क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लिज़ ट्रस ने सुनक को पछाड़ा! अब भारतवंशी ऋषि ने 'टैक्स' को लेकर खेला 'मास्टरस्ट्रोक'

ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) का अगला नेता और ब्रिटिश पीएम के लिए रेस जारी है। भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इस दौड़ में लिज ट्रस से पीछे चल रहे हैं। अब ऋषि ने एक बार फिर बड़ा दांव खेला है।

Google Oneindia News

लंदन,1 अगस्त : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक,ब्रिटिश विदेश सचिव लिज़ ट्रस से पिछड़ते जा रहे हैं। एक सर्वेक्षण के मुताबिक, लिज़ ट्रस पीएम की रेस में ऋषि सुनक से आगे निकल चुकी हैं। अगर यह सर्वेक्षण सही है तो ऋषि का ब्रिटेन के पीएम बनने का सपना चकनाचूर हो सकता है। लेकिन खबर है कि, ब्रिटेन के पीएम (Britain PM) पद की दौड़ में पीछे चल रहे ऋषि सनक ने बड़ा दांव चल दिया है। पीएम पद की रेस के बीच उन्होंने 7 साल में इनकम टैक्स में 20 फीसदी कटौती का वादा किया है।

क्या कहता है सर्वेक्षण

क्या कहता है सर्वेक्षण

ऋषि ने साल 2029 तक ब्रटेन (Britain) के लोगों को लिए टैक्स की मूल दर को 20 प्रतिशत तक कम करने की कसम खाई है। इन सबके बीच बेटिंग एक्सचेंज फर्म स्मार्केट्स के एक ताजा सर्वेक्षण के अनुसार, विदेश सचिव लिज ट्रस के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की संभावना 90 प्रतिशत बढ़ गई है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो ऋषि सुनक का पीएम बनने का सपना अधूरा रह जाएगा और लिज ट्रस इस रेस में आगे निकलते हुए बोरिस जॉनसन का उत्तराधिकारी बन जाएंगी।

कौन बनेगा पीएम?

कौन बनेगा पीएम?

स्मार्केट्स (Smarkets) का सर्वेक्षण बताता है कि,बोरिस जॉनसन के बाद लिज़ ट्रस के कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) के अगले स्थायी सदस्य बनने की संभावना 90.91 प्रतिशत है, जबकि ऋषि सुनक के ब्रिटेन (यूके) के अगले पीएम बनने की संभावना 9.09 प्रतिशत कम हो गई है। ब्रिटेन में पीएम बनने के लिए दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबले से होकर गुजरना पड़ता है।

ऋषि ने खेला बड़ा दांव

ऋषि ने खेला बड़ा दांव

बता दें कि,ब्रिटेन के पीएम पद की दौड़ में पीछे चल रहे ऋषि सुनक ने बड़ा दांव चल दिया है। पीएम पद की रेस के बीच उन्होंने 7 साल में इनकम टैक्स में 20 फीसदी कटौती का वादा किया है। बता दें कि, इससे पहले ऋषि सुनक ने व्यक्तिगत टैक्स में कटौती नहीं करने की अपनी बात पर अड़े हुए थे। उन्होंने कुछ समय पहले ही व्यक्तिगत करों में कटौती नहीं करने की अपनी बात को दोहराते हुए कहा था कि, वह तुरंत टैक्स में कटौती जैसी नीति को अपनाने से बचना चाहेंगे।

कौन बनेगा पहली पसंद

कौन बनेगा पहली पसंद

दोनों दावेदारों को 12 राष्ट्रव्यापी आयोजनों के मुकाबलों से गुजरना पड़ेगा और पहला मुकाबला उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में हुआ क्योंकि सदस्य एक नए नेता का चुनाव करते हैं। ट्रस तत्काल कर कटौती की कसम खाने के बाद टोरी सदस्यों के सर्वेक्षण में अग्रणी है क्योंकि ब्रिटेन इस समय मंहगाई की चपेट में है।

ट्रूस का टैक्‍स कट का वादा

ट्रूस का टैक्‍स कट का वादा

वर्तमान में रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग की वजह से पूरी दुनिया में महंगाई की मार चरम पर है। ब्रिटेन भी इसकी चपेट में है। इन सबके बीच लिज ट्रस के यूके के पीएम बनने की संभावना प्रबल होती दिख रही है। एक ताजा सर्वेक्षण में लिज के पीएम बनने के संभावना 90 फीसदी तक बढ़ गए हैं। वो हर सर्वे और पोल की फेवरेट बनती जा रही हैं।

कई चुनौतियां सामने होंगी

कई चुनौतियां सामने होंगी

ऋषि सुनक या फिर लिज ट्रस, कोई भी देश का प्रधानमंत्री बनता है तो उसके समक्ष महंगाई के अलावा चीन के साथ बिगड़ते रिश्तों के साथ-साथ टैक्स कांटों भरी राह खड़ी करने वाला है। ये मुद्दें नए पीएम के लिए कई चुनौतियां पेश करेंगी। लिज ट्रस ने वादा किया है कि, अगर वो पीएम बनती हैं तो सबसे पहले टैक्स में कटौती कर जनता को राहत देने का काम करेंगी। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वो इनकम टैक्स में 1.25 फीसदी तक की कटौती करेंगी। साथ ही उन्होंने कॉरपोरेशन टैक्स में इजाफे को वापस लेने का वादा भी कर दिया है। लिज ट्रस कहती हैं कि संकट काल में टैक्स में इजाफा करना नैतिक तौर पर सही नहीं है।

ये भी पढ़ें : ईरान और तालिबान सैनिकों के बीच बॉर्डर पर 'खूनी झड़प', एक की मौत, हालात बिगड़े!ये भी पढ़ें : ईरान और तालिबान सैनिकों के बीच बॉर्डर पर 'खूनी झड़प', एक की मौत, हालात बिगड़े!

Comments
English summary
According to Smarkets, the chances of Liz Truss becoming the next permanent member of the Conservative Party after Johnson are 90.91 per cent whereas Rishi Sunak's chance of becoming the next UK PM has shrunk by 9.09 per cent. on other hand British PM candidate Sunak vows 20% income tax cut by 2029.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X