क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंगाली में भी पूरा किया रॉयल वेडिंग का ख्‍वाब! हनीमून पर उड़ा डाले लाखों रुपये

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'आज मेरी जेब में पांच फूटी कौड़ी नहीं हैं और मैं आपसे पांच लाख का सौदा करने आया हूं'... डायलॉग आपने सुना होगा... बच्‍चन साहब का है, लेकिन क्‍या आप ऐसे किसी शख्‍स को जानते हैं, जिसने ऐसा कोई कारनामा किया हो। चलिए आपको मिलवाते हैं केनी क्‍लेयर मॉर्टन से।

मोहतरमा नॉर्दर्न आयरलैंड में रहती हैं। इनकी जेब में पांच तो छोड़ो एक फूटी कौड़ी भी नहीं थी, लेकिन सपना देखती थीं रॉयल वेडिंग का। सुनाते हैं आपको इनकी पूरी कहानी...

कंगाली में भी पूरा किया रॉयल वेडिंग का ख्‍वाब! हनीमून पर उड़ा डाले लाखों रुपये

यहां हुई थी मुलाकात

33 साल की क्‍लेयर की 2012 में 31 साल के जेम्‍स के साथ मुलाकात हुई थी। दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। क्‍लेयर और जेम्‍स शादी करना चाहते थे, लेकिन दिक्‍कत बस एक थी। क्‍लेयर का सपना था कि उनकी शादी एकदम शाही हो, पर पैसे तो थे नहीं। ऐसे में रॉयल वेडिंग हो तो कैसे? पर क्‍लेयर ने हार नहीं मानी।

ये भी पढे़ें: आतंकी समूह में शामिल होने के 1 हफ्ते बाद घर लौटा कश्मीरी युवकये भी पढे़ें: आतंकी समूह में शामिल होने के 1 हफ्ते बाद घर लौटा कश्मीरी युवक

वह लगातार पैसे कमाने के तरीके खोजती रहीं। मार्च 2016 में क्‍लेयर को उनके दोस्‍त ने एक मैसेजिंग ऐप (Tengi)के बारे में बताया।

क्‍लेयर और उनकी फैमिली ने इस ऐप पर साइन-अप किया। द मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी ऐप ने क्‍लेयर की हसरत पूरी कर दी। दरअसल, ऐप डाउनलोड और साइन-अप करने पर प्राइज दिए जा रहे थे। इस तरह अप्रैल 2016 में क्‍लेयर ने 10,000 यूरो यानी करीब 7 लाख 23000 रुपये जीत लिए।

ऑनलाइन गेम में लिया हिस्सा

प्राइज जीतने के बाद क्‍लेयर ने इस तरह के और भी ऑनलाइन गेम में हिस्‍सा लिया। इन गेम्‍स में हिस्‍सा लेकर क्‍लेयर ने 450 यूरो का डीजे प्राइज, 225 यूरो वैन ट्रांसपोर्ट समेत कई प्राइज जीते। इनमें फ्री हेयर कट वाउचर और फ्री सन ग्‍लासेज फॉर हनीमून भी शामिल हैं।

इस तरह क्‍लेयर ने थोड़ा सा दिमाग लगाकर अपनी शादी में करीब 8 लाख रुपये खर्च किए। क्‍लेयर ने 578,240 लाख रुपये तो सिर्फ अपने हनीमून पर खर्च कर डाले। एक और काम की बात सुनो। आजकल मैडम दूसरों को भी फ्री रॉयल वेडिंग के टिप्‍स दे रही हैं... कैसे- अरे भई अपने ब्‍लॉग पैनी ग्रोअर के जरिए।

ये भी पढ़ें: राहुल ने कहा- हमने मोदी को तीन बार लैंड बिल संशोधित करने से रोकाये भी पढ़ें: राहुल ने कहा- हमने मोदी को तीन बार लैंड बिल संशोधित करने से रोका

Comments
English summary
Savvy bride got entire dream wedding day without spending a penny
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X