क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किम जोंग उन ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया को दी चेतावनी, कहा, जरूरत पड़ी तो परमाणु हमला कर देंगे!

कई जानकार बताते हैं कि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ उत्तर कोरिया की धमकियां बढ़ सकती हैं, क्योंकि दोनों सहयोगी देश अपने सैन्य अभ्यास को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं, जिसे उत्तर कोरिया आक्रमण के अभ्यास के तौर प

Google Oneindia News

सियोल, 27 जुलाई : उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने धमकी दी है कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ संभावित सैन्य संघर्षों में अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने को तैयार हैं। किम ने धमकी देते हुए कहा कि, उनका देश दक्षिण कोरिया को खत्म कर देगा और अमेरिका से युद्ध करेगा। किम जोंग उन ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 69वीं वर्षगांठ पर देश के पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए यह धमकी दी।

अमेरिका, साउथ कोरिया को खत्म कर देगा किम

अमेरिका, साउथ कोरिया को खत्म कर देगा किम

किम जोंग उन ने 1950-53 के कोरियाई युद्ध की समाप्ति की 69वीं वर्षगांठ पर देश के पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए अमेरिका और साउथ कोरिया को खत्म करने की धमकी दे डाली। उन्होंने अमेरिका को भी जंग में परमाणु इस्तेमाल करने की चेतावनी दे दी।

उत्तर कोरिया हर स्थिति से निपटेगा

उत्तर कोरिया हर स्थिति से निपटेगा

आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार, किम जोंग उन ने अपने भाषण में कहा, हमारे सशस्त्र बल किसी भी संकट से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। किम ने कहा, हमारे देश की परमाणु युद्ध क्षमता भी पूरी तरह तैयार है। इससे पहले पिछले हफ्ते भी उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी थी कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास सहित उसके खिलाफ अपने शत्रुतापूर्ण सैन्य अभियान को नहीं रोका तो अमेरिका और दक्षिण कोरिया को जबरदस्त सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

किम जोंग की धमकी, पर डरेगा नहीं अमेरिका

किम जोंग की धमकी, पर डरेगा नहीं अमेरिका

कई जानकार बताते हैं कि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच बढ़ती नजदीकियों की वजह से किम जोंग उन तिलमिलाया हुआ है। खबर के मुताबिक, अमेरिका और साउथ कोरिया एक दूसरे के सहयोगी हैं और दोनों देश अपने सैन्य अभ्यास को विस्तार देने की योजना बना रहे हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में भी तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका और साउथ कोरिया को ऐसे ही धमकी देता रहेगा।

अमेरिका साजिश रच रहा है

अमेरिका साजिश रच रहा है

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया अमेरिका और साउथ कोरिया के खिलाफ अपने हमले तेज करेगा। किम ने कहा कि, उनके सशस्त्र बल किसी बी संकट से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया कि, वह अपनी शत्रुतापूर्ण नीतियों को सही ठहराने के लिए उत्तर कोरिया को बदनाम करने की साजिश रच रहा है।

राष्ट्रपति पर निशाना

राष्ट्रपति पर निशाना

किम ने दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति यून सुक यिओल को उन्मादी करार दिया, जो पूर्व के दक्षिण कोरियाई नेताओं से भी आगे निकल गए हैं और कहा कि यून की रूढ़िवादी सरकार का नेतृत्व गुंडे और बदमाश कर रहे हैं।

किम धमकी देता रहेगा...

किम धमकी देता रहेगा...

बता दें कि, उत्तर कोरिया किसी भी नियमित अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य प्रशिक्षण को हमले के एक पूर्वाभ्यास के रूप में देखता है, हालांकि उसके सहयोगियों का कहना है कि उनका उत्तर कोरिया पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है। वहीं इन सबके बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया इस साल उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के बाद प्रशिक्षण गतिविधियों को बढ़ाने की तैयारियों में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें : औंधे मुंह गिरा चीन का 'रियल एस्टेट बाजार', कंगाल होने की कगार पर एशिया की सबसे अमीर महिला!ये भी पढ़ें : औंधे मुंह गिरा चीन का 'रियल एस्टेट बाजार', कंगाल होने की कगार पर एशिया की सबसे अमीर महिला!

Comments
English summary
North Korean leader Kim Jong Un threatened to "eliminate" South Korea and said he was ready for any battle with the US in a speech to mark the 69th anniversary of the deal that ended fighting in the Korean War.Kim, making his first appearance in public in nearly three weeks, delivered one of his strongest rhetorical attacks against South Korea since conservative President Yoon Suk Yeol took office in May and pledged to take a tough line toward Pyongyang. The North Korean leader said that "US imperialists are pushing the South Korean authorities into a suicidal confrontation" with his nation, the state's official Korean Central News Agency reported Thursday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X