क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जापान का दावा - उत्तर कोरिया की हालिया मिसाइलों से कोई ख़तरा नहीं

जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई हालिया मिसाइलों से अपनी सीमाओं को ख़तरा नहीं होने की बात कही.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

जापान ने उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई तीन मिसाइलों को अपने लिए किसी तरह का ख़तरा होने से इनकार किया है.

जापानी चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी योशिहिदे सुगा ने टोक्यो में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि ये मिसाइलें जापान के क्षेत्र और विशेष आर्थिक क्षेत्र में नहीं गिरी हैं और इससे जापान की सुरक्षा पर सीधा असर नहीं पड़ेगा.

जापानी न्यूज़ एजेंसी क्योदो ने जापान सरकार के सूत्र के हवाले लिखा है कि ये मिसाइलें उत्तर कोरियाई सेना की ड्रिल का हिस्सा प्रतीत होती हैं.

उड़ते ही हवा में उड़ी एक मिसाइल

अमरीका सेना ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की तीन बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों के मुताबिक, ये मिसाइलें उत्तर कोरियाई प्रांत गैंगवन से शनिवार को छह बजकर 49 मिनट (21:49 जीएमटी शुक्रवार) को लॉन्च की गई थीं जो 250 किलोमीटर तक हवा में उड़ीं.

उत्तर कोरिया
STR/AFP/GETTY IMAGES
उत्तर कोरिया

अमरीकी सेना ने शुरुआत में कहा था कि तीन में से दो मिसाइलें असफ़ल हो गई थीं. लेकिन इसके बाद अमरीकी सेना ने तीन में से एक मिसाइल के तुरंत धमाके में बदलने की बात कही.

वहीं, दो अन्य मिसाइलों के उत्तरी-पूर्वी दिशा में 250 किलोमीटर तक उड़ने की बात कही गई है.

एक अधिकारी ने बताया है कि इन मिसाइलों को 30 मिनट के अंतराल में लॉन्च किया गया था.

दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने कहा, "सेना उत्तर कोरिया की हर हरकत पर पैनी निगाह बनाए हुए है ताकि उत्तर कोरिया के भड़काऊ गतिविधियों से निपटा जा सके."

अमरीका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास से कनेक्शन

उत्तर कोरिया ने बीते महीने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल छोड़ने के बाद अमरीकी द्वीप गुआम पर हमला करने की धमकी दी थी.

उत्तर कोरिया
STR/AFP/GETTY IMAGES
उत्तर कोरिया

लेकिन अमरीकी सेना ने मिसाइल परिक्षण को अमरीका और गुआम के लिए किसी तरह का ख़तरा बताने से इनकार किया था.

अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यासों की प्रतिक्रिया के रूप में उत्तर कोरिया को अक्सर ही मिसाइल परिक्षण करते देखा जाता है.

इस समय अमरीका और दक्षिण कोरिया के बीच बीती 21 अगस्त से साझा सैन्य अभ्यास जारी है लेकिन ये सैन्य अभ्यास बंद कमरों में कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर पर अंजाम दिया जाता है.

उत्तर और दक्षिण कोरिया साल 1950 में शुरु हुए तीन सालों तक चलने वाले कोरिया युद्ध के बाद से हमेशा युद्ध की स्थिति में ही रहे हैं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Japan's claim - No threat from North Korea's recent missiles
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X