क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UN में अफगानिस्तान मुद्दे पर पाकिस्तान की कुलभूषण जाधव पर निकली बौखलाहट

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जब भारत ने आतंकवाद को लेकर पड़ोसी मुल्क को लताड़ लगाई तो पाकिस्तान की बौखलाहट कुलभूषण जाधव के रूप में निकली है। पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव मुद्दे को यूएन में उठाते हुए कहा कि भारत पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। भारत ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की मिनिस्ट्रीयल मीटिंग में कहा था कि आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है।

अफगानिस्तान मुद्दे पर जाधव पर सवाल

अफगानिस्तान मुद्दे पर जाधव पर सवाल

यूएन में पाकिस्तानी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव का मुद्दा उठाया, जिन्हें तथाकथित जासूस बताकर वहां कि जेल में कैद कर दिया गया है। लोधी ने कहा कि जो हमें माइंडसेट बदलने की बात कह रहे हैं, वे पहले अपने भीतर झांककर देखें। जाधव का बगैर नाम लिए लोधी ने कहा कि हमारे देश के खिलाफ साजिश रच रहे भारतीय जासूस पर शक सही साबित हुआ है। यूएन में भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन का आरोपों का जवाब देते हुए यह बात कही।

अफगानिस्तान संकट हम पर ना थोपें

अफगानिस्तान संकट हम पर ना थोपें

अफगानिस्तान मुद्दे पर लोधी ने कहा कि इस प्रकार की चुनौतियों का सामने करने के लिए बेहतर है कि अफगानिस्तान के अंदर ही जाकर निपटाएं, बजाए कि दूसरे मुल्क पर थोप कर इसे खत्म करने की कोशिश करे। बता दें कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा अमेरिका पिछले एक साल से पाकिस्तान की आलोचना कर रहा है। अमेरिका के मुताबिक, पाकिस्तान की वजह से अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हो पा रही है।

पाक के बगैर अफगानिस्तान में शांति संभव नहीं- यूएस

पाक के बगैर अफगानिस्तान में शांति संभव नहीं- यूएस

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अफगानिस्तान में अशांति के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए यूएस ने कहा कि इस प्रकार की यथास्थिति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमेरिका ने कहा कि जब तक इस्लामाबाद इस संघर्ष को खत्म करने के लिए सहयोग नहीं करता है, तब तक अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता संभव नहीं है।

Comments
English summary
Pakistan raises Kulbhushan Jadhav’s case in UNSC debate on Afghanistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X