क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्लाइट में छिपकर यात्रा कर रहा था शख्‍स, 3,000 फीट की ऊंचाई से गिरा, बगीचे में मिली डेडबॉडी

Google Oneindia News

केन्‍या। केन्‍या एयरवेज से गिरे व्‍यक्ति का शव लंदन के क्‍लैपहैम गार्डन में मिला है। केन्‍या के नैरोबी से लंदन आ रही फ्लाइट को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करना था। इस फ्लाइट में के लैंडिंग गियर में एक व्‍यक्ति छिपकर यात्रा कर रहा था और फ्लाइट से गिर गया। रविवार को शव क्‍लैपहैम गार्डन में तीन बजकर 40 मिनट पर बरामद हुआ है। इस घटना ने लोगों में हलचल पैदा कर दी थी। पुलिस की ओर से कहा गया है कि उसका मानना है कि गार्डन में जो शव मिला है वह नैरोबी से आ रही फ्लाइट से गिरे व्‍यक्ति का है।

घटना से चौंके आसपास के लोग

घटना से चौंके आसपास के लोग

जिस जगह पर यह शव मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर जो लोग रहते हैं, वह इस घटना से अचंभित हैं। एक व्यक्ति ने अपना नाम न बताने की शर्त पर कहा कि उसे जोरदार आवाज सुनाई दी और फिर उसने ऊपर देखा। गार्डन की दिवार पर चारों तरफ खून ही खून था और शव पड़ा हुआ था। इसके बाद वह बाहर गया और उनके पड़ोसी भी बाहर आ गए। यह व्‍यक्ति काफी डर गया था। पड़ोसी की ओर से बताया गया है कि उसने इस बॉडी को गिरते हुए देखा था।

पुलिस ने किया पोस्‍टमार्टम

पुलिस ने किया पोस्‍टमार्टम

शव करीब 3,000 फीट की ऊंचाई से गिरा। पुलिस की ओर से उन्‍हें बताया गया है कि यह शव केन्या एयरवेज फ्लाइट से गिरा शव हो सकता है। दो सेकेंड और गुजर जाते तो शायद शव लोगों के ऊपर गिरता। पड़ोसी की ओर से बताया गया है कि उनके बच्‍चे 15 मिनट पहले ही गार्डन से लौटे थे। जब हीथ्रो एयरपोर्ट पर कॉन्‍टैक्‍ट किया गया तो उन्‍होंने बताया कि ऐसा पांच वर्ष में एक बार होता है। शव को हिलाया-डुलाया नहीं जा सकता था। पुलिस की ओर से कहा गया है कि पोस्‍टमार्टम किया गया और मृत्‍यु की वजह संदिग्‍ध नहीं है।

एयरलाइंस ने जताया अफसोस

एयरलाइंस ने जताया अफसोस

केन्‍या एयरवेज की ओर से बताया गया है कि एयरक्राफ्ट की जांच की गई है और कुछ भी नुकसान नहीं हुआ है। जिस समय एयरक्राफ्ट लैंड हुआ इसके लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में एक बैग, पानी और खाने-पीने का कुछ सामान बरामद हुआ। एयरलाइंस के प्रवक्‍ता की ओर से बताया गया कि 6,840 किलोमीटर की दूरी फ्लाइट ने करीब आठ घंटे और 50 मिनट में तय की। एयरलाइंस की ओर से इस व्‍यक्ति के निधन पर अफसोस जताया गया है।

मामले की जांच जारी

मामले की जांच जारी

एयरलाइन ने कहा है कि केन्‍या एयरवेज, नैरोबी और लंदन में जरूरी अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रही है। इस मामले की जांच भी जारी है। जून 2015 में हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली फ्लाइट की छत पर दो व्‍यक्तियों के यात्रा करने का मामला सामने आया था। जहां एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी तो दूसरे व्‍यक्ति की हालत गंभीर थी।

Comments
English summary
Suspected Stowaway body fallen from Kenya flight found in Clapham garden in London.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X