क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बैन 14 जून तक बढ़ाया

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में पाकिस्तान को न्यौता नहीं दिया गया है। इस बीच पाकिस्तान ने अहम फैसला लेते हुए भारत के साथ लगने वाली सीमा पर स्‍थित एयरस्‍पेस प्रतिबंध को 14 जून तक बढ़ा दिया है। पाकिस्‍तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले पाकिस्तान की ओर से 30 मई तक एयर स्पेस बैन लगाया गया था। ऐसी उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद ये बैन हटाया जा सकता है, लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर एयरस्पेस बैन को 14 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

पाकिस्‍तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बैन बढ़ाया

पाकिस्‍तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने बैन बढ़ाया

पाकिस्तान ने 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना की बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद अपना एयरस्पेस पूरी तरह बैन कर दिया था। भारत ने भी इसी दिन अपना एयरस्पेस पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया था। हालांकि, 27 मार्च को पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालांपुर को छोड़कर बाकी सभी उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया था। अप्रैल के मध्य में, उसने भारत से पश्चिम की ओर जाने वाली उड़ानों के लिए अपने 11 हवाई मार्गों में से एक को खोला, जिसके बाद एयर इंडिया और तुर्की एयरलाइंस ने इसका उपयोग करना शुरू कर दिया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस राज्य में कांग्रेस के 12 विधायकों ने पार्टी पदों से दिया इस्तीफा </strong>इसे भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस राज्य में कांग्रेस के 12 विधायकों ने पार्टी पदों से दिया इस्तीफा

एयरस्पेस बैन 14 जून तक जारी रहेगा

एयरस्पेस बैन 14 जून तक जारी रहेगा

पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने कहा, "एयरस्पेस बैन 14 जून तक जारी रहेगा।" एयरस्पेस बंद होने से मुख्य रूप से यूरोप से दक्षिण पूर्व एशिया की उड़ानें प्रभावित होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एविएशन कॉरिडोर के मध्‍य में पाकिस्‍तान आता है और एयरस्‍पेस के बंद होने से सैकड़ों कमर्शियल और कार्गो फ्लाइट प्रभावित होते हैं।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के किया गया था एयरस्पेस बैन

बालाकोट एयरस्ट्राइक के किया गया था एयरस्पेस बैन

भारतीय विमानों के लिए पाकिस्‍तान का एयरस्पेस बंद होने की वजह से भारतीय एयरलाइंस को काफी नुकसान हो रहा है। पाकिस्‍तान के एयरस्‍पेस बंद करने के फैसले से भारतीय एयरलाइन कंपनियों को दूसरे रास्‍ते को अपनाना पड़ रहा है। एयर स्ट्राइक से पहले दिल्ली से यूरोप जाने वाली उड़ानें पाकिस्तान की हवाई सीमा के ऊपर से गुजरती थीं। वहीं भारत की तरफ से एयरस्पेस पर बैन लगाने पर पाकिस्तान को भी रोजाना लाखों का नुकसान हो रहा है।

Comments
English summary
Pakistan Extends Airspace Ban On Indian Border Till June 14
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X