क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरिडोर और दो अलग उद्घाटनी हांडियों का नतीजाः वुसत का ब्लॉग

और अगर भारत से आर्थिक संबंध बढ़ाने की बात इमरान खान के अलावा किसी और प्रधान के मुंह से निकलती तो एक बार फिर मोदी का जो यार है, गद्दार है - का गदर मच चुका होता.

हालांकि कोई वजह नहीं, मगर जाने क्यों मुझे अब भी उम्मीद है कि भारतीय चुनाव के बाद अगर मोदी दोबारा पद संभालते हैं तो हो सकता है वो इमरान खान के साथ संबंध सामान्य करके का एक बड़ा जुआ खेलने का सोचें.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

अगर करतारपुर कॉरिडोर पर अपनी-अपनी सियासी दुकान सजाने से पहले दोनों देशों के बीच दिल्ली या इस्लामाबाद या किसी तीसरी जगह या स्काइप पर ये तय होता कि यात्री इस कॉरिडोर को कैसे इस्तेमाल करेंगे, वीज़ा या परमिट की शक्ल क्या होगी, दोनों देश मिलकर यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं देंगे और अगर ये भी तय हो जाता कि इस कॉरिडोर की नींव रखने के उद्घाटन के लिए एक ही समारोह होगा या दो अलग-अलग समारोह होंगे और इसमें दोनों देशों की बराबर शिरकत होगी. और ये भी तय होता कि ऐतिहासिक मोड़ पर बदतमीज़ मीडिया के सामने कैसा रवैया बरता जाएगा, तो फिर शायद उस अफरा-तफरी और बयानबाज़ी से बचा जा सकता था जो अपनी-अपनी उद्घाटनी हांडियाँ अलग-अलग चूल्हों पर चढ़ाने से पैदा हुई.

इस वक्त करतारपुर कॉरिडोर के मुकम्मल होने की उम्मीद से सिख समुदाय तो यकीनन बहुत खुश है, मगर बाकियों का रवैया दूध में मेंगनी डालने जैसा है.

शाह महमूद
Getty Images
शाह महमूद

पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी करतारपुर बॉर्डर योजना को भारत को डाली गुई गुगली कहते हैं.

और भारत सरकार के रवैये को बहुत-से सिख और गैर-सिख इस तरह महसूस कर रहे हैं, जैसे कोई घर आए बिन बुलाए मेहमान को कहे, "ले अब तू आ ही गया है तो कुछ खाना ठूँस ले और दफ़ा हो जा."

ये कैसी खुशी है जिसके बारे में ये ही नहीं मालूम कि क्यों है और कबतक है.

होठों पर मशीनी मुस्कुराहट से तो अच्छा था कि मुझपर एहसां जो ना करते तो ये एहसां होता. ये बात अब हल्दी राम और मोहम्मद असलम भी समझ चुका है कि अगर किसी दिन पाकिस्तान-भारत संबंधों का पेच सुलझा तो वो बीजेपी और उस पाकिस्तानी नेता के हाथों ही सुलझेगा, जिसकी पुष्टि फ़ौज करेगी.

इमरान खान
AFP
इमरान खान

ऐसा होता तो गदर मचता

लेकिन अगर इस वक्त भारत में कांग्रेस सरकार होती और करतारपुर की बात करती को हिंदू राष्ट्रवादी, देशद्रोह का वो झंडा फहराते कि तौबा ही भला.

और अगर भारत से आर्थिक संबंध बढ़ाने की बात इमरान खान के अलावा किसी और प्रधान के मुंह से निकलती तो एक बार फिर मोदी का जो यार है, गद्दार है - का गदर मच चुका होता.

हालांकि कोई वजह नहीं, मगर जाने क्यों मुझे अब भी उम्मीद है कि भारतीय चुनाव के बाद अगर मोदी दोबारा पद संभालते हैं तो हो सकता है वो इमरान खान के साथ संबंध सामान्य करके का एक बड़ा जुआ खेलने का सोचें.

भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज
Reuters
भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज

दोनों देशों के आपसी संबंध जिस स्थित में है, ऐसे में अच्छा सोचने के सिवा कोई दूसरा रास्ता है भी तो नहीं.

इस मामले में मेरी सोच नवजोत सिंह सिद्धू के साथ है. हो सकता है कि ये सोच इस वक्त पागलपन लगे, मगर ये पागलपन उस पागलपन से बेहतर है जिसकी चपेट में इस वक्त भारत और पाकिस्तान हैं.

वैसे भी ये दुनिया पागलों ने ही बनाई है, ताकि सामान्य लोग इसमें एक दूसरे के साथ गुज़ारा कर सकें.

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
The result of the Kartarpur corridor and two separate inauguration boards Blog of Vastas
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X