क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऋषि सुनक और उनके 15 मंत्रियों का 2024 के चुनाव में पत्ता साफ, भारतीय मूल की ये नेता बचा पाएंगी अपनी कुर्सी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों को ब्रिटेन में होने वाले आगामी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ सकता है। पोल में सामने आया है कि सिर्फ 5 कैबिनेट मंत्री ही इस चुनाव में अपनी सीट बचा पाएंगे।

Google Oneindia News

Rishi Sunak lose in the 2024 general elections

Image: File

पोलिंग डाटा का विश्लेषण करने वाली एक संगठन ने ब्रिटेन में अगले चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी के राजनीतिक प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट की भविष्यवाणी की है। रिपोर्ट के मुताबिक यूके प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पार्टी के 15 मंत्रियों पर अगले चुनावों में हार का खतरा मंडरा रहा है। 'बेस्ट फॉर ब्रिटेन' के लिए फोकलडेटा पोलिंग द्वारा किए गए इस विश्लेषण पर अगर यकीन करें तो 2024 के चुनावों में ब्रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी का सफाया होने जा रहा है।

ये मंत्री हार सकते हैं अगला चुनाव

ये मंत्री हार सकते हैं अगला चुनाव

इस डाटा के मुताबिक यूके के नए पीएम ऋषि सुनक, डिप्टी पीएम डोमिनिक रॉब, स्वास्थ्य मंत्री स्टीव बार्कले, रक्षा मंत्री बेन वालेस, विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली, व्यापार मंत्री ग्रांट शैप्स, हाउस ऑफ कॉमंस के नेता पेनी मोर्डंट और पर्यावरण सचिव थेरेसी कॉफी सभी अगला चुनाव हारने जा रहे हैं। चुनाव विशेषज्ञों का कहना है कि लिज ट्रस के बाद पीएम बने सुनक के बागडोर संभालने के बाद तस्वीर थोड़ी सुधरी थी, लेकिन अब फिर धुंधली हो गई है।

इन मंत्रियों की जीत का अनुमान

इन मंत्रियों की जीत का अनुमान

रिपोर्ट के मुताबिक सुनक कैबिटनेट में सिर्फ पांच कैबिनेट मंत्री हैं जो अपनी सीट बचाने में सफल हो सकते हैं। इनमें वित्त मंत्री जेरेमी हंट, भारतीय मूल की गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन, माइकल गोव, नादिम जहावी और केमी बडेनोच ऐसे 5 नाम हैं जो 2024 के आम चुनाव में जीत हासिल सकते हैं। ऐसे में पीएम ऋषि सुनक के पास यूके और अपनी पार्टी की तकदीर बदलने के लिए बहुत वक्त नहीं बचा है।

10 अहम सीटों पर लेबर पार्टी की जीत

10 अहम सीटों पर लेबर पार्टी की जीत

बेस्ट फॉर ब्रिटेन संस्था द्वारा किए गए पोल के नतीजों के मुताबिक यूके की 10 सबसे अहम सीटों को ‘बेलवेदर' माना जाता है। सर्वे के मुताबिक इन दस सबसे अहम सीटों पर अधिकतर उसी पार्टी के उम्मीदवार जीतते हैं, जो बाद में सरकार बनाती है। सर्वे के मुताबिक 2024 में इन 10 सीटों पर यानी के ‘बेलवेदर' की सभी सीटें लेबर पार्टी जीत रही है।

आंकड़ों को बताया भ्रामक

आंकड़ों को बताया भ्रामक

'बेस्ट फॉर ब्रिटेन' की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाओमी स्मिथ का कहना है कि सुनक मंत्रिमंडल अगले चुनाव में सफाए की हकदार है। दरअसल, बेस्ट फॉर ब्रिटेन एक ऐसी संस्था है, जो अंतर्राष्ट्रीय मूल्यों और यूरोपीय संघ के साथ घनिष्ठ संबंधों पर जोर देती है। ऐसे में कई विश्लेषकों का मानना है कि इस संगठन द्वारा जारी किए गए आंकड़ें भ्रामक और पूर्वग्रह से ग्रसित हैं। उनका मानना है कि देश के अनिश्चित मतदाताओं का बड़ा तबका अभी भी टोरी पार्टी को चुनावी बढ़त देना चाहता है।

फिर वापसी कर पाएंगे ऋषि सुनक?

फिर वापसी कर पाएंगे ऋषि सुनक?

आपको बता दें कि नए साल की सुरुआत में ऋषि सुनक ने 2024 के आम चुनाव तक अर्थव्यवस्था को बदलने, NHS प्रतीक्षा सूची में कटौती करने, जल्द ही सभी छात्रों के लिए 18 वर्ष तक गणित की पढ़ाई अनिवार्य करने जैसे पांच वादे किए हैं। इनके साथ ही उन्होंने पीएम पद के लिए फिर दावेदारी पेश की है। फिलहाल कुछ महीने बाद मई में होने वाले स्थानीय चुनाव में सुनक की पहली चुनावी परीक्षा होगी। विश्लेषकों का ऐसा मानना है कि इनमें सुनक का प्रदर्शन ठीक नहीं रहता है तो पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन की वापसी का रास्ता तय हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि बीते साल जुलाई में ऋषि सुनक के इस्तीफे के कारण ही जॉनसन सरकार का पतन हुआ था।

पाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभावपाकिस्तानी अदालत का बेशर्म हिन्दू-मुस्लिम वाला फैसला, जानिए हिन्दू नाबालिग से कैसे किया खौफनाक भेदभाव

Recommended Video

Britain में नस्लवाद पर क्या बोले Rishi Sunak ?| वनइंडिया हिंदी | Buckingham Palace | *Politics

Comments
English summary
UK PM Rishi Sunak and 15 other minister at risk of losing 2024 general elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X