क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरोप-अमेरिका के नहीं, ये हैं सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश, भारत का कौन सा नंबर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 5 अप्रैल। दुनिया में ताकतवर देशों के बारे में तो आप जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का है। वैसे तो आम ख्याल यही आएगा कि जरूर इसमें यूरोप या अमेरिका का कोई देश होगा लेकिन आप भी यही सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए। दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश यहां से बिलकुल नहीं है।

जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट सबसे ताकतवर

जापान और सिंगापुर के पासपोर्ट सबसे ताकतवर

ताकतवर देशों की तरह ही हर देश के पासपोर्ट की भी अपनी ताकत होती है। जी हां, दुनिया में ताकतवर पासपोर्ट की भी रैंकिंग होती है। ताकतवर पासपोर्ट वाले देशों की जो ताजा रैंकिंग सामने आई है उसके मुताबिक सबसे ज्यादा पासपोर्ट वाले देश यूरोप और अमेरिका से नहीं बल्कि एशिया के दो देश हैं।

ये दो देश हैं जापान और सिंगापुर जो इस बार भी सबसे ज्यादा ताकतवर पासपोर्ट रखने वाली लिस्ट में टॉप पर हैं। लिस्ट के मुताबिक इन देशों के नागरिक 192 देशों में बिना वीजा के सफर कर सकते हैं।

रैंकिंग को हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने जारी किया है।

ये हैं टॉप-5 के देश

ये हैं टॉप-5 के देश

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दो देश हैं। जिनमें एक यूरोप का एक देश जर्मनी है जबकि यहां भी दूसरा देश एशिया का दक्षिण कोरिया है। यहां का पासपोर्ट रखने वाले 190 देशों की यात्रा कर सकते हैं।

ताकतवर देशों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर चार देश- फिनलैंड, इटली, लग्जमबर्ग और स्पेन- संयुक्त रूप से हैं। इन देशों का पासपोर्ट रखने वाले बिना वीजा के 189 देशों की यात्रा कर सकते हैं। लिस्ट में चौथे नंबर पर आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन हैं जिसके पासपोर्ट पर 188 देशों की यात्रा की जा सकती है।

रैंकिंग के मुताबिक 187 देशों में बिना वीजा एंट्री के साथ फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल और ब्रिटेन- कुल चार देश पांचवें नंबर पर हैं।

टॉप-5 से बाहर है अमेरिका का पासपोर्ट

टॉप-5 से बाहर है अमेरिका का पासपोर्ट

सुपरपॉवर कहलाने वाले अमेरिका का पासपोर्ट छठे नंबर पर आता है जिस 186 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है। अमेरिका के साथ ही न्यूजीलैण्ड, बेल्जियम, नॉर्वे, स्विटजरलैण्ड भी छठें नंबर पर हैं।

सातवें नंबर पर कनाडा, चेक रिपब्लिक, ग्रीस और माल्टा हैं जिनका पासपोर्ट 185 देशों में बिना वीजा के प्रवेश देता है। 183 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ नंबर 8 पर हंगरी है।

9 नंबर पर दो देश लिथुआनिया और स्लोवाकिया है जिनके पासपोर्ट पर 182 देशों में बिना वीजा के प्रवेश मिलता है। टॉप-10 देशों की लिस्ट में 10वें नंबर पर एस्टोनिया, लातविया और स्लोवेनिया हैं। इनके पासपोर्ट पर 181 देशों में बिना वीजा के एंट्री मिलती हैं।

भारत का कौन सा नंबर?

भारत का कौन सा नंबर?

ऊपर टॉप-10 रैंकिंग दी गई है लेकिन अभी भी आपके मन ये सवाल होगा कि आखिर भारत का इस लिस्ट में कौन सा नंबर है। ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग में भारत की बात करें तो स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। भारत का पासपोर्ट रैंकिंग में 84 नंबर पर है। भारतीय पासपोर्ट रखने वालों को दुनिया के 60 देश फ्री वीजा एंट्री देते हैं।

यूक्रेन की रैंकिंग में उछाल, रूस लुढ़का

यूक्रेन की रैंकिंग में उछाल, रूस लुढ़का

रैंकिंग में खुलासा हुआ है कि यूक्रेन को 143 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिली है जो अभी तक का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही यूक्रेन की रैंकिंग में भी एक नंबर का उछाल आया है और यह 34वें नंबर पर पहुंच गया है। वहीं रूस 117 देशों में वीजा फ्री एंट्री के साथ 46वें स्थान से खिसकर 49वें स्थान पर पहुंच गया है।

Video: क्या आप में है इस 12 साल की लड़की का मुक्का झेलने की ताकत, मिलिए दुनिया की सबसे ताकतवर लड़की सेVideo: क्या आप में है इस 12 साल की लड़की का मुक्का झेलने की ताकत, मिलिए दुनिया की सबसे ताकतवर लड़की से

Comments
English summary
most powerful passport ranking list japan and singapore on top know india ranking
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X