क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान ने जाधव को एक शिपिंग कंटेनर में रखकर करवाई मां और पत्नी से मुलाकात

Google Oneindia News

इस्लामाबाद। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कुलभूषण जाधव की मां और उनकी पत्नी के साथ पाकिस्तान में हुए खराब रवैये को लेकर एतराज जताते हुए साथ में यह भी कहा था कि जाधव टॉर्चर का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, इससे पहले जब पाकिस्तान की तरफ से जाधव की नई तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की गई तभी भारतीय मीडिया और लोगों ने पूर्व नौसैनिक के शरीर पर निशानों से अंदाज लगा लिया था कि कथित रूप से कैद किए पूर्व नौसेनिक वहां अत्याचार का शिकार हो रहे हैं। इन सब के बीच हैरान करने वाली बात यह है पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात एक शिपिंग कंटेनर में करवाई गई थी।

साउंडप्रुफ शिपिंग कंटेनर में हुई मुलाकात

साउंडप्रुफ शिपिंग कंटेनर में हुई मुलाकात

सूत्रों की मुताबिक, यह मुलाकात एक शिपिंग कंटेनर में हुई थी, जो अमेरिका विदेश मंत्रालय के आघा ब्लॉग वाले पार्किंग लॉट में स्थित है। तीन भागों में बंटे इस कंटेनर में दो साउंडप्रुफ ग्लास पार्टिशन बने हुए हैं। जिसमें एक ग्लास साउंडप्रुफ कंटेनर में कुलभूषण जाधव और उनकी मां-पत्नी के साथ भारतीय राजनयिक जेपी सिंह मौजूद थे।

कैदियों को अत्याचार करने के लिए कैदियों को रखा जाता है कंटेनर

कैदियों को अत्याचार करने के लिए कैदियों को रखा जाता है कंटेनर

विशेषज्ञों की मानें तो विशेषज्ञों का कहना है कि शिपिंग कंटेनर में कैदियों को तभी रखा जाता है, जब उन्हें प्रताड़ित करना होता है। लोहे की मोटे दीवार वाला यह कंटेनर बिल्कुल साउंडप्रुफ होता है। इस मुलाकात के दौरान बीच में एक शीशे की दिवार थी, जिसमें दोनों तरफ एक-एक टेलीकॉम रखा हुआ था जिसके जरिए वे एक-दूसरे से बातचीत कर रहे थे।

मुलाकात के बाद मीडिया से नहीं करने दी बात

मुलाकात के बाद मीडिया से नहीं करने दी बात

जाधव की मां अपने बेटे के लिए गिफ्ट लेकर भी गई थी, लेकिन लेकिन उन्हें यह अंदर ले जाने के लिए मना कर दिया गया। इसके अलावा कंटेनर में प्रवेश करने से पहले जाधव की मां अवंती और उनकी पत्नी चेतनकुल के कपड़े भी बदलवाए गए, यहां तक की उनके जूते, चूड़ी, बिंदी, मंगलसूत्र के साथ-साथ हेयर क्लिप भी उतरवाए। करीब 45 मिनट की मुलाकात के बाद जाधव की पत्नी और मां कंटेनर से बाहर निकली, तब वहां के स्थानीय मीडिया से बात नहीं करने दिया गया।

Comments
English summary
Pakistan arranged meeting with Kulbhushan Jadhav's family in shipping container
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X