क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की मुहिम फिर शुरू?

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मसूद अज़हर जल्द अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने की भारत की मुहिम को एक बार फिर बल मिलते दिख रहा है. हाल ही में भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त डोमिनिक एस्क्वॉथ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आंतकियों की सूची में मसूद अज़हर को शामिल किया जाएगा इसको लेकर वह 'आशावादी' हैं.

मसूद अज़हर
iStock
मसूद अज़हर

उन्होंने कहा कि जो देश (चीन) सूची में शामिल करने को लेकर आपत्ति जताता रहा है वह इसे वापस लेगा इसको लेकर ब्रिटेन इंतज़ार कर रहा है. उन्होंने इसके बाद कहा कि वह 'आशावादी' हैं कि इसके निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा. मार्च 2019 में मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लाया गया था जिसको अमरीका, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे देशों का समर्थन हासिल था लेकिन चीन के वीटो के कारण यह प्रस्ताव गिर गया था.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ था जब चीन ने मसूद अज़हर को संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल होने से रोकने के लिए अड़ंगा डाला हो इससे पहले भी वह कई मर्तबा यह कर चुका है. लेकिन भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त के हालिया बयान के क्या मायने निकाले जाने चाहिए? क्या चीन को लेकर भारत की कोई कूटनीतिक रणनीति चल रही है? क्या ब्रिटेन भारत के लिए चीन को राज़ी करने जा रहा है?

इन्हीं सवालों के जवाब के लिए बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद ने वैश्विक मामलों के जानकार और अमरीका की डेलावेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर मुक्तदर ख़ान से बात की.

मसूद अज़हर
BBC
मसूद अज़हर

आगे पढ़ें मुक्तदर ख़ान का नज़रिया...

ब्रिटेन ने पहले भी भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया था लेकिन वह अब जिस समय बयान दे रहा है उसको देखा जाना ज़रूरी है. ब्रिटेन अभी ब्रेक्सिट जैसे बड़े मुद्दे से जुझ रहा है. ब्रेक्सिट से पहले वह अपनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत बना लेना चाहता है जिसके लिए उसका भारत और चीन जैसे देशों के साथ व्यापार बढ़ाना ज़रूरी है. इसी वजह से जिस दिन भारत में उसके उच्चायुक्त ने यह बयान दिया उसी दिन चीन में ब्रिटेन के एक अधिकारी ने कहा कि चीन का 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना दुनिया के लिए एक 'नज़ीर' है.

इस तरह के कूटनीतिक बयानबाज़ी ब्रिटेन उन देशों के साथ कर रहा है जो उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हैं. इसके अलावा मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करना पूरी तरह चीन पर निर्भर है क्योंकि वह दो वजहों से यह नहीं होने देना चाहता है.

इमरान ख़ान और शी जिनपिंग
Getty Images
इमरान ख़ान और शी जिनपिंग

चीन दो वजहों से डालता है अड़ंगा

इसकी पहली वजह उसका 'वन बेल्ट वन रोड' परियोजना है. इस परियोजना का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान में पड़ता है जिसे सीपीईसी (चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर) के नाम से जाना जाता है. अनुमान है कि यह तकरीबन 60 अरब डॉलर का निवेश है.

इसके अलावा चीन को उम्मीद है कि यह निवेश और बढ़ सकता है. साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अगर ख़राब हुई तो चीन के लिए यह एक बड़े बंदरगाह का रास्ता खोलेगा. दूसरी बड़ी वजह 'वीगर' मुसलमान हैं जिन पर चीन अपने यहां भारी ज़ुल्म ढा रहा है. उसको डर यह है कि अगर उसने मसूद अज़हर का समर्थन कर दिया तो चरमपंथी समूह उसके मुस्लिम बहुल इलाक़ों में आतंक को बढ़ावा दे सकते हैं. असल में यह जैश ए मोहम्मद के साथ एक मौन सहमति है कि तुम हमारे मामले में चुप रहो और हम तुम्हारे मामले में चुप रहेंगे.

मसूद अज़हर
Getty Images
मसूद अज़हर

पर्दे के पीछे चल रही कूटनीति?

ब्रिटेन से अधिक अमरीका चाहता है कि मसूद अज़हर जैसे लोग अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित हों. चीन अगर रज़ामंदी दे देता है तो यह आराम से हो जाएगा. लेकिन यह देखना चाहिए कि ब्रिटेन चीन को राज़ी करने के लिए क्या दबाव डाल रहा है? चीन पर कोई दबाव नहीं है. एक तरह से चीन चरमपंथी की मदद कर रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कोई दबाव चीन पर नहीं पड़ रहा है.

इस कारण ब्रिटेन के उच्चायुक्त के बयान को केवल बयान की तरह देखा जाना चाहिए जो भारत के हक़ में है. इस बयान से ब्रिटेन और पाकिस्तान के संबंधों पर कुछ असर हो सकता है जो भारत के लिए फ़ायदेमंद है. मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से ब्रिटेन को भी कुछ लाभ नहीं होगा. इस मसले को चीन के भारत के साथ कूटनीतिक रिश्ते बढ़ाने से ही सुलझ सकता है.

एक और बड़ी बात यह है कि मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने से भारत को बहुत बड़ा लाभ नहीं होगा क्योंकि मसूद अज़हर अंतर्राष्ट्रीय यात्रा नहीं करते, न ही अंतर्राष्ट्रीय फ़ंड जुटाते हैं. इससे भारत की एक कूटनीतिक जीत होगी जिसका सिर्फ़ चुनाव में इस्तेमाल हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Start naming to declare Masood Azhar international terrorist again
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X