क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छंटनी की मार से कांपा अमेरिकी मीडिया, इन चैनलों में जमकर हुई कटौती, हजारों पत्रकार एक झटके में बेरोजगार

सीएनएन, वाशिंगटन पोस्ट और द वर्ज वेबसाइट और न्यूयॉर्क मैगजीन के मैनेजमेंट ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने सात फीसदी कर्मचारियों की छंटनी करेगा। वॉक्स मीडिया के 130 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

Google Oneindia News

US Media Sees Massive Job Cuts

Concept Image

इस समय लगभग हर चर्चित अमेरिकी मीडिया कठिन समय का सामना कर रहा है। CNN से लेकर द वाशिंगटन पोस्ट तक लगभग कई बड़े मीडिया संस्थान मंदी की समस्या से जूझ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक निकट भविष्य में मंदी को देखते हुए इन कंपनियों में जमकर छंटनी की जा रही है। वोक्स मीडिया, वोक्स और द वर्ज वेबसाइटों के साथ-साथ न्यूयॉर्क मैगजीन और इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के मालिक ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने 7 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर रहे हैं।

7 फीसदी कर्मचारियों को निकाला

इसके साथ ही CNN, एनबीसी, MSNBC, Buzzfeed और अन्य आउटलेट्स में भी कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। शुक्रवार को कर्मचारियों के लिए एक ज्ञापन में, वोक्स मीडिया के CEO जिम बैंकॉफ ने कहा, "खराब और चुनौतीपूर्ण आर्थिक वातावरण ने हमारे व्यवसाय और उद्योग को प्रभावित किया है। इस कारण हमने संस्थानों में हमारे कर्मचारियों की लगभग 7 फीसदी क्षमता को खत्म करने का मुश्किल निर्णय लिया है।" वॉक्स मीडिया के 1,900 कर्मचारियों में से लगभग 130 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है।

गर्भवती पत्रकार को भी निकाला

सबसे अधिक चर्चा मेगन मैककार्रोन के निकाले जाने की हो रही है। मेगन वोक्स मीडिया के स्वामित्व वाली एक फूड वेबसाइट में पिछले 9 सालों से काम कर रही थीं और कई पुरस्कार हासिल कर चुकी हैं। मेघन ने शुक्रवार को ट्वीट करके जानकारी दी कि वो 37 सप्ताह की गर्भवती हैं, इस दौरान उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। मैककार्रोन ने पोस्ट किया, "मैं और मेरे पति मां-पिता बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वास्तव में वह जिस अनिश्चितता का सामना कर रही हैं, उसे बयान नहीं कर सकती।"

वॉक्स के एक प्रवक्ता ने AFP को बताया कि वे विशिष्ट मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन कर्मचारियों को कुछ विशेष पैकेज की पेशकश की गई थी, जिसमें मातृ-पितृ अवकाश के लिए अतिरिक्त वेतन देने की पेशकश की गई थी।

मुश्किल हुई पत्रकारिया

जिन पत्रकारों को हाल के दिनों में नौकरी से निकाला गया है, उन्होंने नई नौकरी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन कई पत्रकारों ने नौकरी जाने पर अपने सहयोगियों के प्रति गुस्सा, निराशा व्यक्त करने के लिए ट्वीट किए हैं। प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा 2021 के एक अध्ययन के अनुसार, अमेरिका के न्यूजरूम में 2008 और 2020 के बीच 114,000 से 85,000 पत्रकारों की गिरावट देखी गई है। 12 सालों में लगभग 30 हजार पत्रकारों की गिरावट दिखाती है कि पत्रकारिता कितनी मुश्किल होती जा रही है।

एनबीसी में भी हुई छंटनी

राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने एएफपी को एक बयान में कहा, "पत्रकारिता लंबे समय से बेहद दबाव में है, और कई कंपनियों को लगता है कि यह कॉस्ट कटिंग करने का सबसे मुफिद वक्त है। लेकिन इससे पत्रकारों और पत्रकारिता दोनों को नुकसान पहुंचा रहा है।" बता दें कि इससे पहले मीडिया दिग्गज एनबीसी न्यूज और एमएसएनबीसी ने भी बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की थी। प्रभावित कर्मचारियों की संख्या लगभग 75 तक बताई जा रही है।

वाशिंगटन पोस्ट में भी हो सकती है छंटनी

वोक्स मीडिया की तरह वाशिंगटन पोस्ट में भी कर्मचारियों की छंटनी का अंदेशा जताया जा रहा है। इससे पहले कंपनी के सीईओ फ्रेड रयान ने पिछले महीने कहा था कि कई पदों में कटौती की जाएगी। इस छंटनी से करीब 2,500 पत्रकार प्रभावित हो सकते हैं। इससे पहले दो पुलित्जर अवार्ड जीत चुकी वाशिंगटन पोस्ट मैगजीन को भी दिसंबर में बंद कर दिया गया था।

BBC डॉक्‍यूमेंट्री: PM मोदी के बचाव में खुलकर सामने आए ऋषि सुनक, पाकिस्तानी मूल के सांसद को खूब सुनायाBBC डॉक्‍यूमेंट्री: PM मोदी के बचाव में खुलकर सामने आए ऋषि सुनक, पाकिस्तानी मूल के सांसद को खूब सुनाया

Recommended Video

Twitter और Meta के बाद Amazon में हो सकती है छंटनी, नई भर्ती पर लगी रोक | वनइंडिया हिंदी | *News

Comments
English summary
Layoffs 2023: US Media Sees Massive Job Cuts, include CNN to the Washington Post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X