क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं गारंटी देता हूं, बेटा ही होगा', कहकर फर्जी 'पीर' ने गर्भवती महिला के सिर में ठोक दी कील

महिला पहले से ही तीन बेटियों की मां है और उसके परिवार में उसपर बेटा पैदा करने का काफी प्रेशर था और पति ने महिला को छोड़ देने की धमकी दी थी।

Google Oneindia News

पेशावर, फरवरी 11: भारत हो या पाकिस्तान... बेटे की चाहत अब भी लोगों के दिल से बाहर नहीं निकल रहा है और बेटे के लिए लोग किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहते हैं। लोगों की इसी मानसिकता का फायदा कुछ ढोंगी बाबा और पीर उठाते हैं और जानलेवा 'इलाज' कर देते हैं। पाकिस्तान में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी पीर ने गर्भवती महिला को बेटा होने की गारंटी देकर सिर में कील ठोक दी।

पेशावर का है मामला

पेशावर का है मामला

पाकिस्तान के पेशावर का ये मामला है, जहां एक तथा कथित पीर ने महिला को बेटा होने की गारंटी देकर उसके माथे में कील ठोक दिया, जिसके बाद पेशावर के अधिकारी आरोपी पीर की तलाश कर रहे हैं, जो महिला के माथे में कील ठोकने के बाद फरार हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कथित पीर ने महिला को सलाह दी थी, कि अगर उसके माथे में कील ठोका जाएगा, तो गारंटी है कि, उसे बेटा ही होगा। लेडी रीडिंग अस्पताल में पीड़िता का इलाज करने वाले न्यूरोलॉजिस्ट हैदर सुलेमान, जो पीड़ित महिला का इलाज क रहे हैं, उन्होंने कहा कि, हालांकि, कील महिला की खोपड़ी में घुस गई थी, लेकिन गनीमत रही, कि कील महिला के दिमाग के अंदर नहीं गई और उसे बचा लिया गया है।

बेटा होने की दी थी गारंटी

बेटा होने की दी थी गारंटी

डॉक्टर सुलेमान ने पाकिस्तानी अखबार डॉन से बात करते हुए कहा कि, 'पीड़ित महिला ने उसे बताया कि, उसके इलाके में एक और महिला के सिर में आरोपी पीर ने कील ठोका था और गारंटी दी थी, कि उसे बेटा ही होगा, और उसे बेटा हुआ था।' हालांकि, डॉक्टर सुलेमान ने कहा कि, 'पीर महिलाओं को बेटे के नाम पर जानलेवा झाड़-फूंक करता है और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में पता चला है कि, महिला की कोख में बेटी पल रही है।' पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आस्था के नाम पर जानलेवा झाड़फूंक कराना आम बात है और ज्यादातर मौलवी और इस्लाम के नाम पर बहकाकर लोगों की जान से खेलते हैं। वहीं, पीड़ित महिला का एक्सरे वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने आरोपी पीर की तलाश शुरू कर दी है, जो फरार हो चुका है।

आरोपी पीर की तलाश जारी

आरोपी पीर की तलाश जारी

वहीं, आरोपी पीर की तलाश करने वाले स्थानीय पुलिस अधिकारी अब्बास अहसान ने कहा कि, "टीम इस बात की भी जांच करेगी कि इलाज करने वाले डॉक्टर ने घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी।" वहीं, महिला ने खुद ही सिर में कील ठोकी या फिर पीर ने या फिर किसी और ने, इस बात की तफ्तीश की जा रही है। लेकिन, डॉक्टर सुलेमान ने कहा कि, महिला ने उनसे कहा कि, उसके घर में ही उसे कील ठोका गया।

पति ने दी थी छोड़ने की धमकी

पति ने दी थी छोड़ने की धमकी

डॉक्टर ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने उसके सिर से कील ठोकने की असफल कोशिश की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला पहले से ही तीन बेटियों की मां है और उसके परिवार में उसपर बेटा पैदा करने का काफी प्रेशर था। वहीं, अस्पताल के कर्मचारियों ने डॉन अखबार को बताया है कि, महिला के पति ने उसे धमकी दी थी, कि अगर वो इस बार बेटे को जन्म नहीं देगी, तो वो उसे छोड़ देगा, जिसके बाद ही महिला काफी परेशान हो गई थी और बेटे के लिए पीर के पास गई थी।

क्या है चीन की जहरीली '996 संस्कृति'? जिसकी वजह से मजदूर तोड़ रहे दम, एक और कर्मचारी की मौतक्या है चीन की जहरीली '996 संस्कृति'? जिसकी वजह से मजदूर तोड़ रहे दम, एक और कर्मचारी की मौत

English summary
In Pakistan, a pir hit a nail in pregnent womans head to guarantee baby boy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X