क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस ने यूक्रेन पर फिर से किया मिसाइल से हमला, 11 की मौत, कई घायल

रूस ने यूक्रेन पर फिर से मिसाइल से हमला किया है, इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हुए हैं।

Google Oneindia News
russia ukraine conflict

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। रुस ने यूक्रेन के ऊपर एक बार फिर से मिसाइल से हमला किया है। इस हमले में 11 यूक्रेन के लोगों के मारे जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार इस हमले में 11 लोगों की मौत हुई है जबकि 11 लोग घायल भी हुए हैं। कीव में कई घरों को इस मिसाइल हमले से नुकसान हुआ है। सर्विस प्रवक्ता ओलेकसांड्र खोरोंजी ने अपने बयान में कहा कि हमले के बाद तकरीबन 100 राहत व बचाव कर्मी लोगों की मदद कर रहे हैं। रूस के इस हमले की अमेरिका ने निंदा की है, हमले में घायलों के प्रति अमेरिका ने संवेदना जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें- फिलिस्तीन के जेनिन कैंप में हिंसा, इजराइल के सैनिकों ने 9 लोगों को किया ढेरइसे भी पढ़ें- फिलिस्तीन के जेनिन कैंप में हिंसा, इजराइल के सैनिकों ने 9 लोगों को किया ढेर

अमेरिका के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले की निंदा की गई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि जैसा कि आप सभी जानते हैं कि रूस ने यूक्रेन पर बीती रात और मिसाइल दागी है। अमेरिका की ओर से मैं इस हमले में मारे गए यूक्रेन के लोगों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करता हूं। दरअसल अमेरिका और जर्मनी ने यूक्रेन को युद्धक टैंक देने का ऐलान किया था, उसके ठीक बाद रूस ने यूक्रेन पर यह हमला किया है।

इस हमले में 35 बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हुई हैं। मिसाइल से 11 क्षेत्रों में नुकसान हुआ है। अधिकतर नुकसान कीव क्षेत्र में हुआ है। सामान्य सेवाओं जैसे अस्पताल आदि में बिजली की आपूर्ति के लिए 88 पॉवर जेनरेटर को जोड़ो गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते तकरीबन 30 लोगों की एक अपार्टमेंट में हुए मिसाइल हमले में मौत हो गई थी। पिछले साल अक्टूबर माह से रूस लगातार यूक्रेन पर हमले कर रहा है। मिसाइल और ड्रोन से किए जा रहे हमले में यूक्रेन के ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसकी वजह से यूक्रेन में बिजली की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है।

Comments
English summary
Russian missile attack on Ukraine 11 people dead several injured.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X