क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हड्डियों वाली सड़क' पर माइनस 50 डिग्री में हफ्तेभर फंसे रहे दो युवक, फिर हुई रहस्यमयी घटना से डॉक्टर भी हैरान

Google Oneindia News

नई दिल्ली: रूस के कई इलाके भीषण ठंड और बर्फबारी के लिए जाने जाते हैं। इसी में से एक इलाका है याकुतिया (Yakutia), जहां पर दो युवक गलती से फंस गए और हफ्तेभर वो अपनी कार में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते रहे। काफी खोजबीन के बाद बचाव दल उनके पास पहुंचा तो, लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी, जबकि अविश्वसनीय रूप से उसका साथी बच गया।

'रोड ऑफ बोन्स' पर भटके

'रोड ऑफ बोन्स' पर भटके

रूसी मीडिया के मुताबिक याकुतिया इलाका भीषण ठंड के लिए जाना जाता है, यहां पर रात का तापमान -50 डिग्री सेल्सियस तक चल जाता है। 28 नवंबर को दो युवक याकुत्स्क ( Yakutsk) से मगादान (Magadan) के लिए कार से निकले थे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। इन दोनों शहरों के बीच कोलीमा नाम की सड़क है, जिसे रोड ऑफ बोन्स यानी हड्डियों की सड़क कहा जाता है। इस सड़क को बनाने में गुलाम कैदियों की मदद ली गई थी, जिसमें कई मजदूर मर भी गए थे। इसी वजह से उसका नाम रोड ऑफ बोन्स पड़ा। इसी सड़क के पास दोनों युवक रास्त भटके।

गाड़ी का रेडिएटर टूटा

गाड़ी का रेडिएटर टूटा

बचाव दल के मुताबिक दोनों की उम्र 18 साल के करीब थी। वो टोयोटा चेजर से निकले थे। इसके बाद उस रास्ते से भटक गए और उनकी गाड़ी का रेडिएटर टूट गया। करीब एक हफ्ते दोनों युवक उसी गाड़ी में फंसे रहे। साथ ही माइनस 50 डिग्री तक के तापमान को उन्होंने झेला। 5 दिसंबर को बचाव दल उनके पास पहुंच तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी, जबकि दूसरा चमत्कारी रूप से बच गया। बचाव दल को अभी तक ये नहीं पता चला कि वो रास्ते से कैसे और कब भटके थे।

Oymyakon सबसे ठंडी जगहों में से एक

Oymyakon सबसे ठंडी जगहों में से एक

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक जिंदा बचे युवक को ओयमकॉन (Oymyakon) जिले के अस्पताल ले जाया गया। वो जिंदा तो बच गया लेकिन ठंड की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। Oymyakon पृथ्वी पर सबसे ठंडा रहने वाली जगहों में से एक है, जहां का पारा अक्सर माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक चल जाता है। ऐसे में युवक के हफ्तेभर जिंदा बचने की घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं। अब उसके होश में आने के बाद ही इस घटना की सटीक जानकारी मिल पाएगी।

8,000 वर्ष पुराने अपने इस इतिहास को छिपाता है चीन, जानिए क्या है रहस्य 8,000 वर्ष पुराने अपने इस इतिहास को छिपाता है चीन, जानिए क्या है रहस्य

Comments
English summary
Two youth Stuck on road of bones in minus 50 degree temperature in russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X