क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी अरब होते हुए तेल अवीव पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट, इजरायली एयरलाइन ने ठोंका मुकदमा

हाल ही में एयर इंडिया की नई दिल्‍ली से इजरायल के तेल अवीव तक के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट सर्विस शुरू हुई है। लेकिन लगता है कि इजरायल को एयर इंडिया को मिली यह सुविधा पसंद नहीं आ रही हैं। इजरायल की ईआई एयरलाइंस ने यहां के कोर्ट में अपील की और कहा है कि एयर इंडिया को ऐसा न करने दिया जाए।

Google Oneindia News

तेल अवीव। हाल ही में एयर इंडिया की नई दिल्‍ली से इजरायल के तेल अवीव तक के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट सर्विस शुरू हुई है। लेकिन लगता है कि इजरायल को एयर इंडिया को मिली यह सुविधा पसंद नहीं आ रही हैं। इजरायल की ईआई एयरलाइंस ने यहां के कोर्ट में अपील की और कहा है कि एयर इंडिया को ऐसा न करने दिया जाए। इजरायल की एयरलाइंस ने एयर इंडिया पर पक्षपात का आरोप लगाया है और कहा है कि वह इसी भेदभाव का शिकार हुई है। अगर कोर्ट ने इजरायल की एयरलाइंस के पक्ष में फैसला दिया तो फिर हो सकता है कि एयर इंडिया के यात्रियों को ज्‍यादा समय बिताते हुए तेल अवीव पहुंचना पड़े।

air-india-israel-india

ऐसे तो होगा इजरायल का नुकसान

इजरायल की ईआई एआई ने कोर्ट में जो अपील दायर की है उसमें उसने तर्क दिया है कि इस तरह से वह गलत प्रतिद्वंदिता का शिकार हो जाएगी क्‍योंकि सऊदी अरब के रास्‍ते होते हुए एयर इंडिया को कम तेल अवीव पहुंचने में कम समय लगेगा। आपको बता दें कि सऊदी अरब ने एयर इंडिया को इजरायल जाने के लिए अपने एयरस्‍पेस का प्रयोग करने की मंजूरी दे दी है। वहीं सऊदी अरब ने इजरायल के लिए अपना एयरस्‍पेस बंद रखने का फैसला नहीं बदला है। ईआईएआई को ऐसे में भारत आने के लिए लाल सागर और अरब सागर से होकर आना पड़ता है और उसे नौ घंटे का समय लगता है। इजरायल की एयरलाइंस ईरान और सऊदी अरब के एयरस्‍पेस का प्रयोग नहीं कर सकती हैं।

22 मार्च को रवाना हुई थी एयर इंडिया की फ्लाइट

इजरायली एयरलाइन ने इस मामले में सरकार, सिविल एविएशन, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू, ट्रांसपोर्ट मिनिस्‍टर और एयर इंडिया को नोटिस दिया है। एयरलाइंस के सीईओ गोनेन यूसिशिकिन ने कहा कि इजरायल अभी तक यह समझ नहीं पा रहा है कि सरकार की ओर से इतना नुकसान उसे क्‍यों पहुंचाया जा रहा है। आज भारत को मंजूरी दी गई है, कल को थाइलैंड को मिल जाएगी और फिर देखते-देखते पूर्व के सारे देशों को मंजूरी मिल जाएगी। इस फैसले से कंपनी के 6,000 कर्मियों पर बुरा असर पड़ेगा। एयर इंडिया और इजरायल के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट का ऐलान पिछले वर्ष जुलाई में उस समय हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर गए थे। 22 मार्च से तेल अवीव के लिए दिल्‍ली से एयर इंडिया की सीधी फ्लाइट की शुरुआत भी हो गई है। फिलहाल सात घंटे का समय लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट तेल अवीव पहुंचती है। इजरायल की सरकार ने इस शुरुआत को एतिहासिक शुरुआत बताया था।

Comments
English summary
Israel airlines does not like Air India taking direct route of Saudi Arabia to reach Tel Aviv and it has asked to put a stop on it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X