव जो बाइडेन और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस चुनाव का रिजल्ट ही साल 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी को तय करेगा। आपको बता दें कि इस चुनाव में 200 से अधिक प्रत्याशियों के लिए ट्रंप ने बढ़ चढ़कर प्रचार किया था। वहीं, मध्यावधि चुनाव के जो परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं उसमें हाउस ऑफ़ रिप्रज़ेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) में रिपब्लिकन पार्टी काफ़ी बेहतर स्थिति में नज़र रही है। अब क्या ट्रंप की बातों का असर लोगों पर हुआ है ये तो चुनावी नतीजे बताएंगे। फिलहाल इस बड़ी खबर के पल-पल के अपडेट के लिए पेज रीफ्रेश करते रहे।

america elections

Newest First Oldest First
10:40 AM, 10 Nov

अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट व विपक्षी रिपब्लिकन के बीच कांटे की टक्कर है। दोनों ही दल अभी बहुमत से दूर हैं। रिपब्लिकन रेड वेव का हवा चलाकर एकतरफा जीत का दावा कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी को प्रतिनिधि सभा में 176 सीटें मिली हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी को 204 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 218 सीटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को तीन सीटों का फायदा हुआ है तो डेमोक्रेटिक पार्टी को छह सीटों का नुकसान हुआ है।
9:36 AM, 10 Nov

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यावधि चुनाव को लोकतंत्र के लिए अच्छा दिन करार दिया और रिपब्लिकन पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि रेड वेव का असर नहीं दिखाई दिया है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मध्यावधि चुनाव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में हमारे लोकतंत्र की परीक्षा हुई है, लेकिन अमेरिकी लोगों के वोटों से हमने एक बार फिर साबित कर दिया है कि लोकतंत्र ही हमें बनाता है।
9:35 AM, 10 Nov

अमेरिकी संसद के मध्यावधि चुनाव में सत्तारूढ़ डेमोक्रेट व विपक्षी रिपब्लिकन के बीच कांटे की टक्कर है। मध्यावधि चुनावों के रिजल्ट पर गौर करें तो, यूएस सीनेट पर नियंत्रण अधर में लटक गया है। वहीं, बुधवार के नतीजे बताते हैं कि रिपब्लिकन प्रतिनिधि सभा में बहुमत हासिल करने की रेस में था। लेकिन अभी के परिणाम बताते हैं कि, बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे ट्रंप का रेड वेव पर लगाम लग गया है। जब पूर्ण नतीजे आएंगे तो परिणाम साफ हो जाएगा।
9:36 PM, 9 Nov

मध्यावधि चुनाव में किसी भी दल को बहुमत की उम्मीद नहीं

अब लगभग तय हो चुका है कि रिपब्लिकन का 'रेड वेव' मलिन होकर धूसर हो चुका है। डेमोक्रेटिक पार्टी को भी उम्मीद के मुताबिक सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी प्रतिनिधि सभा की 172 सीटों पर आगे चल रही है, तो रिपब्लिकन को 199 सीटें मिलने के आसार हैं। बहुमत के लिए 218 सीटों की जरूरत होगी। सीनेट में बहुमत के लिए 51 सीटों की जरूरत है। फिलहाल, डेमोक्रेटिक 46 व रिपब्लिकन 47 सीटों पर आगे हैं। इसके अलावा गवर्नर चुनाव में डेमोक्रेट के 21 व रिपब्लिकन के 24 प्रत्याशी जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
7:47 PM, 9 Nov

न्यू हैम्पशायर में सीनेट की महत्वपूर्ण सीट पर डेमोक्रेटिक की जीत

डेमोक्रेटिक पार्टी को न्यू हैम्पशायर में सीनेट की महत्वपूर्ण सीट पर जीत मिली है। न्यू हैम्पशायर से सीनेटर मैगी हसन ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और सेना के पूर्व जनरल रिपब्लिकन डॉन बोल्डक को हरा दिया है। रिपब्लिकन के हिस्से में ओहायो और नॉर्थ कैरोलाइना की सीनेट की सीटें आई हैं।
7:45 PM, 9 Nov

एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी को हुआ नुकसान

अमेरिका का यह इतिहास रहा है कि सत्ताधारी पार्टी को पहले मध्यावधि चुनावों में लगभग हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि डेमोक्रेट उम्मीद कर रहे थे कि गर्भपात के अधिकारों को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उपजा गुस्सा वोटरों को रिपब्लिकन पार्टी के खिलाफ मतदान करने के लिए उत्साहित कर सकता है। लेकिन ऐसा इस बार भी होता दिख नहीं रहा है। इस चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी की बढ़त इतनी भी नहीं है कि वे बेहद उत्साहित हो सकें। अमेरिका का यह इतिहास रहा है कि सत्ताधारी पार्टी को पहले मध्यावधि चुनावों में लगभग हमेशा नुकसान उठाना पड़ता है। हालांकि डेमोक्रेट उम्मीद कर रहे थे कि गर्भपात के अधिकारों को खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उपजा गुस्सा वोटरों को रिपब्लिकन पार्टी के खिलाफ मतदान करने के लिए उत्साहित कर सकता है। लेकिन ऐसा इस बार भी होता दिख नहीं रहा है। इस चुनाव में भी रिपब्लिकन पार्टी बढ़त बनाती दिख रही है। हालांकि रिपब्लिकन पार्टी की बढ़त इतनी भी नहीं है कि वे बेहद उत्साहित हो सकें।
5:54 PM, 9 Nov

लगातार चौथी बार जीतीं प्रमिला जयपाल

प्रतिनिधि सभा में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी महिला सांसद चेन्नई में जन्मीं प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन राज्य के 7वें कांग्रेसनल जिले में अपने प्रतिद्वंद्वी क्लिफ मून को हराया। प्रमिला जयपाल का यह लगातार चौथा कार्यकाल है।
5:53 PM, 9 Nov

भारतवंशी रॉ खन्ना जीते, रितेश टंडन हारे

सिलिकॉन वैली में 46 वर्षीय भारतीय-अमेरिकी रो खन्ना ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट में अपने हमवतन रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी रितेश टंडन को हराया। इलिनॉइस के आठ कांग्रेसनल जिले में 49 वर्षीय राजा कृष्णमूर्ति लगातार चौथे कार्यकाल के लिए एक बढ़िया अंतर से फिर से निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी क्रिस डार्गिस को हराया।
5:45 PM, 9 Nov

मैसाचुसेट्स को मिली पहली समलैंगिक महिला गवर्नर

मैसाचुसेट्स में पहली बार किसी समलैंगिक महिला को गवर्नर चुना गया है। डेमोक्रेटिक अटॉर्नी जनरल मौरा हेली मैसाचुसेट्स की पहली महिला और खुले तौर पर समलैंगिक गवर्नर बन गई हैं। हेली के गवर्नर बनने से मैसाचुसेट्स में आठ साल बाद डेमोक्रेट पार्टी ने कार्यालय में वापसी की है।
2:12 PM, 9 Nov

डोनाल्ड ट्रंप मध्यावधि चुनावों के नतीजे सामने आने के बाद राष्ट्रपति पद के लिए नई दावेदारी पेश कर सकते हैं। हाउस ऑफ़ रिप्रज़ेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) में रिपब्लिकन पार्टी काफ़ी बेहतर स्थिति में नज़र रही है। वहीं, सीनेट में डेमोक्रेट्स को रिपब्लिकन कांटे की टक्कर दे रही है। बता दें कि, 435 सीटों के सदन में बहुमत के लिए किसी एक पार्टी को 218 सीटों की जरूरत होती है। बता दें कि,डेमोक्रेटिक के बड़े उम्मीदवार बेटो ओ रूर्के और स्टेसी अब्राम्स चुनाव हार गए हैं। वहीं, फ्लोरिडा ने रिपब्लिकन रॉन डेसेंटिस को फिर से चुना है।
12:56 PM, 9 Nov

सीएनएन के मुताबिक डेमोक्रेटिक विसेंट गोंजालेज, हाउस के सद्स्य के तौर पर टेक्सास 34वें डिस्ट्रिक्ट में रिपब्लिकन के मायरा फ्लोर्स से जीतने वाले हैं। वहीं, गवर्नर बनने की रेस में ग्रेटचेन व्हिटमर ने रिपब्लिकन के ट्यूडर डिक्सन को हराकर फिर से चुनाव जीता है।
12:49 PM, 9 Nov

वहीं, हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने परिणामों पर बयान जारी करते हुए कहा कि, अभी वोटों की गिनती जारी है। उन्होंने कहा कि, अभी तक के रूझानों से पता चला है कि, हाउस के डेमोक्रेटिक सदस्य और उम्मीदवार देश भर में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, इस चुनाव के प्रत्येक वोट को गिना जा रहा है। उन्होंने अपने जमीनी स्तर के स्वयंसेवको को अमेरिकी लोकतंत्र में प्रत्येक मतदाता को अपनी बात वोट के जरिए रखने के लिए धन्यवाद दिया। खबर के मुताबिक सदन और सीनेट में डेमोक्रेट की स्थिति ठीक नहीं है। खबर के मुताबिक रिपब्लिकन सदन जीतने की ओर अग्रसर हैं।
12:40 PM, 9 Nov

अमेरिका में मतदाताओं ने मंगलवार को मतदान किया। अब देखना है कि, किसको बढ़त मिलती है, डेमोक्रेटिक पार्टी या फिर रिपब्लिकन पार्टी। दोनों में कांटे की टक्कर चल रही है। खबर के मुताबिक ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स पर नियंत्रण करने जा रही है। वह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अमेरिकी मध्यावधि चुनावों के परिणाम आने वाले भविष्य को तय करने वाला है। वहीं सीनेट पर नियंत्रण के लिए जी तोड़ कोशिशें चल रही हैं।
12:31 PM, 9 Nov

अभी तक के ताजा रुझानों में, डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) 186 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेट्स ( Democratic Party) प्रतिनिधि सभा में 162 सीटों पर आगे चल रही है। जानकारी के मुताबिक, सीनेट में, दोनों ही पार्टियां 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
12:06 PM, 9 Nov

पेंसिल्वेनिया से डेमोक्रेट उम्मीदवार की जीत

राष्ट्रपति जो बिडेन की पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस के ऊपरी सदन में पहली सीट हासिल कर ली है। पेंसिल्वेनिया से डेमोक्रेट प्रतिनिधि जॉन फेट्टरमैन ने रिपब्लिकन मेहमत ओज को हरा दिया है। इस सीट पर पहले ट्रम्प की पार्टी का कब्जा था। जॉन फेट्टरमैन ने अपने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अगले वह राज्य के अगले सीनेटर के रूप में सेवा करने के लिए तैयार हैं। फेट्टरमैन ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि हम इन लाल काउंटी को नीला कर पाएंगे। लेकिन आखिरकार हमने वहीं किया जिसकी हमें जरूरत थी।
10:54 AM, 9 Nov

खबरों के मुताबिक डेमोक्रेट पार्टी की लेटिटिया जेम्स ने न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल की दौड़ में फिर से जीत गई हैं। ये खबर बाइडेन को राहत देने वाली हो सकती है।
10:44 AM, 9 Nov

रिपब्लिकन उम्मीदवार टेड बड ने उत्तरी कैरोलिना सीनेट की दौड़ जीत ली है। उन्होंने डेमोक्रट के चेरी बेस्ले को हराया। बता दें कि बाइडेन की स्थिति ठीक नजर नहीं आ रही है। अगर मध्यावधि चुनाव में ये हाल है तो आम चुनाव में बाइडेन की क्या स्थिति होगी यह तो वक्त ही तय करेगा। फिलहाल ट्रंप को राहत देने वाली खबरें प्राप्त हो रही हैं।
10:37 AM, 9 Nov

मीडिया अनुमानों में कहा गया है कि, डोनाल्ड ट्रंप समर्थित रिपब्लिकन उम्मीदवार जेडी वेंस ओहियो की सीट जीत ली है।
10:32 AM, 9 Nov

बता दें कि, दोनों पार्टी के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। हालांकि, रिपब्लिकन डेमोक्रेट्स पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। सीनेट में इस वक्त डैमोक्रेट्स के हिस्से में 41 सीटें हैं और रिपब्लिकन 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. बहुतमत के लिए यहां 50 सीटों की ज़रूरत है। इस चुनाव में हाउस ऑफ़ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों और सीनेट की 34 सीटों पर चुनाव लड़ा गया। इसके अलावा, साथ ही राज्य भी अपने गवर्नर का चुनाव कर रहे हैं।
10:30 AM, 9 Nov

डेमोक्रेट की Aruna Miller मैरीलैंड में लेफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वाली पहली अप्रवासी बन गईं। उन्होंने ट्वीट किया, मैरीलैंड, आज रात आपने राष्ट्र को दिखाया कि एक छोटा लेकिन शक्तिशाली राज्य क्या कर सकता है जब लोकतंत्र मतदान पर हो।
10:23 AM, 9 Nov

अमेरिका में मध्यावधि चुनाव (Mid Term Poll) जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों के लिए अग्निपरीक्षा है। मध्यावधि चुनाव के परिणाम 2024 के राष्ट्रपति चुनाव को भी सीधे तौर पर प्रभावित कर सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) ने मंगलवार को मध्यावधि चुनाव के लिए मतदान किया। जानकारी के अनुसार, अमेरिकी मतदाताओं के सामने आने वाले मुद्दों में मुद्रास्फीति और गर्भपात सर्वोच्च प्राथमिकता रही। अपराध, आव्रजन और बंदूक नीतियां भी प्रमुख चिंता का कारण बनीं। वहीं बाइडेन को 10 में से 7 लोग दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर नहीं देखना चाहते हैं।
10:09 AM, 9 Nov

आपको बता दें कि अमेरिका में मध्यावधि चुनाव हर दो साल में होते हैं , ये राष्ट्रपति के चार साल के कार्यकाल के आधे हिस्से में आते हैं, तो उन्हें मध्यावधि कहा जाता है, ये चुनाव का परिणाम ये बता देता है कि मौजूदा राष्ट्रपति से अमेरिकी खुश हैं या नहीं।
10:01 AM, 9 Nov

डेमोक्रेट मौरा हीली ने रिपब्लिकन ज्योफ डाइहल को हराया है।
10:01 AM, 9 Nov

मध्यावधि चुनावों में देश की पहली स्वघोषित लेस्बियन गवर्नर ने जीत हासिल की है।

Comments
English summary
Republicans Take Early Lead in Senate, House.here is US Midterm Election Results 2022 LIVE Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X