क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खरबों के खजाने की खोज, चांद-मंगल पर कदम, 2022 के वो अंतरिक्ष मिशन, जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे

पर्यटन उड़ानों से लेकर निजी अंतरिक्ष मिशनों तक और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप लॉन्च करने से लेकर सूरज की कक्षा में प्रवेश करने तक, साल 2021 को उन वर्षों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, दिसंबर 29: पर्यटन उड़ानों से लेकर निजी अंतरिक्ष मिशनों तक और सबसे शक्तिशाली टेलीस्कोप लॉन्च करने से लेकर सूरज की कक्षा में प्रवेश करने तक, साल 2021 को उन वर्षों में से एक के रूप में याद किया जाएगा, जिन्होंने अंतरिक्ष अन्वेषण में एक नए युग की शुरुआत की है। आने वाले दशक में चंद्रमा पर फिर से उतरने और मंगल की और खोज करने की तरफ साल 2022 का रोमांच होगा। आईये जानते हैं, 2022 के उन मिशनों के बारे में, जो ना सिर्फ इंसानों के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं, बल्कि ब्रह्मांड की खोज में ये मिशन मील का पत्थर साबित होने वाली हैं।

प्राइवेट एस्ट्रोनॉट मिशन

प्राइवेट एस्ट्रोनॉट मिशन

स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष में पर्यटकों को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद, साल 2022 में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा निजी अंतरिक्ष यात्रियों के पहले बैच को अंतरिक्ष में सैर पर भेजेगा। स्पेसफ्लाइट, जिसे एक्सिओम मिशन 1 (एक्स -1) नाम दिया गया है, वो फ्लोरिडा में नासा के जॉन कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करेगा। एक बार डॉक हो जाने के बाद Axiom अंतरिक्ष यात्रियों को परिक्रमा प्रयोगशाला (ऑर्बिटिंग लैब) में आठ दिनों तक रखा जाएगा, जो अत्यंत रोमांचकारी होगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी पहले ही Axiom अंतरिक्ष के साथ दूसरे मिशन पर हस्ताक्षर कर चुकी है, जो 2022 के अंत तक या 2023 की शुरुआत में हो सकता है।

एलियन जिंदगी खोजने के लिए एक्सोमार्स लैंडर

एलियन जिंदगी खोजने के लिए एक्सोमार्स लैंडर

यूरोप और रूस के बीच सहयोग के तहत एक्सोमार्स मिशन 2022 की शुरूआत की जाएगी, जिसका लक्ष्य मंगल ग्रह के बारे में इंसानी समझ को और ज्यादा विकसित करना है और मंगल ग्रह पर अलग अलग जगहों पर जीवन की कितनी संभावना हो सकती है, इसके बारे में जानकारी जुटाना है। इस मिशन का प्राथमिक लक्ष्य यह निर्धारित करना है कि क्या मंगल पर कभी जीवन रहा है और ग्रह पर पानी का इतिहास क्या रहा है। क्या मंगल ग्रह पर बर्फीले पहाड़ या नदी या झील पहले मौजूद थे, इसको लेकर जानकारी जुटाना है। एक्सोमार्स रोवर, जिसका नाम रोजलिंड फ्रैंकलिन है, वो मंगल की उप-सतह तक पहुंचने के लिए एक ड्रिल के साथ-साथ अल्ट्रा-क्लीन जोन में रखी गई एक लघु जीवन-खोज प्रयोगशाला भी शामिल है। प्रक्षेपण अगस्त और अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित किए जाने की संभावना है।

ऐस्टरॉइड पर हमला

ऐस्टरॉइड पर हमला

साल 2021 के आखिरी महीने में नासा ने अंतरिक्ष से धरती की तरफ बढ़ने वाले ऐस्टरॉइड पर हमला करने वाले डार्ट मिशन की शुरूआत की थी, इसके लिए नासा ने एक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉंच किया है और नासा के इस मिशन का नाम डार्ट मिशन है। और इस मिशन के तहत साल 2022 में सैटेलाइट की ऐस्टरॉइड से टक्कर होने वाली है। इस मिशन के जरिए नासा असल में ये देखना चाहता है, कि क्या पृथ्वी की तरफ बढ़ने वाले ऐस्टरॉइड को अगर किसी रॉकेट या सैटेलाइट से टक्कर करवाई जाएगी, तो क्या ऐस्टरॉइड अपना दिशा परिवर्तन करेगा? इस मिशन के तहत नासा का सैटेलाइट 24 हजार प्रति किलोमीटर की रफ्तार से ऐस्टरॉइड से टकराएगा और जांच करेगा, कि क्या ऐस्टरॉइड की दिशा में कोई परिवर्तन हो रहा या नहीं। नासा का ये मिशन भविष्य में धरती पर ऐस्टरॉइड के हमले से पृथ्वी और मानवजाति को बचाना है।

नासा लॉन्च करेगा 'साइक मिशन'

नासा लॉन्च करेगा 'साइक मिशन'

इसके साथ ही इस साल नासा मंगल और बृहस्पति के बीच मौजूद एक 140 किलोमीटर लंबे ऐस्‍टरॉइड पर भी एक सैटेलाइट भेजेगा। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इस ऐस्‍टरॉइड का पता लगाया है, जो अपने आप में कुबेर का भंडार है। वैज्ञानिकों ने रिसर्च में पाया है कि इस ऐस्‍टरॉइड पर इतनी ज्यादा दौलत है, कि दुनिया का हर शख्स अरबों की दौलत का मालिक बन सकता है। नासा का अनुमान है कि इस इस ऐस्‍टरॉइड पर 10,000,000,000,000,000,000 डॉलर का भंडार है। इस ऐस्‍टरॉइड का नाम साइकी ऐस्‍टरॉइड है, जिसके बारे में काफी दिलचस्प बातें वैज्ञानिकों को पता चली हैं। लिहाजा, वैज्ञानिकों की कोशिश है कि, क्या इस ऐस्‍टरॉइड को किसी भी तरह से धरती पर लाया जा सकता है और इसीलिए नासा इस साल ये मिशन भी लॉांच करेगा।

चंद्रमा की खोज के लिए रूस का मिशन

चंद्रमा की खोज के लिए रूस का मिशन

रूस का चंद्र लैंडर मिशन लूना-25 अगले साल 2022 में चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र के रास्ते में उड़ान भरेगा। मिशन चंद्र ध्रुवीय एक्सोस्फीयर के ध्रुवीय रेजोलिथ, प्लाज्मा और धूल घटकों की संरचना का अध्ययन करेगा। रूस का ये मिशन जुलाई 2022 में लॉन्च होने वाला है, यह सोयुज-2 फ्रीगेट पर पृथ्वी की कक्षा में एक सवारी को रोक देगा। रूसी स्पेस एजेंसी TASS के अनुसार, लूना-26 मिशन को 2024 में, लूना-27 को 2025 में और लूना-28 को 2027-2028 में लॉन्च किया जाएगा।

अंतरिक्ष में आंख खोलेगा जेम्स वेब टेलीस्कोप

अंतरिक्ष में आंख खोलेगा जेम्स वेब टेलीस्कोप

25 सालों की देरी के बाद आखिरकार अगले साल नासा का टाइम मशीन और अंतरिक्ष में नासा का आँख बनने वाले जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप भी अगले साल अपनी आंखे खोलेगा। नासा का ये टेलिस्कोप ब्रह्मांड और आकाशगंगा की उत्पत्ति कैसे हुई थी, इसका पता लगाने के साथ साथ करोड़ों किलोमीटर दूर मौजूद ग्रहों पर जीवन की क्या संभावनाएं हैं और वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी नासा को देगा। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर स्थापित करने के लिए इसी महीने मिशन लॉंच किया गया है और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप सितारों के जन्म और मृत्यु को लेकर जानकारियां देगा।

चीन का मिशन चांद और मंगल

चीन का मिशन चांद और मंगल

चीन ने अपने अंतरिक्ष मिशन में अरबों डॉलर का निवेश किया है और साल 2021 में चीन के इस निवेश का असर दिखा है, जब चीन ने 2021 में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस साल चीन मंगल ग्रह पर अपना रोवर कामयाबी के साथ उतार चुका है, तो चीन काफी तेजी के साथ अपना स्पेस स्टेशन भी बना रहा है और इस साल चीन का स्पेस स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं, साल 2022 के लिए भी चीन के पास कई बड़ी योजनाएं हैं, जिसमें चीन का सबसे बड़ा मिशन है, मंगल ग्रह पर इंसानों को भेजना। इसके अलावा भी मंगल ग्रह के लिए चीन के पास कई और मिशन हैं और शुक्र और बृहस्पति की कक्षा में भी सैटेलाइट को भेजना चीन के मिशन में शामिल हैं। इसके साथ ही चीन पना खुद का शक्तिशाली टेलिस्कोप अंतरिक्ष में लॉन्च करने की योजना पर काफी तेजी से काम कर रहा है।

चीन के स्पेस स्टेशन से टकराने वाला था Elon Musk का सैटेलाइट, अंतरिक्ष में मच जाती भीषण तबाही!चीन के स्पेस स्टेशन से टकराने वाला था Elon Musk का सैटेलाइट, अंतरिक्ष में मच जाती भीषण तबाही!

Comments
English summary
What is the world's space program going to be like in the year 2022? Know about the missions that will give you goosebumps.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X