क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ष 2010 में भी हो चुकी है टीटीपी कमांडर मौलाना फजुल्‍लाह की मौत!

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद।इस्‍लामाबाद। शनिवार को पाकिस्‍तान की मिनिस्‍ट्री ऑफ डिफेंस के पेज पर तहरीक-ए-तालिबान के कमांडर मौलान फजुल्‍लाह की मौत से जुड़ी कई अपडेट्स हो रही थीं। पाक सेना की ओर से कहा गया है कि फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि करने से पहले वह इसकी जांच कर रही है क्‍योंकि वर्ष 2010 में भी ऐसी ही खबरें आई थीं।

 Maulana Fazlullah

तो क्‍या गलत है छह घंटे पहले की खबर

छह घंटे पहले यह खबर आई कि टीटीपी कमांडर मौलाना फजुल्‍लाह को पाकिस्‍तान एयरफोर्स के जेट्स ने अफगानिस्‍तान में मार गिराया है। अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान के बीच साझा होने वाली इस इंटेलीजेंस ने इस खबर में काफी अहम रोल अदा किया।

इसके बाद ही पाक को इस बारे में मालूम चल सका कि पेशावर आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड अफगानिस्‍तान में कहीं छिपा हुआ है। जैसे ही उसके मरने की खबरें आईं पाक में सेना के अधिकारी काफी खुश हुए क्‍योंकि उन्‍हें ऑपरेशन रूम में इसके बारे में जानकारी दी गई थी।

जो जानकारी फेसबुक पेज पर दी गई उसके मुताबिक एसएसजी को जल्‍द ही अफगानिस्‍तान भेजा जाएगा ताकि व‍ह उसकी डेड बॉडी का ला सकें। हालांकि अभी तक पाक की ओर से इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

हां, इस बात के बारे में जानकारी जरूर दी गई है की अफगानिस्‍तान में पाक सेना की ओर से एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है जिसमें उसमें आईएसएएफ का साथ मिल रहा है। अ‍भी तक सिर्फ एक पाक सैन्‍य अधिकारी की ओर से कहा गया है कि जल्‍द ही इस बारे में आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।

2010 में भी यही हुआ था

वर्ष 2010 में भी इसी तरह की एक खबर आई थी जिसमें फजुल्‍लाह की मौत के बारे में बातें हुई थीं। इस खबर के मुताबिक फजुल्‍लाह अपने छह साथियों के साथ अफगानिस्‍तान के नूरीस्‍तान प्रांत की बर्ग मताल जिले में मार दिया गया है। यह इलाका पाक से सटा हुआ है। इस खबर की पुष्टि मोहम्‍मद जमान मामोजाई की ओर से की गई थी। मोमाजाई अफगान बॉर्डर फोर्स के प्रमुख थे।

Comments
English summary
Is Tahrik-e-Taliban Chief Maulana Fazlullah really dead? Unconfirmed reports from Pakistan suggest that he was killed in an air strike late last night in Afghanistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X