क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये इराक़ी अभिनेत्री इकॉनोमिस्ट के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई क्यों कर रही है?

इराक़ की जानी-मानी अभिनेत्री और टॉक-शो की होस्ट तालेब ने एक साक्षात्कार में बताया कि उन्होंने ब्रिटेन में इसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई शुरू भी कर दी है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बेबीलोन इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेती इनास तलेब
Getty Images
बेबीलोन इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल में हिस्सा लेती इनास तलेब

इराक़ी अभिनेत्री इनास तालेब ने ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अख़बार द इकॉनोमिस्ट के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई करने का फ़ैसला किया है.

द इकॉनोमिस्ट ने हाल ही में एक लेख छापा था जो अरब दुनिया की महिलाओं के बारे में था. इस लेख में अरबी महिलाओं को वहां के पुरुषों की तुलना में 'मोटा' बताया गया था.

इस लेख के लिए इनसा तालेब की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. उन्होंने इस पर अपना विरोध दर्ज कराते हुए क़ानूनी कार्रवाई करने का रास्ता चुना है.

इराक़ की जानी-मानी अभिनेत्री और टॉक-शो की होस्ट इनास तालेब ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल बिना किसी संदर्भ के, उनकी अनुमति के बिना किया गया है. उन्होंने इसे अपनी निजता का उल्लंघन बताया है.

उनका दावा है कि उनकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ यानी फ़ोटोशॉप भी किया गया है.

इस संबंध में इकॉनोमिस्ट से उनका कमेंट लेने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है.

इस लेख का शीर्षक था- "Why Women Are Fatter Than Men in the Arab World" (अरब दुनिया में पुरुषों की तुलना में महिलाएं अधिक मोटी क्यों हैं).

यह लेख जुलाई के अंत में प्रकाशित हुआ था, जिसमें तालेब की तस्वीर को इस्तेमाल किया गया था. उनकी यह तस्वीर नौ महीने पुरानी, बेबीलोन इंटरनेशनल फेस्टिवल के वक़्त खींची गई थी.

इसमें यह तर्क दिया गया है कि ग़रीबी और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने देने के लिए लगाए गए सामाजिक प्रतिबंध उन कारणों में से हैं, जिनकी वजह से पुरुषों की तुलना में अरब महिलाएं अधिक वज़न वाली हैं.

लेख में एक वजह ये भी दी गई है कि ऐसा हो सकता है कि कुछ पुरुषों को महिलाओं के 'कर्व्स' अधिक आकर्षक लगते हों. लेख के अनुसार, "इराक़ी, आदर्श सुंदरता के रूप में पर्याप्त 'कर्व्स' वाली तालेब का उदाहरण देते हैं."

इनास तलेब
Getty Images
इनास तलेब

महिलाओं का अपमान

तालेब ने इस लेख को अरब महिलाओं का अपमान बताया है.

उन्होंने लिखा है, "यह अरब महिलाओं का अपमान है और ख़ासतौर पर इराक़ी महिलाओं का."

वह पूछती है कि आख़िर इकॉनोमिस्ट, अरब दुनिया की 'मोटी' महिलाओं में इतनी रुचि ले रहा है बजाय यूरोप और अमेरिका में रुचि लेने के.

जॉर्डन से अल-अरबिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "इस लेख की वजह से सोशल-मीडिया पर उन्हें बुली किया गया."

उन्होंने न्यू लाइन्स पत्रिका से कहा कि वह जैसी दिखती हैं, वह उससे खुश हैं.

उन्होंने पत्रिका से कहा कि उनके लिए यही सबसे अधिक मायने रखता है.

कौन हैं तालिब

42 साल की तालिब इराक़ की एक अभिनेत्री जिनके इंस्टाग्राम पर नब्बे लाख से अधिक फ़ॉलोअर्स हैं.

अल-अरबिया को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह इकॉनोमिस्ट का दुर्भाग्य है कि उन्होंने उन्हें नाराज़ किया.

उन्होंने कहा कि शायद उन्हें यह पता नहीं है कि मैं एक सेलेब्रिटी और एक पब्लिक फ़िगर हूं.

इकॉनोमिस्ट के लेख को सोशल मीडिया पर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इस लेख पर नस्लवादी, सेक्सिट और शर्मनाक होने का भी आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Iraqi actress taking legal action against The Economist?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X