क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

US mid term polls: भारतीय मूल के पांच अमेरिकियों का रहेगा दबदबा! ये हैं पांच चेहरे

अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिका राजनेताओं को अनौपचारिक तौर पर समोसा कॉकस (Samosa Caucus) कहा जाता है। इस बार भी देश में चुनावी सरगर्मी (US mid term polls) काफी दिख रही है।

Google Oneindia News

अमेरिका में 8 नवंबर 2022 को मध्यावधि (US mid term polls) चुनाव होने जा रहे हैं। इस मिड टर्म पोल में पांच भारतीय-अमेरिकी प्रतिनिधि सभा (US House of Representatives) की रेस में हैं। राजनीतिक पंडितों ने इस चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवारों की 100 फीसदी जीत की संभावना जताई है। काउंसिल के चार मौजूदा नेताओं- अमी बेरा, राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल के फिर से चुने जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। ये चारों डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं।

अमी बेरा और रो खन्ना

अमी बेरा और रो खन्ना

पांचों भारतीय-अमेरिकियों में सबसे वरिष्ठ अमी बेरा अगर को जीत हासिल होती है तो वह कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से प्रतिनिधि सभा में अपना छठा कार्यकाल शुरू करेंगे। वहीं रो खन्ना कैलिफोर्निया से 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधत्व करते हैं।

 राजा कृष्णमू्र्ति और प्रमिला जयपाल

राजा कृष्णमू्र्ति और प्रमिला जयपाल

दूसरी तरफ इलिनोईस (Illinois) के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा कृष्णमू्र्ति और वाशिंगटन स्टेट के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्च से प्रमिला जयपाल लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं।

समोसा कॉकस

समोसा कॉकस

अमेरिका में भारतीय मूल के अमेरिका राजनेताओं को अनौपचारिक तौर पर समोसा कॉकस (Samosa Caucus) कहा जाता है। इस बार भी देश में चुनावी सरगर्मी काफी दिख रही है। दल में कितना बदलाव आने वाला है इसको लेकर राजनीतिक पंडितों की निगाहें टिकी हुई हैं। इस बार भी इस दल में डेमेक्रेट्स का पलड़ा भारी दिख रहा है। वहीं, भारतीय मूल के करोड़पति कारोबारी श्री थानेदार प्रतिनिधि सभा के लिए अपना दांव आजमा रहे हैं। श्री थानेदार मिशिगन मिशिगन, डेट्रॉइट के लिए लड़ रहे हैं।

 श्री थानेदार

श्री थानेदार

अगर थानेदार जीत हासिल होती है तो वह बेरा, खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल के साथ अगली कांग्रेस में पांचवे भारतीय-अमेरिकी के तौर पर शामिल होंगे। थानेदार चुनाव अभियान के लिए रिकॉर्ड 4,38,620 डॉलर की राशि जुटाई थी, इसमें अधिकतर उनका अपना योगदान था। उन्होंने छह विरोधियों को मात देकर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की थी। मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी के रहने वाले थानेदार ने रसायन शास्त्र में स्नातक की उपाधि और Masters की उपाधि बंबई विश्वविद्यालय से प्राप्त की। वह वर्ष 1979 में अर्कोन विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका चले आए, बाद में उन्होंने मिशिगन विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई की।

(Photo Credit: Twitter & PTI)

ये भी पढ़ें : एलियंस हो सकते हैं खतरनाक! हमें तैयार रहना होगा, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दीये भी पढ़ें : एलियंस हो सकते हैं खतरनाक! हमें तैयार रहना होगा, वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी

Comments
English summary
If the pollsters and opinions of political pundits are any indication, Indian-Americans are likely to have a 100 per cent strike rate for the House of Representatives. The four incumbents – Ami Bera, Raja Krishnamoorthi, Ro Khanna and Pramila Jayapal – are likely to be re-elected. All four are from the Democratic party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X