क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#Time Cover: डोनाल्‍ड ट्रंप में समा गए व्‍लादिमिर पुतिन, टाइम का कवर पेज फिर से सुर्खियों में

टाइम मैगजीन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और एक बार फिर इसके कवर पेज ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार टाइम मैगजीन ने हाल ही में फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुई अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन की मुलाकात पर आधारित कवर पेज तैयार किया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। टाइम मैगजीन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं और एक बार फिर इसके कवर पेज ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस बार टाइम मैगजीन ने हाल ही में फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में हुई अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमिर पुतिन की मुलाकात पर आधारित कवर पेज तैयार किया है। इस कवर पर टाइम ने ट्रंप और पुतिन की फोटो को एक साथ कर दिया है। कवर पेज को ट्रंप और पुतिन को मिलाकर बनाया गया है। कवर की फोटो के लिए जहां ट्रंप के बालों और आईब्रो को लिया गया है तो पुतिन की नाक और नीली आंखों के साथ इसे मिलाया गया है।

एक खास मौके का प्रतिनिधित्‍व करती फोटो

टाइम मैगजीन की ओर से एक बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि इस फोटो को विजुअल आर्टिस्‍ट नैंसी बरसन ने तैयार किया है। टाइम ने कहा है, 'फोटो अमेरिकी विदेश नीति के एक खास मौके का प्रतिनिधित्‍व करती है जो हाल ही में फिनलैंड के हेलसिंकी में हुई है।' ट्रंप को पुतिन के साथ समिट करने के बाद न सिर्फ डेमोक्रेट्स बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ट्रंप ने हेलसिंकी समिट के बाद हुई प्रेस कांफ्रेंस में पुतिन का पक्ष लिया था। उन्‍होंने अमेरिकी इंटेलीजेंस एजेंसियों के उस दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि साल 2016 में हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों में रूस ने गड़बड़ी पैदा करने की कोशिशें की थीं। आलोचनाओं का दबाव बढ़ता देख ट्रंप ने अपने सुर बदल लिए और कहा कि वह मानते हैं कि चुनावों में गड़बड़ी के लिए पुतिन व्‍यक्तिगत तौर पर जिम्‍मेदार हैं।

30 जुलाई को आएगा इश्‍यू

30 जुलाई को आएगा इश्‍यू

यह इश्‍यू 30 जुलाई को आएगा और बरसन ने इसके लिए एक वीडियो इमेज भी तैयार की है। इस इमेज में दोनों के हावभाव बदलते हुए नजर आते हैं। पिछले माह ही टाइम के कवर पेज पर ट्रंप की फोटो के साथ उस बच्‍ची की फोटोग्राफ थी जिसे मैक्सिको-अमेरिका बॉर्डर पर उसके माता-पिता से अलग कर दिया गया था। इस कवर पेज के जरिए टाइम मैगजीन ने ट्रंप प्रशासन की परिवारों को अलग करने वाली नीति पर निशाना साधा था। ट्रंप इस कवर पेज पर रोती हुई बच्‍ची की तरफ देख रहे होते हैं। इस बच्‍ची की फोटोग्राफ पुलित्‍जर अवॉर्ड विजेता जॉन मूरे ने क्लिक की थी। इस फोटो पर जो कैप्‍शन दिया गया था उस पर लिखा था, 'वेलकम टू अमेरिका।' यह बच्‍ची होंडुरास की रहने वाली थी और इसे बॉर्डर पर उसकी मां से अलग कर दिया गया था।

किसने किया कवर पेज तैयार

किसने किया कवर पेज तैयार

बरसन जो इस कवर की डिजायनर हैं, उन्‍हें इस तरह की कला का मास्‍टर माना जाता है। वह 30 वर्ष पहले प्रतिष्ठित मैसाच्‍युसेट्स इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी एमआईटी के वैज्ञानिकों के साथ अपने काम की शुरुआत की थी जिसने कंप्‍यूटर पर आधारित कंपोसिटिंग टेक्‍नोलॉजी को डेवलप किया था। उन्‍हें फोटोग्राफिक फेस एजिंग टेक्निक का मास्‍टर माना जाता है। यह टेक्निक अमेरिकी एजेंसी एफबीआई गायब हुए बच्‍चों को तलाशने के लिए करती है। टाइम की ओर से दिए गए बयान में इस बात की पुष्टि की गई है। एक छह वर्ष के बच्‍चे एटैन पैट्ज की फोटो उनकी अब तक की सबसे मशहूर फोटोग्राफ है। इस बच्‍चे को किडनैप कर लिया गया था और साल 1985 में यह न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट के फ्रंट पेज पर आई थी। टाइम का कवर पेज तैयार करते हुए बरसन ने टाइम को साफ कह दिया था कि उनका मकसद लोगों को तस्‍वीर के जरिए दोनों नेताओं के बीच समानताओं के बारे में बताना है।

Comments
English summary
Time magazine has put a photo illustration of President Donald Trump morphing into Russian President Vladimir Putin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X