क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इमरान के पाकिस्तान में नवाज का गढ़ बना जैश का नया ठिकाना, शुरू होगी जिहाद की ट्रेनिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान को 'नया पाकिस्तान' बनाने का वादा करके सत्ता में आए इमरान खान जल्द ही अपने मुल्क के नए प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। अपनी जीत के बाद मीडिया के सामने आए इमरान खान ने चीन, मीडिल ईस्ट, अफगानिस्तान, कश्मीर और अंत में भारत से रिश्तों के बारे में अपनी बात रखी। लेकिन, इमरान खान अपनी पहली प्रेस वार्ता में एक शब्द भी आतंकवाद के खिलाफ नहीं बोल पाए। पाकिस्तान में दशकों से पनप रहे आतंकवाद के खिलाफ और तथाकथित 'जिहादी' विचारधारा की तरफ जाते पाकिस्तानी युवाओं के लिए इमरान की क्या स्ट्रैटजी होगी, यह आने वाला वक्त ही बताएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जैश-ए-मोहम्मद गुप्त रूप से अपना नया ठिकाना तैयार कर रहा है।

बाहवलपुर जैश का नया अड्डा

बाहवलपुर जैश का नया अड्डा

फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत में बाहवलपुर शहर के बाहर जैश-ए-मोहम्मद का करीब 15 एकड़ कॉम्पलेक्स पर काम चल रहा है। जैश का यह नया अड्डा अपने हेडक्वार्टर से पांच गुना ज्यादा बड़ा है। अपने इसी नए अड्डे से जैश दक्षिण पंजाब के हजारों बच्चों को आतंकवाद की ट्रेनिंग देगा। स्थानीय सरकारी रिकॉर्ड बताते हैं कि बहावलपुर शहर में मसूद अजहर ने कई जमीनों को खरीद लिया है, जिनकी मार्केट वेल्यू 80 से 90 लाख प्रति एकड़ है।

नज़रिया: अपने ही हथियार का शिकार तो नहीं हो जाएंगे इमरान ख़ान?नज़रिया: अपने ही हथियार का शिकार तो नहीं हो जाएंगे इमरान ख़ान?

पंजाब के युवाओं को जैश से जुड़ने की सलाह

पंजाब के युवाओं को जैश से जुड़ने की सलाह

अजहर ने हाल ही में एक आर्टिकल में पजांब के युवाओं को सोशल मीडिया पर वक्त जाया करने के बजाए उनके साथ काम करने की सलाह दी थी। अजहर लिखता है, 'जिहाद के झंडे कश्मीर में हर सड़क कोने पर उड़ रहे हैं और हम अफगानिस्तान में विजयी हैं।' उसने युवाओं से कहा कि जो मुजाहिद्दीन में विश्वास रखते हैं, वे अपने आपको मुस्लिम होने के नाते खुद को तैयार रखें।

जैश ने किया था इमरान का सपोर्ट

जैश ने किया था इमरान का सपोर्ट

फर्स्टपोस्ट जर्नलिस्ट प्रवीण स्वामी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के समर्थकों ने पाकिस्तान में चुनाव में इमरान खान का समर्थन किया था। जैश के चीफ अजहर कई बार नवाज शरीफ को मुसलमानों और इस्लाम का दुश्मन बता चुका है। यहां तक कि जैश के लोगों ने पंजाब प्रांत में नवाज शरीफ की पार्टी के पोस्टरों को उतारने और एंटी-पीएमएल(एन) अभियान चलाया था। पंजाब प्रांत में नवाज की पार्टी का शुरू से दबदबा रहा है, लेकिन इमरान खान के आने के बाद अब जैश-ए-मोहम्मद अपनी जड़ें मजबूत करने में लगेगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव में बाजी मारने वाले महेश मलानी पहले हिंदू

Comments
English summary
Nawaz Sharif's area becomes Jaish-e-Mohammed's new destination in Imran Khan' Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X