क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

COP27 इवेंट में अचानक मीटिंग से निकल भागे UK पीएम ऋषि सुनक! देखकर लोग हुए हैरान

ऋषि सुनक को COP27 सम्मेलन के आयोजन से अचानक बाहर निकाल दिया गया। इसे देख हॉल में मौजूद दर्जनों लोग हैरत में पड़ गए। सोशल मीडिया पर यह घटना खासा चर्चा बटोर रही है।

Google Oneindia News

यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को अचानक असहज स्थिति से गुजरना पड़ा, जब उन्हें COP27 सम्मेलन के आयोजन से अचानक बाहर निकाल दिया गया। इसे देख हॉल में मौजूद दर्जनों लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि अचानक ऐसी क्या आपदा आ गई जिसके वजह से ऋषि सुनक को एक महत्वपूर्ण मीटिंग छोड़ कर यूं बाहर निकलना पड़ा।

सहयोगी ने ऋषि सुनक को COP27 मीटिंग से निकाला

सहयोगी ने ऋषि सुनक को COP27 मीटिंग से निकाला

ब्रिटेन की संस्था कार्बन ब्रीफ के डायरेक्टर लिए हिकमैन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। हिकमैन के मुताबिक, सुनक क्लाइमेट चेंज पर हो रहे एक इवेंट में बैठ थे। इसी दौरान उनके सहयोगियों ने बीच में हस्तक्षेप किया और उनके कानों में एक मिनट से अधिक समय तक कुछ कहा। इसके बाद दो और सहयोगी आए और सुनक को इस आयोजन से बाहर निकलने के लिए मनाया, लेकिन सुनक बैठे रहे। इसके बाद एक अन्य सुहयोगी वापस लौटा और उसने फिर से सुनक से जाने का अनुरोध किया।

ऋषि सुनक ने क्यों छोड़ी मीटिंग?

इसके बाद सुनक अचानक उठे और आयोजन से उठ कर तेज कदमों से बाहर चले गए। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सुनक को उनके सहयोगियों से क्या सूचना मिली थी। यूनाइटेड नेशन की क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस को आम तौर से कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज ऑफ द यूएनएफसीसीसी (Conference of the Parties of the UNFCCC) या COP27 कहा जाता है। यह रविवार को मिस्त्र के शर्म अल-शेख के रिजॉर्ट में शुरू हुई है। ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री मिस्त्र में एक अहम क्लाइमेट मीटिंग में जाने को लेकर फैसला पलटने के बाद शर्म-अल-शेख पहुंचे थे।

जलवायु परिवर्तन पर काम करने का ये सही वक्त

जलवायु परिवर्तन पर काम करने का ये सही वक्त

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को कहा था कि क्लाइमेट चेंज पर तेजी से एक्शन लेने का यह सही समय है, क्योंकि यह 'सही काम' है। इसके साथ ही उन्होंने मिस्र में आयोजित सीओपी27 शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन के दौरान जलवायु कोष के लिए अपने देश की ओर से 11.6 अरब पाउंड देने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है।

विश्व मंच पर ऋषि सुनक का पहला संबोधन

विश्व मंच पर ऋषि सुनक का पहला संबोधन

यूके का पीएम बनने के बाद विश्व मंच पर अपने पहले प्रमुख संबोधन में भारतीय मूल के नेता और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हरित ऊर्जा में निवेश को 'नई नौकरियों और विकास के शानदार स्रोत' के रूप में इंगित किया। वह पहले ही 'आशाओं' को पूरा करने का संकल्प ले चुके हैं, जो कि पिछले नवंबर में स्कॉटलैंड में यूके के सीओपी26 की अध्यक्षता के दौरान लिया गया था।

एलन मस्क की 'जासूसी' करने वाला ट्विटर हैंडल नहीं होगा बंद, कहा- मेरी जान से भी ज्यादा जरूरी है फ्री स्पीच

English summary
UK Prime Minister Rishi Sunak rushed out of event by his aides in middle of climate summit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X