क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तालिबानी ने बदली रणनीति, पक्षियों को बनाया सुसाइड बॉम्‍बर

Google Oneindia News

काबुल। ब्रिटेन के लीडिंग न्‍यूजपेपर डेली मेल ने अफगानिस्‍तान में तालिबानी आतंकियों की उस बदली हुई रणनीति का खुलासा किया है जो पूरी दुनिया को बड़े खतरे में डाल सकती है।

taliban-afghanistan

डेली मेल के मुताबिक तालिबानी अब सुसाइड बॉम्‍बर के तौर पर अब पक्षियों का प्रयोग करने लगा है। मेल ऑनलाइन में अपनी रिपोर्ट में अफगानिस्‍तान पुलिस के एक अफसर का हवाला दिया है।

पक्षी के ऊपर बंधी थी जैकेट

इस अफसर की मानें तो पिछले दिनों अफगानिस्‍तान में पुलिस ने एक ऐसी चिड़‍िया को मारा है जिसके शरीर पर भारी मात्रा में एक्‍सप्‍लोसिव तो बंधा ही था साथ में जीपीएस और डेटोनेटर भी बंधा हुआ था।

चील के जैसे नजर आते इस पक्षी के पंख से कई तरह के तार निकले हुए हैं। उसके शरीर पर एक विशेष तरह का जैकेट भी बंधा था। इसी जैकेट पर आतंकियों ने मोबाइल मोबाइल फोन डेटोनेटर बंधा हुआ था।

तुर्कमेनिस्तान की सीमा के समीप देश के उत्तरी हिस्से के फरयाब प्रांत में सतर्क अधिकारियों ने उस संदिग्ध पक्षी की पहचान कर ली। उस पक्षी का आकार सामान्य से बड़ा देखकर उनकी शंका को और बल मिला, क्योंकि इस तरह का पक्षी वहां पहले कभी नहीं देखा गया था।

अफगानिस्तान पुलिस के अब्दुल नबी इल्हाम द्वारा एनबीसी न्यूज को दिए गए साक्षात्कार के हवाले से डेली मेल ने कहा कि जब पक्षी को गोली मारी गई, तो उसमें विस्फोट हो गया तथा संदिग्ध धातु के टुकड़े चारों तरफ बिखर गए।
इल्हाम ने कहा, 'उन टुकड़ों को इकट्ठा करने के दौरान हमने उसमें एक छोटे कैमरे तथा जीपीएस के टुकड़े पाए।'

पुलिस के पास हथियार ही नहीं

वहीं हेलमंद प्रांत के एक और पुलिस अफसर अहमदुल्‍ला अनवारी की मानें तो अफगानिस्‍तान में पुलिस से ज्‍यादा हथियार इस समय तालिबानी आतंकियों के पास मौजूद हैं। उन्‍होंने कहा कि तालिबान लगातार पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहा है लेकिन उनके पास हथियार ही नहीं हैं। अनवारी के मुताबिक अपने जिले के ही चेकप्‍वाइंट को वह सिर्फ तीन हैंडग्रेनेड ही देने की ताकत रखते हैं।

अनवारी की मानें तो कभी-कभी 200 तालिबानी आतंकियों का समूह उन पर हमला कर देता है। अगर सेना वहां पर मौजूद न हो तो फिर उनकी जान जाने में सिर्फ कुछ सेकेंड्स का ही समय लगेगा।

Comments
English summary
Taliban terrorists are now using birds as suicide bombers. British newspaper Daily Mail published a report on the change strategy of Taliban.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X