क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मार्क जकरबर्ग की बहन के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, बताया उसने की क्या हरकत

फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की बहन के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। रैंडी जकरबर्ग के साथ लॉस ऐंजलिस से मेक्सिको जाते वक्त साथ बैठे पैसेंजर ने छेड़छाड़ की बात कही है। उन्होंने विमान कंपनी अलास्का एयरलाइंस को इस मामले की जानकारी देते हुए एक पत्र लिखा है।

Google Oneindia News

Recommended Video

Mark Zuckerberg की बहन Randy Zuckerberg के साथ फ्लाइट में हुई छेड़छाड़ । वनइंडिया हिंदी
Mark Zuckerberg Sister Randi Zuckerberg

लॉस एंजलिस। फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग की बहन के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। रैंडी जकरबर्ग के साथ लॉस ऐंजलिस से मेक्सिको जाते वक्त साथ बैठे पैसेंजर ने छेड़छाड़ की बात कही है। उन्होंने विमान कंपनी अलास्का एयरलाइंस को इस मामले की जानकारी देते हुए एक पत्र लिखा और बताया कि फ्लाइट के स्टाफ ने भी उनकी मदद नहीं की। कंपनी ने इस मामले में जांच बैठा दी है।

साथ बैठे पैसेंजर ने किए भद्दे कमेंट्स

साथ बैठे पैसेंजर ने किए भद्दे कमेंट्स

मार्क जकरबर्ग की बहन रैंडी ने एयरलाइंस के एक्जिक्युटिव को पत्र लिखकर बताया कि वो फ्लाइट में अपने साथ बैठे पैसेंजर से काफी असहज महसूस कर रहीं थीं। वो पैसेंजर रैंडी और बाकी महिला पैसेंजर्स पर सेक्सुअली और भद्दे कमेंट्स कर रहा था। वो फर्स्टक्लास में बैठे यात्रियों पर भी बोले जा रहा था।

अभद्र टिप्पणियां कर रहा था व्यक्ति

अभद्र टिप्पणियां कर रहा था व्यक्ति

रैंडी ने आगे लिखा है कि आदमी अपने आपको छूने की बातें भी कर रहा था। उसने रैंडी से पूछा कि क्या वो अपने साथ यात्रा कर रहे सहकर्मी के बारे में सोचती हैं। उसने प्लेन में बाकी महिला पैसेंजर्स के शरीर पर भी अभद्र टिप्पणियां कीं।

फ्लाइट स्टाफ ने नहीं की मदद

फ्लाइट स्टाफ ने नहीं की मदद

रैंडी ने बताया कि उन्होंने उसकी शिकायत फ्लाइट अटेंडेंट से भी कि लेकिन उन्होंने मामले को काफी हल्के में लिया। अटेंडेंट ने उन्हें मामले को पर्सनल न लेने की सालह दी और कहा कि वो प्लेन के पिछले हिस्से में रैंडी को सीट दे देंगे। रैंडी ने लिखा है, 'मैं एक बार को तैयार भी हो गई लेकिन फिर मैंने सोचा कि आखिर मैं क्यों अपनी सीट छोड़ूं जब मेरा ही शोषण हो रहा है।'

एयरलाइंस ने शुरू की मामले की जांच

एयरलाइंस ने शुरू की मामले की जांच

एयरलाइंस ने इस मामले में जांच बैठा दी है। उन्होंने रैंडी से संपर्क किया और घटना की पूरी जानकारी ली। आरोपी व्यक्ति को भी कुछ समय तक यात्रा करने से रोक दिया गया है और अगर वो दोषी पाया जाता है तो उसपर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

भारत में खतरनाक है HIV+ महिलाओं की स्थिति, समाज में भी नहीं मिलती जगहभारत में खतरनाक है HIV+ महिलाओं की स्थिति, समाज में भी नहीं मिलती जगह

English summary
Facebook founder Mark Zuckerberg's sister Randi Zuckerberg was sexually harassed on flight by co-passenger while travelling to Mexico.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X