क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अब इमरान खान मारे जाएंगे या हम...', पाकिस्तान के गृहमंत्री का चौंकाने वाला बयान, गृहयुद्ध की आहट

Rana Sanaullah: निजी टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में सनाउल्लाह ने कहा कि या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है।

Google Oneindia News
rana sanaullah spark on Imran khan

Image: oneindia

पाकिस्‍तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्‍लाह ने एक चौंकाने वाली टिप्पणी की है। राणा सनाउल्लाह ने अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पीएमएल-एन का 'दुश्मन' करार देते हुए कहा कि इमरान खान ने देश की राजनीति को उस स्थिति में पहुंचा दिया है जहां या तो वे मारे जाएंगे या हम। राणा सनाउल्‍ला पार्टी के वरिष्‍ठ नेता हैं और नवाज शरीफ के विशेष करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। ऐसे में उनके इस बयान को लेकर देश में विवाद चरम पर पहुंच गया है। इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेताओं ने इस बयान पर हंगामा करना शुरू कर दिया है।

'खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदला'

रविवार को कुछ निजी टीवी चैनलों को दिए साक्षात्कार में पाकिस्तानी गृह मंत्री ने कहा, 'या तो इमरान खान या हम, कोई न कोई मारा जाएगा। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले कर चले गए हैं जहां दोनों में से कोई एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन। पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उसके साथ हिसाब बराबर करने के लिए उसके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं।' उन्‍होंने आगे कहा, 'खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है। इमरान खान अब हमारा दुश्मन है और उसके साथ दुश्मनों जैसा ही व्यवहार किया जाएगा।'

'पाकिस्तान में पहले से अराजकता'

जब पत्रकारों ने गृहमंत्री से यह पूछा कि क्या इस तरह की टिप्पणी से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है।' सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई नेता और पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, 'यह बात अब साबित हो गई है कि शरीफ सरकार से इमरान खान की जान को खतरा है।' उन्‍होंने कहा कि सनाउल्‍लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार? सुप्रीम कोर्ट ने शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन को 'सिसली' माफिया घोषित करना सही था और उनका बयान इसका सबूत है।

PTI ने की आलोचना

पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट से इस पर संज्ञान लेने का भी आग्रह किया है क्योंकि गृहमंत्री के इस बयान से इमरान खान की जान को खुला खतरा है। पार्टी की एक वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने ट्वीट कर लिखा, 'अब क्या किसी को भी खान के लिए सनाउल्ला की जानलेवा मंशा पर कोई संदेह है। यह सीधे तौर पर बदमाशों के काफिले के गृह मंत्री की ओर से दी गई धमकी है। न्यायपालिका को ध्यान देना चाहिए।' पीटीआई ने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं देखा गया है कि किसी सत्ताधारी पार्टी ने खुले तौर पर पाकिस्तान के एक लोकप्रिय नेता को खत्म करने की घोषणा की हो।

इमरान खान ने किया था दावा

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान पहले भी ये कह चुके हैं कि शरीफ सरकार उनकी हत्‍या कराना चाहती है। इमरान खान ने पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान बंदूक के हमले से बचने के बाद कहा था कि उनकी हत्या के प्रयास के पीछे राणा सनाउल्लाह का नाम हाथ था। इमरान खान ने हत्या की साजिश में सरकार की भूमिका के लिए एक एफआईआर के लिए एप्‍लीकेशन डाली हुई है। इसमें उन्‍होंने पीएम शहबाज शरीफ के अलावा कुछ सीनियर आईएसआई ऑफिसर्स का नाम भी लिया है।

Minar-i-Pakistan: बुलेटप्रूफ कंटेनर में घुसकर इमरान ने सरकार को ललकारा, भारत की जमकर की तारीफMinar-i-Pakistan: बुलेटप्रूफ कंटेनर में घुसकर इमरान ने सरकार को ललकारा, भारत की जमकर की तारीफ

Comments
English summary
rana sanaullah spark on Imran khan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X