क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका करेगा तबाह हुए अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान की मदद

Google Oneindia News

वाशिंगटन। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में आए भीषण भूकंप का शिकार बने लोगों के प्रति अमेरिका ने अपनी गहरी संवेदनाएं जताई हैं। अमेरिका ने कहा है कि वह इन दोनों देशों को किसी भी प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।

earthquake-afghanistann

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के कारण मरने वालों के परिवारों समेत सभी प्रभावित लोगों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं जताते हैं।

अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान की ओर से मदद के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है।

अर्नेस्ट ने कहा कि हम हर वह अतिरिक्त मदद उपलब्ध करवाने के लिए तैयार हैं, जिसकी जरूरत पड़ सकती है। धरती पर ऐसा एक क्षेत्र है, जो इस तरह की घटनाओं से जूझता रहता है, इसलिए यह पहली बार नहीं है, जब इन सरकारों इस तरह की स्थितियों से निपटने की जिम्मेदारी उठानी पड़ रही है।

अर्नेस्ट ने कहा कि दोनों ही देशों में मौजूद यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट, यूएसएडी, उनकी जरूरतें पूरी करने में मदद की कोशिश कर सकती है।

पूरे अफगानिस्तान में गोदामों में पर्याप्त संख्या में आपात आश्रय और राहत आपूर्ति किट पड़े हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में, यूएसएडी, के मौजूदा सहयोगी जरूरत पड़ने पर मदद के लिए तैयार हैं। हमारे पास निश्चित तौर पर कुछ ऐसी चीजें हैं, जो सहायक साबित हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान में जिंदगियों में सुधार लाने के लिए काम करने का यूएसएडी का गौरवशाली इतिहास है और हम इस आपदा के बाद भी क्षेत्र में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Comments
English summary
US to help earthquake affected Pakistan and Afghanistan. More than 200 people have lost their lives in earthquake on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X