कैपिटल बिल्डिंग हिंसा: पुलिस ने 52 लोगों को किया गिरफ्तार, FBI दंगाइयों की तलाश में जुटी
US Capitol Building Violence: वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान राजधानी वाशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा को लेकर पुलिस ने गिरफ्तारियां शुरू कर दी हैं। अभी तक पुलिस ने हिंसा के लिए 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग के बाहर खड़े डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक हिंसक हो गए थे और बिल्डिंग के अंदर घुस गए थे।

अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने भी कैपिटल बिल्डिंग हिंसा मामले में जांच शुरू कर दी है। एफबीआई ने कहा है कि वह जानकारी जुटा रही है जिसके वाशिंगटन डीसी में हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा सके।
बुधवार को कैपिटल बिल्डिंग में उस वक्त हिंसा शुरू हो गई थी जब जो बाइडेन को विजेता घोषित करने के लिए कांग्रेस की कार्यवाही चल रही है। नतीजों को बदलने की मांग कर रहे कैपिटल बिल्डिंग के बाहर खड़े ट्रंप समर्थक भड़क उठे थे और कैबिनेट बिल्डिंग के अंदर घुस गए थे। प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस थे। इस दौरान फायरिंग की आवाजें भी सुनी गईं।
4 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया है कि कैपिटल बिल्डिंग पर हमले के दौरान चार लोगों की मौत हुई है। इनमें एक महिला है जिसकी मौत पुलिस की गोली लगने से हुई है। महिला को गोली तब लगी जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। वहीं 3 अन्य लोगों की मौत हिंसा के दौरान मेडिकल इमरजेंसी के चलते हुई है।
डीसी में आपातकाल
कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा के बाद राजधानी वाशिंगटन डीसी में आपात काल लगा दिया गया है। वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरिल बाउजर ने बताया है कि उन्होंने एक आदेश जारी कर राजधानी में आज से आपातकाल की घोषणा की है। ये आपातकाल अगले 15 दिनों के लिए लगाया गया है।
कैपिटल बिल्डिंग हिंसा के बाद ट्रंप को हटाने की तैयारी, क्या कहता है अमेरिकी संविधान ?